संदेश

Delhi गढ़वाल हितैषिणी सभा के 100 साल : उत्तखणडी कला संस्कृति का होगा प्र...

चित्र

आचार्य वृंद का अभिनंदन समारोह ढ़ाई सौ से अधिक आचार्य,शास्त्रियों एवं धर्मध्वज वाहकों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राखी गौतम द्वारा आचार्य वंदनम कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह एवं स्रेहभोज विजयवर्गीय मांगलिक भवन, बसंत विहार में आयोजित किया गया, जिसमें शहर सहित आस-पास ग्रामीण परिवेश के विभिन्न धार्मिक मन्दिरों के पंडितों, शास्त्रियों एवं साधु-संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री गणेश की मंगल आरती से किया और जनकल्याणार्थ सुख-सृमद्वि की कामना की गई, इस दौरान मुख्य अतिथियों के रुप में पुष्टिमार्गीय महाराज विनय बाबा, शास्त्री सत्यनारायण शर्मा (कथावाचक) पं. भुवनेश शास्त्री (श्यामजी) (कथावाचक),महंत जगदीशानंद महाराज महंत धोकडे वाले हनुमानजी, पंडित कौशल किशोर दाधीच (कथावाचक),महंत लक्ष्मणदास महाराज रामधाम उपस्थित रहे। जहां आगंतुक शास्त्रियों एवं आचार्यो को गौतम ने पुष्प हार पहना, साफा धारण करवा व दुप्पटा पहना,श्रीफल भेंट कर प्रणाम करते हुए आचार्यो का आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजक राखी गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान की रचना में मनुष्य जीवन की कोटी उत

मेरा पहला वोट" संदेश के साथ मैराथन में दौड़े हजारों लोग

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से मिले देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के संकल्प के साथ बगरू विधानसभा क्षेत्र में हुई मैराथन दौड़े हजारों युवाओं ने "मेरा पहला वोट" का संदेश दिया। जगतपुरा स्थित बोम्बे हॉस्पिटल से रवाना हुई मैराथन को यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन के आयोजक अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर आलोरिया ने बताया कि मैराथन में हजारों लोग स्लोगन लिखी टीशर्ट पहनकर दौडे। मैराथन बोम्बे हॉस्पिटल से रवाना होकर अक्षरधाम मंदिर होते हुए करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस बोम्बे हॉस्पिटल पहुंची। मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले चौधरी हरिंदर सिंह मुंडिया को 5100, द्वितीय स्थान पर आने वाले हेमंत वैष्णव को 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान पर आने वाले मुकेश राठौर को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया।  वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाली पूजा कुमारी को 5100, द्वितीय स्थान पर आने वाली नेहा कुमारी को 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान पर आने वाली ज्योति कंवर को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया। इसके

प्रेस क्लब आफ इंडिया चुनावों में गौतम लाहिरी पैनल की अभूतपूर्व विजय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स ने प्रेस क्लब आफ इंडिया चुनावों में गौतम लाहिरी, मनोरंजन भारती, नीरज ठाकुर, महताब आलम, मोहित दूबे पैनल की शानदार जीत पर पूरे पैनल को जीत की बधाई दी है।  वत्स ने कहा कि गौतम लाहिरी अध्यक्ष, मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष, नीरज ठाकुर सचिव, महताब आलम संयुक्त सचिव और मोहित दूबे कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अतिरिक्त 16 सदस्य मैनेजिंग कमेटी के लिए चुने गये। वत्स ने कहा कि लाहिरी पैनल की अभूतपूर्व विजय से नया पैनल प्रेस क्लब को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।

पांडेपुर चौराहे से चौकाघाट पहुंची विरासत बचाओ न्याय यात्रा

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। सर्व सेवा संघ द्वारा आयोजित विरासत बचाओ न्याय यात्रा पांडेपुर मुंशी प्रेमचंद चौराहा से शुरू होकर हुकूलगंज, नई बस्ती, बड़ी मस्जिद होते हुए चौकाघाट चौराहे पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हों गई। सभा को ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, मनीष शर्मा, विनोद जायसवाल, अरविंद अंजुम, सुशीला आदिवासी आदि लोगों ने संबोधित किया। आज की यात्रा का संचालन और संयोजन सतना मध्य प्रदेश से आए संत किसान नेता ईश्वर चंद्र और मनीष शर्मा ने किया। यात्रा में सिस्टर फ्लोरीन, अरविंद अंजुम, जुबेर अहमद, अरविंद सिंह कुशवाहा, नंदलाल, रामनरेश, अर्जुन सिंह, सुजीत गौरव, रंजीत, सुरेंद्र भाई, अजय पाल, विजय प्रकाश, अशोक पटेल, प्रीति यादव, पूजा, आशा विनोद जायसवाल आदि शामिल थे। इस विरासत बचाओ न्याय यात्रा में बड़े ही जोशीले नारे लग रहे थे,  जिन्हे सुन कर राहगीर भी एक बार रुक कर यात्रा को अपना समर्थन देते हुए देखे गए। इस यात्रा मे नारे लग रहे थे अडानी अंबानी राज नहीं चलेगा, भाजपा की मनमानी नहीं चलेगी, बुलडोजर राज नहीं चलेगा, माफिया राज नहीं चलेगा, भाजपा हटाओ भारत बचाओ, भारत को बचाना है भाजपा को हटाना है, काशी के गरीब

37वाँ महान गुरमत समागम "बोले सो निहाल के जयकारों के साथ समाप्ति "

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गुरूद्वारा श्री गुरु नानक सिख सभा हीदा की मोरी जयपुर में 37वें महान गुरमत सहागम के तीसरे दिन भाई सुरेन्द्र सिंह, हजुरी रागी, श्री दरबार साहेब, अमृतसर द्वारा आसा दी वार के पाठ किया और साथ-साथ “माधो सतसंगत सरण तुम्हारी" एवं "अमृत की सार सोई जाने", "गुर रामदास जयो जय” शब्द गाकर संगत को निहाल किया । इसके बाद भाई किशोरजीत सिंह, हजुरी रागी जत्था, गुरूद्वारा हीदा की मोरी ने कीर्तन किया। उपरान्त भाई चरणजीत सिंह हीरा ने " तूं तूं करता तू हुआ, मुझमें रहा न हूं”, “सदा रंगीला लाल प्यारा, एहो महिंजा आसरा," "मेरे लाल जीओ तेरा अंत न जाना, तूं जल थल महियल भरपूर लीना, तूं आपे सर्ब समाना' शब्द गाये । इनके बाद सिंह साहिब भाई राजदीप सिंह, ग्रन्थी हजुरी रागी दरबार साहेब अपने कथा विचार से गुरू की बाणी के बारे में बताया इनके बाद भाई अमनदीप सिंह, हजुरी रागी, दरबार साहेब ने "तू सतगुर चहु जुग आपि आपे पर मेसरू", "मिट बोलड़ा जी हरि सजणु सुआमि मेरा" एवं " नैण महिंजे तरसदे कदि पस दीदारू” शब्द गाकर संगत को निहाल किया। भाई जसविन्दर

करम पूजा को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा देने की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  * करम पर्व मुख्यता झारखण्ड, छत्तीसगढ, ओडिशा और बिहार के जनजातीय समुदायों का बहुत बड़ा पर्व है * करम पूजा महोत्सव को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा मिलना चाहिए  नई दिल्ली, करम महोत्सव -2023 के आयोजन मशाल सोशल वेल्फेयर सोसाईटी (रजि) संगठन के संरक्षक  युवराज बोध एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन बड़ाईक के नेतृत्व में एन डी एम सी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में हुआ। करम पूजा महोत्सव को जनजातीय मंत्रालय एवं ट्राईफेड के सौजन्य से आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ( जनजातीय कार्य मंत्री, भारत सरकार) मंत्रालय के विशेष कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण शामिल नही हो सके लेकिन उन्होंने अपना शुभ संदेश वीडियो द्वारा भेजा जिसमें उन्होंने करम महोत्सव महापर्व की सभी को शुभकामनाएं दी और इस तरह के आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली हर त्योहार को आगे भी हर संभव सहायता देने के लिए बोला। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक युवराज बोध ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोक-सभा सांसद जुएल ओराम के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मशाल सोशल वेल्फेयर सोसाईटी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र