अर्ली एजुकेशन ग्रुप, डिब्बर ने दिल्ली में खोला प्री स्कूल

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : उत्तरी यूरोप का प्रमुख एजुकेशन ग्रुप, डिब्बर नई दिल्ली में अपने पहले प्री स्कूल की शुरुआत कर रहा है। डिब्बर को 10 देशों में 600 से अधिक प्री स्कूल्स और स्कूल्स की ख्याति प्राप्त है। अब, यह नई दिल्ली में अपने पहले प्री स्कूल की शुरुआत करने जा रहा है। बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में इसके लॉन्च को अपार सफलता मिली है, ऐसे में एक वर्ष से भी कम समय में यह भारत में सातवां डिब्बर सेंटर खोलने की उपलब्धि हासिल कर चुका है।
वर्ष 2024 के अंत इस ग्रुप की योजना समूचे भारत में 40 और सेंटर्स खोलने की है। यह प्री स्कूल ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली में स्थित है, जिसका उद्घाटन सुश्री मे-एलिन स्टेनर, एम्बेसेडर, नॉर्वे टू इंडिया; मार्विन डिसूजा, सीईओ, डिब्बर स्कूल्स, इंडिया; श्री पाल ओडेगार्ड, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, डिब्बर ग्लोबल; के करकमलों द्वारा किया गया।  डिब्बर 1 से लेकर 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए नॉर्डिक शिक्षाशास्त्र की पेशकश करता है, 

जो सोशल, इमोशनल, फिजिकल और कॉग्निटिव विकास पर केंद्रित होती हैं। डिब्बर का उद्देश्य एक बेहतर विश्व के सृजन के लिए आजीवन शिक्षार्थियों का विकास करना है और इसके महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में इसे अधिकांश लोगों तक पहुँचाना है। डिब्बर उत्तरी यूरोप की शिक्षण पद्धति का उपयोग करता है, जिसे नॉर्डिक-प्रेरित शिक्षाशास्त्र कहा जाता है। वे इसे भारत की स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप समायोजित करते हैं और इसे भारत की विविध विरासत के अनुरूप ढालते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों को एक सर्वांगीण शिक्षा मिले, जो उनकी संस्कृति के लिए प्रासंगिक हो और साथ ही उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी तैयार किया जा सके। 

डिब्बर ग्रुप की स्थापना वर्ष 2003 में दो शिक्षाविदों रैंडी और हंस जैकब सुंडबी द्वारा की गई थी। उन्होंने 'द डिब्बर चाइल्डहुड' टीएम विकसित किया। गहन शोध के बाद तैयार किया गया यह उन्नत शैक्षणिक फ्रेमवर्क बच्चों के कल्याण, विकास और उत्तम शिक्षण का समर्थन करता है। डिब्बर में यह माना जाता है कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय और मूल्यवान होता है, जिसे व्यक्तिगत रूप से तैयार किया गया शिक्षण अनुभव गहन लाभ पहुँचाता है। ग्रेटर कैलाश 1 में स्थित डिब्बर प्री स्कूल 7,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जो 100 से अधिक बच्चों को दाखिला देने की क्षमता से परिपूर्ण है।

 इस सेंटर में प्राकृतिक खुले स्थान, व्यापक बाहरी क्षेत्र, एक स्प्लैश पूल और बच्चों के लिए एक अनुभवात्मक रसोईघर जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जहाँ डिब्बर के कुशल शिक्षक उनमें निपुणता की भावना का संचार करते हैं। इस प्री स्कूल में डिब्बर के अद्वितीय शैक्षणिक 'लर्निंग फ्रेंड्स' कमरे भी हैं, जिनमें कला, नाटक, संगीत और आंदोलन और दूसरी भाषा सीखने जैसी एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज कराई जाती हैं। डिब्बर ग्रेटर कैलाश में, बच्चों का नामांकन पूरे दिन और आधे दिन दोनों ही कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता है। इसे इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह एक समग्र वातावरण प्रदान करे, जहाँ सीखना और बेहतर पालन-पोषण प्राथमिकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन