नीट-यूजी में अब तक के सबसे अधिक आवेदन 21 लाख पार

० आशा पटेल ० 
जयपुर -  देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की आवेदन प्रक्रिया पूरे जोरों पर जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही इस परीक्षा में अब तक के सर्वाधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। अब तक हुए आवेदनों के अनुसार 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।इस परीक्षा में होने वाले रजिस्ट्रेशन में यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 5 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।

गत वर्ष इस परीक्षा में 20 लाख 87 हजार 462 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 20 लाख, 38 हजार 596 ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 1 लाख 9 हजार एमबीबीएस, 26 हजार डेंटल के साथ युनानी, होम्योपैथ, वैटनरी, आयुर्वेद व नर्सिंग की मिलाकर करीब 2 लाख सीटों के लिए होगी। 2013 में 717127, 2014 में 579707, 2015 में 374386, 2016 में 802594, 2017 में 1138890, 2018 में 1326725, 2019 में 1519375, 2020 में 1597435, 2021 में 1614777, 2022 में 1872343, 2023 में 2087462 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस वर्ष रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 22.5 लाख तक पहुंच सकता है।

 मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 मार्च है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते परेशानी आ रही है। बीते 24 घंटे से रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थियों को काफी समस्याएं पेश आ रही हैं। उनके ईमेल पर ओटीपी वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है। स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर समस्या के समाधान के लिए कमेंट भी कर रहे हैं। स्टूडेंट्स की मांग है कि ऑनलाइन आवेदन की तिथियां 7 दिन और बढ़ाई जाए, क्योंकि कई समस्याएं आ रही है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेशन के कारण ओटीपी नहीं आ पा रहा है। मोबाइल नम्बर या पैन कार्ड से आधार नम्बर को लिंक करवाने में 7 से 10 दिन का समय लग रहा है, ऐसे में कम से कम इतने दिनों की तिथियां बढ़नी चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर