ग्रामीणों से किये हुए वादें जल्द पूरा करें केजरीवाल : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -  पालम360 के प्रधान चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि पिछले दिनों हमारे आंदोलन के दौरान जब हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले तो उन्होंने दिल्ली सरकार से जुड़े सभी मुद्दों पर भी जल्द विधानसभा का सत्र बुलाकर पास करने की बात की थी दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसके बाद 2 सत्र हो चुके लेकिन हम से किये हुए वादे अभी तक विधानसभा से पारित नहीं किए गये हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि बजट के सत्र के दौरान हमारे सभी मुद्दों को विधानसभा से पारित करके दिल्ली सरकार उपराज्यपाल के पास जल्द से जल्द भेजें

 और साथ ही साथ सर्कल रेट की कम से कम पाँच करोड़ पर एकड़ के हिसाब से पास करके उपराज्यपाल के पास भेजिए और उपराज्यपाल जल्द से जल्द उसपर सहमति देकर दिल्ली देहात के लोगो को राहत देने का काम करें। चौ सोलंकी ने बताया कि हमारी प्रमुख माँगे रही है कि धारा 81 ,33, को समाप्त कर पुराने मुक़दमे सारे ख़ारिज किए जाये 20 सूत्री एवं 74/4 के तहत आवंटित भूमि एवं प्लॉट को मालिकाना हक़ देना, मोटेशन को खोलना,अल्टरनेटिव प्लॉट ग्रामीणों को जल्द दिये जाये ,

 सर्किल रेट बढ़ाकर 5 करोड़ प्रति एकड़ करना, इन सभी मुद्दों पर मुख्यमन्त्री ने आस्वासन दिया था कि हम जल्द विधानसभा का सत्र बुलाकर पास करके केंद्र सरकार को भेजेंगे लेकिन 4 महीने निकलने के बावजूद आजतक कोई करवायी नहीं कि हम मुख्यमन्त्री से अपील करते है कि वो इस बजट सत्र मैं ग्रामीणों से किए वादे पूरे करे अन्यथा इसका ख़ामियाज़ा उनको आनेवाले चुनाव मैं भुगतना पड़ेगा और अगर 

मुख्यमंत्री हमारी माँग मान लेते है विधानसभा से पारित कर देते है तो हम उनका धन्यवाद भी करेंगे अन्यथा वादाख़िलाफ़ी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी ग्रामीण आने वाले दिनों मैं उनके घर का घेराव भी करेंगे । इस दौरान मौजूद रहने वालो मैं चौ नरेश प्रधान लाडोसराय 96, चौ धारा सिंह प्रधान बवाना 52, चौ सुरेश शोकीन प्रधान नांगलोई 9,रोहतास प्रधान पिरागढ़ी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन