संदेश

बीएनआई अब टियर 3 एवं 4 शहरों के लघु उघोगों को सशक्त बनाने पर देगा जोर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : दुनिया के सबसे बड़े रेफरल मार्केटिंग संगठन, बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) ने भारत में पचास हजार सदस्यों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने के साथ ही बीएनआई ने भारत के टियर 3 एवं 4 शहरों में लघु उघोगों को सशक्त बनाने के लिए एक अभूतपूर्व पहल की भी घोषणा की है। बीएनआई के संस्थापक और चीफ विज़नरी ऑफिसर डॉ. इवान मिस्नर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की व उत्साहवर्धन के लिए भारत का दौरा भी किया। वैश्विक महामारी से उत्पन्न चुनौतियों एवं कठिनाइयों के बावजूद बीएनआई ने भारत में मजबूती से अपनी भूमिका निभाई व विकास की गति को जारी रखा । बीएनआई ने देश के 121 शहरों में स्थित 1080 चैप्टर्स में 50,830 सदस्यों के साथ अपनी मौजूदगी को मजबूती से स्थापित किया है । बीएनआई ने अपने मजबूत रेफरल आधारित नेटवर्क की ताक़त के दम पर 31,93,874 रेफरल्स किए जिससे बीते बारह महीनों में 30,516 करोड़ का बिजनेस वॉल्यूम दर्ज हुआ। बता दें कि बीएनआई में प्रभावशाली रुप से सीट का औसत मूल्य प्रतिवर्ष 65.54 लाख रुपये है। यह भी एक उपलब्धि है। इन महत्वपूर्ण पड़ावों को

एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - फैक्टऐप.इन का शुभारंभ दिल्ली में अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान द्वारा किया गया।  एबीपीयूए, अति प्रतिष्ठित, विभिन्न आईआईटी के पूर्व छात्रों एवं प्रख्यात शिक्षाविदों द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था है।   अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान ने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को विस्तार देने के लिए सामूहिक समन्वय के प्रतिरूप FACTAPP.IN  नामक तकनीकी मंच का निर्माण किया है, जो अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य परामर्श तथा समन्वय नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए समर्पित असाधारण मंच है।  एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात  अपनी तरह के अनूठे एवं अद्वितीय मंच के रूप में स्थापित, यह मंच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक परामर्श को सहजता, सुलभता एवं सुगमता से आदान-प्रदान करने में सक्षम है, जिसमें पीयर-टू-पीयर, सीनियर-टू-जूनियर, फैकल्टी-टू-स्टूडेंट, फैकल्टी-टू-पैरेंट तथा सामुदायिक सलाह भी सम्मिल्लित हैं। फैक्टऐप.इन ने की इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विषय के चुनाव की राह आसान  परामर्श और काउंसलिंग इकोसिस्टम के तत्काल ला

हज पर गए 600 हाजी बिना ख़ादिम उल उज्जाज के हुए परेशान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली स्टेट हज कमिटी की अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री के महिला होने के बावजूद, दिल्ली स्टेट हज कमेटी में महिला ख़ादिम उल हुज्जाज आवेदक के साथ भेदभावपूर्ण सुलूक करने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल इस बार केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज कमेटी ने केवल सरकारी कर्मचारियों को ही हाजियों की खिदमत में जाने वाले ख़ादिम उल हुज्जाज के लिए 12 लोगों के नाम हज कमेटी ऑफ़ इंडिया को भेजे थे  जिसमें सरकारी कर्मचारियों के अलावा स्वायत्तशासी (ऑटोंनोमस) सरकारी संस्थानों जिसमे दिल्ली स्टेट हज कमिटी व दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के कर्मचारियों के नाम भी सर्क्युलर के मुताबिक शामिल थे। जिसके अनुसार 12 में 3 कर्मचारियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया था। हर साल इसी प्रकार चयन होता रहा है, परंतु इस बार सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय हज कमेटी द्वारा योग्य क़रार देते हुए अन्य कर्मचारियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।  जिसमें 5 को चयनित व 1 को वेटिंग लिस्ट से लिया गया। जब दिल्ली स्टेट हज कमिटी ने ये देखा तो आनन फानन में 1 अन्य आवेदक मोहम्मद नईम अब्बास, (जिनका न

अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग के पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर । श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के सानिध्य में अग्रयुवा शक्ति द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग ACPL 2023 के पोस्टर का प्रथम विमोचन गणेश जी जयपुर के आराध्य गोविन्द देव जी के मंदिर में करने के पश्चात अग्रयुवा शक्ति के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। अग्रयुवा शक्ति जयपुर के अध्यक्ष रूप किशोर गोयल ने बताया कि सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रवासी प्रकोष्ठ के सयोंजक एंव ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजू अग्रवाल मंगोडीवाला द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया तत्पश्चात अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपल शरण गर्ग, चैयरमेन रीको सीताराम अग्रवाल, चैयरमेन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एंव राजस्थान हास्पिटल डा एस एस अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जयपुर जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता,  कार्यकारी अध्यक्ष FORTI डा अरुण अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल , राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या संगीता गर्ग, IG पुलिस अशोक गुप्ता, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ सुभाष गो

सयाजी ग्रुप ने उदयपुर में अपना पहला होटल‘एनराइज बाय सयाजी’ लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुर, राजस्थान, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के मशहूर ब्रांड, सयाजी होटल्स, ने उदयपुर में अपने पहले होटल के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। ‘एनराइज बाय सयाजी’ लक्जरी, आराम और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है जो उदयपुर की आतिथ्य परंपरा को पुनर्परिभाषित करेगा। ‘एनराइज बाय सयाजी’ के 50 सुसज्जित कमरे मेहमानों को अद्भुत नजारे, शानदार सूर्यास्त और शहर के शोरगुल से दूर राहत देते हैं। शांत परिवेश के बीच स्थित, ‘एनराइज बाय सयाजी’ में मेहमान अपने एहसासों को फिर से तरोताजा कर सकते हैं और अपने प्रवास को यादगार बना सकते हैं। ‘एनराइज बाय सयाजी’ के विशाल लॉन 25000 वर्गफीट और 45000 वर्गफीट में, और इसका शानदार बॉल-रूम 5000 वर्गफीट में फैला हुआ है, जो भव्य कार्यक्रमों और शादियों की मेजबानी के लिए बिल्कुल सही है। होटल में एक मल्टी-कुज़ीन रेस्तरां है जो मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की एक विस्तृत रेंज परोसने का वादा  करता है। स्थानीय स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय खानपान तक, ‘एनराइज बाय सयाजी’ का रेस्तरां हर तरह का ज़ायका पेश करता है जो हर मेहमा

राजकमल प्रकाशन ने ऑनलाइन बुक फेयर की पहल कर एक नया प्रयोग किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली.राजकमल प्रकाशन समूह 16 जून से 25 जून तक ऑनलाइन बुक फेयर का आयोजन करने जा रहा है। यह बुक फेयर राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर आयोजित होगा। इस दौरान राजकमल प्रकाशन समूह से प्रकाशित सभी पुस्तकों के साथ 350 से अधिक नए लेखकों की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। इस बुक फेयर में पुस्तकों की खरीदारी करने पर पाठकों को कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा। राजकमल प्रकाशन समूह ने ऑनलाइन बुक फेयर की पहल करके प्रकाशन जगत में एक नया प्रयोग किया है। अभी तक केवल हिंदी ही नहीं वरन् अंग्रेजी और अन्य किसी भी भाषा के प्रकाशकों ने पाठकों के लिए इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया। गौरतलब है कि यह राजकमल प्रकाशन समूह का दूसरा ऑनलाइन बुक फेयर है। इससे पहले पिछले वर्ष जनवरी माह में राजकमल प्रकाशन समूह ने इस पहल की शुरुआत की थी। पिछले ऑनलाइन बुक फेयर में 40 से अधिक देशों के पुस्तकप्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बार ऑनलाइन बुक फेयर में पिछले साल की तुलना में ज्यादा पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिसमें नई-पुरानी सभी पुस्तकें शामिल हैं। राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक फेयर के लिए

कॉन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्‍ट्रीज द्वारा फुटवियर उद्योग को आगे बढ़ाने की योजना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : कॉन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्‍ट्रीज ने 27 जुलाई को आयोजित होने वाले अपने 7वें इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर की भव्य योजनाओं की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। आईआईएफएफ का आयोजन 27 जुलाई 2023 को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में किया जाएगा। मशहूर वार्षिक बी2बी मेला प्रदर्शकों के लिए नए डिजाइन और उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ फुटवियर क्षेत्र के विभिन्न उद्योग कर्मियों और उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग और व्यापार के अवसरों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।  सीआईएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट वी नौशाद ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, भारतीय फुटवियर सेगमेंट पहले से ही तेज गति से विस्तार कर रहा है, इस तरह के उद्योग आयोजन इसके विकास को अगले स्तर तक लेकर जाएंगे। साल-दर-साल हमने देखा है कि आईआईएफएफ काफी बड़ा होता जा रहा है, न केवल संख्या के मामले में, बल्कि मूल विचारों को पैदा करने और व्यावहारिक समाधान पेश करने के लिए एक प्रभावशाली नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में यह मूल्यों को सामने लेकर आता है।  हमें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष क