जेसीआई एलुमनी व जेसीआई सृजन ने अपना घर फाउन्डेशन जामडोली में मनाया गणतंत्र दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जेसीआई एलुमनी और जेसीआई सृजन की ओर से "अपना घर फाउंडेशन जामडोली "में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस । इस अवसर पर झंडारोहण मुख्य अतिथि जस्टिस जेके रांका ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजय काला व ज्योति खण्डेलवाल थी। कार्यक्रम में 106 विमंदित महिलाओं एवम् 350 विमंदित बच्चो को भोजन एवं फल वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने 75 वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी एवं देश की स्वतंत्रता और प्रजातंत्र को महती उपलब्धि बताते हुए देश के लिए शहीद हुए लोगों का स्मरण किया गया।
साथ ही अथक - जेसी सृजन व अलुमणि क्लब की थीम - शासन विधि का होना चाहिये न कि व्यक्ति की विवेचना का। आरम्भ में जेसी डॉ विनीता पटौदिया , रणजीत हीरावत , संजय रावत एवं डॉ राजेश मेठी ने अतिथियों का स्वागत किया ! संस्थान के प्रमुख आशुतोष कौशिक ने सेवा कार्यों का ब्योरा दिया और पूरे प्रांगण का अतिथियों को मुआयना कराया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर