‘‘सरस्वती पुत्र सम्मान’’ समारोह : हुआ 11 प्रतिष्ठित प्रतिभाओं का सम्मान

० योगेश भट्ट ०  
जयपुर। राजस्थान योग प्रतिष्ठान की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर ‘‘सरस्वती पुत्र सम्मान’’ एवं बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें आकाशदीप स्कूल एवं कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एल.सी. भारतीय, साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉ. कल्याण प्रसाद वर्मा, साहित्य सरोवर संस्था एवं राजस्थान आयुर्वेद विज्ञान परिषद के अध्यक्ष गोपीनाथ पारीक, दैनिक भास्कर ऐप के स्टेट हेड अमित शर्मा, मेहता गु्रप स्कूल एवं कॉलेज के डायरेक्टर राधेश्याम मेहता, सेवानिवृत वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, 
हरिशंकर पारीक, वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डाॅ. समीर शर्मा, मिमिक्री एवं हास्य कलाकार अशोक शर्मा, योगपीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु ढाकाराम को सरस्वती पुत्र सम्मान से सम्मानित किया है।
राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त ने संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
राजस्थान योग प्रतिष्ठान के सचिव पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। मां सरस्वती को संगीत व कला की जननी माना जाता है। इस दिन को ज्ञान की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। मिश्रा ने बताया कि संगीत या कला की शिक्षा शुरू करने से पहले उनकी पूजा की जाती है। इस अवसर पर सरस्वती पुत्रों को ‘‘सरस्वती पुत्र सम्मान’’ का प्रशस्ति पत्र, साफा देकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्ता, सचिव पं. सुरेश मिश्रा, उपाध्यक्ष/निदेशक डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम, संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेशिया, गोविन्द पारीक, पं. मुकेश भारद्वाज, सदस्य मुकेश मिश्रा, अविकुल शर्मा, अशोक शर्मा, राजू शर्मा, सहित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर लोगों ने पीले वस्त्र पहने और बसंत के गीत भी गाये ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन