संदेश

ईज़मायट्रिप की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल : फ्लाइट, होटल पर मिलेगी विशेष छूट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लैटफॉर्म्स में से एक, EaseMyTrip.com ने गोल्डन भारत ट्रैवल सेल की पेशकश की है। यह यात्रियों के लिए एक असाधारण अवसर है जिसका लाभ उठाकर वे बेमिसाल दामों पर दुनिया की यात्रा कर सकते हैं। सीमित समय के लिए लागू यह सेल 19 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक चलेगी जिसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स, होटलों, बसों, कैब्स, क्रूजों, और हॉलिडे पैकेजेज पर जबर्दस्त रियायत मिलेगी। गोल्डन भारत ट्रैवल सेल के दौरान यात्री तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स के साथ दुनिया की भव्यता के आनंदपूर्ण जश्‍न में शामिल हो सकते हैं। इस सेल के अंतर्गत डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग्स पर 2,023 रुपये की और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 7,500 रूपये की छूट उपलब्ध है। इसके अलावा होटल की बुकिंग पर 10,000 रूपये, बस की बुकिंग पर 500 रुपये, और कैब की बुकिंग पर 2,000 रुपये तक की शानदार बचत का लाभ होगा।  व्यापक हॉलिडे एक्सपीरियंस के इच्छुक यात्री महज 10,199 रुपये से आरम्भ होने वाले डोमेस्टिक पैकेजेज, 11,990 रुपये से आरम्भ होने वाले इंटरनेशनल पैकेजेज और 52,990 रुपये से आरम्भ होने वाले

अजनाएक्‍सआर एसई और अजनाएक्‍सआर प्रो का अनावरण कर इमर्सिव टेक्‍नोलॉजी में क्रांति की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम - भारत में एक्‍सआर टेक्‍नोलॉजी के परिदृश्‍य में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिल रहा है और इस क्रांति में सबसे आगे अजनालेंस है। अजनालेंस एक्‍सआर टेक्‍नोलॉजी की पहल करने वाली अकेली कंपनी है, जिसके पास भारत के ही और उद्योग के सबसे अत्‍याधुनिक मिक्‍स्‍ड रियलिटी हेडसेट्स- अजनाएक्‍सआर एसई और अजनाएक्‍सआर प्रो हैं।  इन्‍हें इमर्सिव लर्निंग एवं कौशल विकास को सभी की पहुँच में लाने और भारत को एक्‍सआर में दुनिया का अग्रणी बनाने के लिये डिजाइन किया गया है। गुरुग्राम की अजना डेवलपर्स यह अत्‍याधुनिक उपकरण एक्‍सआर के कार्यक्षेत्र में भारत की असीम क्षमता को बाहर लाने से पहले इमर्सिव लर्निंग को अधिक सुलभ बना चुके हैं। एक्‍सआर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सॉल्‍यूशंस, दोनों की व्‍यापक पेशकश के साथ, एक्‍सआर टेक्‍नोलॉजी में पहल कर रही भारत की एकमात्र कंपनी के तौर पर अजनालेंस राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक्‍सआर के परिदृश्‍य को नया आकार देने के लिये समर्पित है। यह सिर्फ टेक्‍नोलॉजी में उन्‍नति का मिशन नहीं है, बल्कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को सशक्‍त करने, स्‍थायित्‍व को बढ़ावा देने

उत्तखणडी कला संस्कृति ओर साहित्य का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जायेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल हितेषिणी सभा रजि नई दिल्ली के 100 साल के अवसर पर गढ़वाल भवन दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तखणडी कला संस्कृति ओर साहित्य का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जायेगा । जिसमें समूचे उत्तराखंड का दमखम भी देखने को मिलेगा । उन्होंने बताया कि आगामी महीने 29 अक्टूबर को गढ़वाल भवन नई दिल्ली में उत्तराखंडी पारम्परिक परिधान एवं आभूषण प्रतियोगिता । उत्तराखंडी ब्यजन प्रतियोगिता । सांस्कृतिक कार्यक्रम। सभा के 100 वर्ष पर बनी डॉक्यूमेंट्री का विमोचन। वरिष्ठ नागरिक एवं सौभाग्यवती सम्मान का आयोजन किया जाएगा । 1नवम्वर से 24 नवम्वर तक उत्तराखंडी फिल्म महोत्सव । 25 नवंबर ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में गढ़वाल हितेषिणी सभा के 100 वर्ष की यात्रा पर बृत चित्र का प्रस्तुतिकरण । सभा द्वारा प्रकाशित स्मारिका इमओचन । मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान । उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम । उत्तराखंड के धरातल पर कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्थाओं का सम्मान। उत्तराखंड के बिभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाली बिभूतियो क

मोदी सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक के नाम चुनावी जुमला

चित्र
०  विनोद तकियावाला  ०  नयी दिल्ली -  संसद द्वारा"नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक,2023 पारित कर दिया गया है। यह उपलब्धि छोटी नही है, बल्कि भारतीय राजनीति के इतिहास का स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।यह विशेष उपलब्धि हमें17वी लोकसभा के13 वाँ 5 दिवसीय विशेष सत्र में देश को मिला है।जैसा कि आप को मालूम है कि मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल में यह विशेष सत्र बुलाया गया था।संसद के इस विशेष सत्र को लेकर पूर्व में कांग्रेस समेत विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों द्वारा शक व शंका जताई जा रही थी कि सरकार की क्या मजुबरी है, जो संसद का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। वह भी तब जब कुछ दिन पुर्व ही मानसुन सत्र का सत्रावसान हुआ हो। कांग्रेस की नेत्री सोनिया गाँधी अपने पत्र में चिन्ता जाहिर की गई।हालाकि सरकार द्वारा श्री मति सोनिया गाँधी के पत्र जबाव दिया गया।संसद के इस विशेष सत्र के पहले दिन पुराने रांसद भवन(जिसे अब संविधान सदन के नाम जानाजायेगा)आजादी के 75 वें पर सतापक्ष व विपक्ष द्वारा चर्चा की गई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नेहरू काल से डाo मनमोहन सिंह के कार्यकाल की चर्

कला को जितना समय देंगे, उतना निखरेंगे

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: ‘जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर में प्रसिद्ध शिल्पकार और चित्रकार हिम्मत शाह का शो 'अंडर दी मास्क' कला प्रेमियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां प्रदर्शित पेंटिंग्स और स्कल्पचर्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कला प्रेमियों का बड़ा समूह यहां शो देखने पहुंचा। इनमें ज्वैलर्स, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट शामिल रहे जो कंटेम्पररी आर्ट में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने हिम्मत के हुनर को देखने के साथ ही स्कल्पचर्स और पेंटिंग्स में छिपे रहस्यों को अपने नजरिए से जाना। विजिटर्स का कहना है कि हिम्मत की कला बेशकीमती है जितना समय आप इसे देखने में देंगे उतने ही गहराई से इसे समझ और जान पाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर में सभी सुविधाओं से युक्त जेसीसीए गैलरी होना गर्व की बात है, यहां का माहौल कलाकारों के अनुरूप है व उनकी जरूरतों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। जेसीसीए की डायरेक्टर मोनिका शारदा ने कहा कि किसी भी कला में रुचि रखना खुद पर इंवेस्टमेंट करने जैसा है,  कला हमारे व्यक्तित्व और नज़रिए का विकास करती है, इसे जितना समय देंगे उतना निखरेंगे।गौरतलब है कि 1 ज

जयपुर की अर्शिना सुंबुल ने मिस ग्राण्ड इंडिया का खिताब जीता

चित्र
0 संवाददाता द्वारा ०  जयपुर , जयपुर से अर्शिना सुंबुल ने मिस ग्राण्ड इंडिया का खिताब जीता। 18 प्रतियोगियों के बीच जीत हासिल कर उन्होंने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर लिया। सोफिया सिंह को मिस टूरिज़्म इंडिया का खिताब मिला, वहीं असम से राजश्री दोवाराह रनर-अप रहीं। विजेताओं की घोषणा नेशनल डायरेक्टर निखिल आनंद के द्वारा की गई। ग्लैमानंद सुपर मॉडल इंडिया 2023 के ग्राण्ड फिनाले का आयोजन जयपुर में किया गया। मिस ग्राण्ड इंडिया और मिस टूरिज़्म इंडिया के खिताब के लिए 18 प्रतियोगियों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया भारत की तीन बड़ी राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिताओं में से एक है, जिनका आयोजन हर साल किया जाता है।र्सुंबुल जयपुर से 25 वर्षीय मॉडल हैं जिन्होंने मिस ग्राण्ड इंडिया का खिताब जीता है। अब वे मिस ग्राण्ड इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस ग्राण्ड इंटरनेशनल दुनिया की तीन सबसे लोकप्रय सौन्दर्य प्रतियोगिताओं में से एक है। मौजूदा मिस ग्राण्ड इंडिया प्राची नागपाल ने उन्हें क्राउन पहनाया। अर्शिना सुंबुल 3 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच वियतनाम में होने वाले

राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है- राखी गौतम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा । जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित रैली व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम ने राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है की ताल ठोकते हुए कहा कि राजस्थान के कार्यकर्ताओ में आज भी उतना ही जोश और जुनून है।  गौतम ने कहा की में शीर्ष नेतृत्व को इस बात का विश्वास दिलाती हूं कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं लेकर घर-घर, ढाणी-ढाणी, शहर- शहर जाएंगे,हमारी सरकार वापस से रिपीट करेंगे। इस दोरान गौतम की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आगामी चुनावो के लेकर विशेष चर्चा हुई I