पुस्तक ‘सत्य व अहिंसा अनुगामी-महात्मा गांधी’’का लोकार्पण

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में स्वच्छ नगर संस्था जयपुर द्वारा प्रकाशित ‘‘सत्य व अहिंसा अनुगामी-महात्मा गांधी’’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया। पुस्तक में पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी स्व.डाॅ.सत्यनारायण सिंह द्वारा महात्मा गांधी के बहुआयामी व्यक्तित्व के संबंध में लिखे गये लेखों का संकलन है। इन लेखों का संपादन वरिष्ठ लेखक व पत्रकार देवीसिंह नरूका द्वारा किया गया है।

पुस्तक में महात्मा गांधी का जीवन दर्शन, गांधी का राष्ट्रवाद, सत्य व अहिंसा, भारत छोड़ो आन्दोलन, गांधी की दांडी यात्रा, महात्मा गांधी व नारी सशक्तिकरण, गांधी की धार्मिकता, महात्मा गांधी और सरदार पटेल, महात्मा गांधी का हिन्दुत्व आदि विविध सारगर्भित लेख हैं। इस अवसर पर पार्थो सान्याल शिक्षाविद, डाॅ. परिक्षित सिंह, यू.एस.ए., प्रो. बी.एम.शर्मा कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष,

 एम.एस.कुमावत बीएसएफ एवं सी.बी.आई. के पूर्व प्रमुख, वी.पी.सिंह पूर्व आई.पी.एस., फारूक आफरिदी वरिष्ठ साहित्यकार, आशा पटेल संपादक-वाणिज्य सेतु, प्रदीप पांडे पूर्व चीफ टाउन प्लानर, श्रीमती निर्मला सिंह, डाॅ. रिपुन्जय सिंह सदस्य-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, डाॅ. पुनिता सिंह उपनिदेशक पर्यटन विभाग, डाॅ0 विभा चतुर्वेदी, सत्येन चतुर्वेदी, भरत कुदाल, राधेश्याम उपाध्याय, हेमन्त कुमार शर्मा, विजेन्द्र मिश्रा आदि साहित्यकार उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन