सीएमए जयपुर चैप्टर को मिला "बैस्ट चैप्टर अवार्ड"

० आशा पटेल ० 
जयपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर को वर्ष 2022-23 के लिए उत्तर भारत क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ चैप्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चैप्टर की ओर से चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक, वाइस चेयरपरसन सीएमए पुर्णिमा गोयल एवं सैक्रेटरी सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल ने यह पुरस्कार एनआईआरसी, दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में प्राप्त किया।

चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि सीएमए स्टूडेन्ट, मेम्बर व प्रोफेशन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों के लिए जयपुर चैप्टर को बैस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।सैक्रेटरी सीएमए दीपक कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग, शिक्षण कक्षाएं, मोटीवेशनल सेमीनार, इन्डस्ट्री विजिट, कैम्पस प्लेसमेंट, 

सेमिनार आदि विविध गतिविधियों व साथ ही सदस्यों के तकनीकी ज्ञान में अभिवृद्धि और स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न वेबीनार व सेमीनार भी आयोजित किये गये ।एनआईआरसी के वाइस चेयरमैन व जयपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए राकेश यादव ने यह उपलब्धि हासिल करने का श्रेय प्रबंध कमेटी के सभी सदस्यों, स्टाफ और चैप्टर के सम्मानीय सदस्यों के अथक प्रयासों को दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन