संदेश

कांग्रेस ने बदला राहुल गांधी की यात्रा का नाम : Bharat Jodo Nyay Yatra {...

चित्र

सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख सम्मान समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सावित्री बाई फुले की जयंती पर राजस्थान एकल नारी एवं महिला मंच द्वारा सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख सम्मान समारोह साइंस पार्क में हेमलता कंसोटिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सावित्री बाई फुले की जीवनी पर आधारित फिल्म दिखाई गई। सयोंजक हेमलता कंसोटिया, सुनीता वर्मा, मंजू लता, निशात हुसैन, अनिल गोस्वामी, बसन्त हरियाणा, एडवोकेट सुनील मेघवाल, रश्मि जुलेखां, मोहनलाल पारीख,  पवन देव सहित सभी वक्ताओं ने प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले द्वारा महिला शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह, बाल विवाह, छुआछूत तथा समाज सुधार के लिए अविस्मरणीय योगदान को याद किया गया। साथ ही सावित्री बाई फुले की सहयोगी प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका के योगदान को भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली वंचित समाज की महिलाओं को 'सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख आवर्ड' व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश प्रजापत व बबीता मेघवाल ने किया। कार्यकम में मुकेश, राकेश मेघवाल, शबाना, शबनम, उर्मिला, असनिया सहित सावित्री बाई फुल

आस्था और भक्ति से सराबोर श्री कृष्ण बलराम ने किया जयपुर भ्रमण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- जनमानस को आशीर्वाद और भक्ति रस का आनंद देने के लिए श्री कृष्ण बलराम जयपुर के भ्रमण पर निकले| हर वर्ष की तरह इस वर्ष के आरम्भ में हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने गुलाबी नगरी में श्री कृष्ण बलराम की शोभा यात्रा का आयोजन किया| भक्तों ने अपने घरो से, दुकानों से भगवान् का दर्शन किया और उनका आशीर्वाद लिया| इस शोभायात्रा के लिए भक्त बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे थे | भगवान् के रथ को रंग बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजाया गया| श्री कृष्ण बलराम के विग्रह मंदिर से प्रस्थान करके सिटी पैलेस के पास ब्रज निधि मंदिर पहुंचे और शोभा यात्रा का शुभारम्भ हुआ | शोभायात्रा के लिये भगवान का विशेष रथ तैयार किया गया जिसको सुदर्शन चक्र और मयूर आकृति से सजाया गया था | ब्रज निधि मंदिर मे धार्मिक अनुष्ठानो के बाद जैसे ही यात्रा आरम्भ हुई तो वहाँ का पूरा माहौल आस्था और भक्ति से सराबोर हो गया   शोभा यात्रा फिर वहाँ से त्रिपोलिया गेट , छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाज़ार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाज़ार, त्रिपोलिया गेट होते हुए वापस ब्रज निधि मंदिर पहुंची उसके पश्चात ठाकुर जी की महा

Delhi Driving School : दिल्ली सरकार का अपना ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल होग...

चित्र

क्ले क्राफ्ट इंडिया ने सामरिक साझेदारियों से अपने रीटेल फुटप्रिन्ट को सशक्त बनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : देश में सेरेमिक टेबलवेयर प्रोडक्ट्स के जाने-माने निर्माता क्ले क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्रमुख ब्राण्ड्स जैसे होम सेंटर, मिंत्रा, डीमार्ट, नयका, आजियो आदि के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कुल टर्नओवर में मॉडर्न रीटेल के तकरीबन 15 फीसदी और ऑनलाईन रीटेल के 8 फीसदी योगदान के साथ ये साझेदारियां क्ले क्राफ्ट के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, जो ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने और इसे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बनाने में योगदान देंगी। कंपनी का मुख्यालय राजस्थान के जयपुर में है, इसने सेरेमिक टेबलवेयर मार्केट में इनोवेशन, गुणवत्ता और किफ़ायती प्रोडक्ट्स के चलते खूब प्रतिष्ठा हासिल की है। आज देश और दुनिया भर में इसकी सशक्त मौजूदगी है। 1994 से क्ले क्राफ्ट उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार उच्च गुणवत्ता के सेरेमिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा रही है। होम सेंटर, डीमार्ट एवं अन्य ब्राण्ड्स के साथ रीटेल साझेदारी क्ले क्राफ्ट की पहुंच बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे कंपनी के प्रीमियम सेरेमिक टेबल वेयर प्रोडक्ट और अधिक उपभेक्ताओं तक सुलभ हो सकेंगे।  आधुनिक एवं ऑनलाईन रीटे

जैन महिलाओं का JITO लेडीज प्रीमियर लीग 2024 का अनावरण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) लेडीज विंग ने JITO ईस्ट जोन और कोलकाता लेडीज विंग द्वारा आयोजित JITO लेडीज प्रीमियर लीग 2024 के भव्य प्रदर्शन की घोषणा की, इसका आयोजन JITO स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के तहत 4 और 5 जनवरी को NKDA क्रिकेट स्टेडियम राजरहाट, कोलकाता में होगा। सशक्तिकरण की धड़कन, जीतो लेडीज विंग ने खेल के माध्यम से जैन महिलाओं की अदम्य शक्ति को प्रदर्शित करने की यात्रा शुरू की है। यह टूर्नामेंट, जिसे जीतो लेडीज़ प्रीमियर लीग नाम दिया गया है, जो कि न केवल क्रिकेट प्रतिभा की प्रदर्शनी का वादा करता है बल्कि आकांक्षाओं, दृढ़ संकल्प और सौहार्द के अभिसरण के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। यह प्रीमियर लीग सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है; यह विविधता, समानता और सामूहिक विकास के धागों से बुनी गई एक जीवंत टेपेस्ट्री है। 9 जोनों का प्रतिनिधित्व करने वाली 9 टीमों के साथ, लीग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों चाहे वे घर, कार्यालय या रसोई से हों, यह 108 खिलाड़ियों को एक साथ लाती है। यह आज की महिला का उत्सव है, जो अपनी भूमिकाओं को चतुराई से निभाती है, और लीग के खेल क

रिफ के दसवें संस्करण की फिल्मों की अंतिम सूची जारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी तक द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा। 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की अंतिम सूची जारी की गई, जहां 25 फिल्मों को रिफ पैनोरमा में चुना गया है, जिसमें 13 फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में और नॉन -फीचर फिल्म श्रेणी में 12 फिल्मों का चयन किया गया है । राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में इस वर्ष कुल 65 फिल्मों का आधिकारिक तौर पर रिफ पेनोरमा (फीचर एवं नॉन- फीचर) की कॉम्पिटिशन श्रेणी मे चुना गया है । रिफ 2024 की तीसरी सूची में 13 फ़ीचर फिल्में शामिल है जिसमे डॉ. प्रभाकर जैनी द्वारा निर्देशित तेलुगु फ़ीचर फ़िल्म "प्रजाकवि कालोजी", राघव पिलुटला द्वारा निर्देशित हिंदी एवं इंग्लिश फ़ीचर फ़िल्म "मन बहका", उषा देशपांडे द्वारा निर्देशित फीचर डाक्यूमेंट्री फिल्म "डिस्कवरिंग देविका" चन्डू मोंडेति निर्देश