जन-जन में सद्भावना , हो ज्यूँ बहता नीर

० सुषमा भंडारी ० 
गणतन्त्र कहता सदा , न हो कोई गुलाम।
आजादी के वास्ते , अमर अनेकों नाम।।

पावन है अति पर्व ये, है अपना गणतन्त्र।
जन जन के ह्रदय बसा, ये ही इसका मंत्र।।

भाषा अपने देश में , कोस कोस पे भिन्न।
भाई चारा एकता, इक दूजे के अभिन्न।।

आंखों में रहता सदा , भारत माँ का रूप।
गंगधार छल छल करे, भाये उजली धूप।।

आजादी का पर्व है , लिए खुशी का ज्वार।
फाँसी पर चढ़ सूरमा , दे गये ये संसार।।

बर्ष 24 शुभ बहुत, आये घर पर राम।
हुई अयोध्या जगमगी, जय जय सीया राम।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन