राहुल पहुंचे वाराणसी राजघाट स्थित साधना केंद्र में सर्व सेवा संघ परिसर

० आशा पटेल ० 
वाराणसी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बनारस में प्रवेश करते ही सर्व सेवा संघ के मुख्य द्वार पर रुकी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जय राम रमेश, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, समाजवादी चिंतक योगेंद्र यादव, मृत्युंजय राय, जागृति राही आदि सैकड़ो की संख्या में गांधी वादी लोग उपस्थित थे। इन सभी लोगों ने सर्व सेवा संघ के गिरे हुए भवन को देखा। जहां हमेशा चहल-पहल रहती थी, वहां बिरानी पसरी हुई थी। सभी सरकार की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाई से दुखी और क्षुब्द दिखे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बनारस के जन्सा कस्बे के पास मां सरस्वती लॉ कॉलेज में सर्व सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से भेंट की और अपना कष्ट सुनाया। प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष राम धीरज, सर्व सेवा संघ मंत्री अरविंद कुशवाहा, जागृति राही, ईश्वरचंद, संजीव सिंह, विद्याधर मास्टर, सीपी प्रजापति, राधेश्याम यादव, वल्लभ पांडे और निहाल गांधी उपस्थित रहे।

गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता राम धीरज ने राहुल गांधी को बताया कि सर्व सेवा संघ वाराणसी की स्थापना विनोबा भावे की प्रेरणा से हुई थी। राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू और लाल बहादुर शास्त्री के प्रयास से यह जमीन रेलवे से खरीदी गई थी। इस 13 एकड़ जमीन में 45 भवन बने हुए थे। पांच भवन जिसमें 4 राष्ट्रीय कला केंद्र ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और एक पोस्ट ऑफिस के भवन को छोड़कर बाकी सभी ऐतिहासिक इमारतों को भाजपा सरकार ने बुलडोज कर दिया है और वर्षों पुराना सर्व सेवा प्रकाशन की सभी पुस्तकों को खुले आसमान के नीचे सड़क पर फेंक दिया गया।

जिन भवनों में कभी विनोबा भावे, जय प्रकाश नारायण, अच्युत पटवर्धन, दादा धर्माधिकारी, शंकर राव देव, राधा कृष्ण बजाज, विमला ठकार, निर्मला देशपांडे, महात्मा गांधी के सचिव महादेव देसाई के पुत्र नारायण देसाई, धीरेंद्र मजूमदार ,मनमोहन चौधरी, आचार्य राममूर्ति आदि सैकड़ो की संख्या में गांधी विचारक और सर्वोदय कार्यकर्ता रहा करते थे। उन सभी भवनों को भाजपा सरकार ने गिरा दिया। दरअसल यह जगह नरेंद्र मोदी अपने मित्र अदानी को होटल के लिए देना चाहते हैं।

न्यायालय में मामला चल रहा है लेकिन सरकार न्यायालय और न्यायाधीशों पर भी दबाव बनाकर मामले को टाल रही है, सुनवाई नहीं हो रही है। जागृति राही ने गांधी विद्या संस्थान और गांधी स्मारक निधि के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सरकार की नजर गांधी स्मारक निधि को भी कब्जा करने की है।
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने समर्थन करते हुए कहा कि सरकार सेवाग्राम को भी अपने कब्जे में लेने की तैयारी में है।

राहुल गांधी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जो आपके मुकदमे चल रहे हैं, उसमें हम लीगल सहायता देंगे और हमारी सरकार बनेगी तो हम सर्व सेवा संघ परिसर का पुनर्निर्माण करायेंगे। साथ ही राहुल गांधी स्वयं खंडित किए गए राजघाट परिसर को देखने पहुंचे और कार्यकर्ताओं को ढाढस बंधाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन