संदेश

राज पुलिस हैकाथॉन 1.0 : डीजीपी ने किया लोगो जारी : साइबर वॉलिंटियर वेब पोर्टल भी लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । महानिदेशक पुलिस श्यू आर साहू ने पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस हैकाथॉन 1.0 के लोगो व राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम अवेयरनेस मिशन को लांच किया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस साइबर वॉलिंटियर पोर्टल को लॉन्च किया गया। साथ ही तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों से साइबर सिक्योरिटी के संबंध में एमओयू भी सम्पादित किए गए। कर्टेन रेजर को संबोधित करते हुए डीजीपी साहू ने बढ़ते साइबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए आमजन में साइबर सुरक्षा के प्रति विशेष जनचेतना जागृत करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही साइबर अपराधों की रोकथाम की जा सकती है। राजस्थान पुलिस द्वारा आगामी 17 एवं 18 जनवरी को स्थानीय राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित की जाने वाली हैकाथॉन में आमजन की भागीदारी को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामान्य अपराधों के अनुसंधान में भी साइबर की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है कर्टेन रेजर के दौरान एमएनआईटी, वी के लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय, पोद्दार कॉलेज, विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय तथा ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी समूह के सा

10 जनवरी को कैट अयोध्या भेजेंगा 2100 पीपे खाद्य तेल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बनने वाले भक्तों और दर्शनार्थियों हेतु 2 माह तक चलने वाले राम रसोई अन्न क्षेत्रों के संचालन हेतु राम मंदिर ट्रस्ट के आदेश पर धर्म यात्रा महासंघ और विहिप के तत्वावधान में अयोध्या भेजे जा रहे 2100 पीपे खाद्य तेल की भेंट को 10 जनवरी को राज्यपाल कलराज मिश्र हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी,  धर्मयात्रा महासंघ के संरक्षक सुरेश पाटोदिया, महामंत्री शंकर झालानी एवं अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर आमंत्रित किया,  सुरेश पाटोदिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु श्रीराम की असीम अनुकम्पा से छोटी काशी जयपुर के धर्मानुरागी भक्तों को भव्य राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भोजन प्रसादी सेवा में योगदान प्रदान करने और राम-काज में निम्मित बनने का अनुपम अवसर प्राप्त हुआ है, इसके लिए धर्मयात्रा महासंघ व समस्त धर्मानुरागी भक्त राम मंदिर ट्रस्ट का हार्दिक आभार प्रगट करते हैं। भक्तों के सहयोग से एकत्रित 2100 तेल के पीपे की इस भेंट को 10 जनवरी को श्री गंगामाता मंदिर चांद

आर डब्लू ए ने एमसीडी के उपायुक्त को साफ सफाई के लिए दिया ज्ञापन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - द्वारका उपनगरी की देख रेख एवं सौंदर्य करण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण एवं अन्य सरकारी संस्थाएं जिम्मेदार है जिससे कूड़ो के अंबार , सड़क जाम एवम गंदगी से लोगों को छुटकारा मिले। द्वारका सेक्टर तीन स्थित आदर्श अपार्टमेंट एवं पालम ड्रेन के बीच से निकल रहे रास्ते के किनारे कूड़ो और मलबो के ढेर आनेजाने वालों को परेशानी में डाल रहे है। इन्ही कठिनाइयों को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम दिल्ली के चेयरमैन तथा आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने स्वच्छता एवं सफाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई तथा लोगों के कष्ट को दूर करने के लिए कूड़ो के अंबार से सड़क जाम एवं गंदगी से बेहाल लोगों के कष्ट को दूर करने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन दिया। साथ में आरडब्ल्यूए के महा सचिव जगदीश नैनवाल एवं उप प्रधान सुरेश लाला उपस्थित थे।  मधु विहार एवम आस पास के इलाकों से बाहर निकलने वाला एक मात्र प्रमुख रास्ता जो आदर्श अपार्टमेंट एवम पालम नाले के बीच से निकलता है चंद नासमझ लोगों के द्वारा कूड़ा डाले जाने से स्थिति नारकीय हो गई है। एमसीडी द्वारा ब

भिलंगना क्षेत्र विकास समिति गौरवमय स्थापना के 27 वर्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भिलंगना क्षेत्र विकास समिति जो कि उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में भिलंगना नदी के नाम पर घनशाली विधान सभा क्षेत्र में स्थित सबसे बड़ा प्रखंड ब्लॉक है। समिति के आयोजकों ने पंचकुइया रोड,नई दिल्ली स्थित बद्री नारायण धाम,गढ़वाल भवन में अपनी *गौरवमय स्थापना के 27 बर्ष*के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। हाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था क्योंकि कार्यक्रम इतना मन मोहक था कि क्षण भर के लिए भी उससे दूर हटना ना मुमकिन हो रहा था। इस समारोह में  मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण सेमवाल,पूर्व सचिव,संस्कृत अकादमी,दिल्ली सरकार के अलावा डॉक्टर जीत राम भट्ट,पूर्व सचिव, कुमाऊनी गढ़वाली एवम जॉनसोरी अकादमी, दिल्ली सरकार, हरपाल रावत, बरिष्ट समाज सेवी, मंगल सिंह नेगी,महा सचिव,गढ़वाल हितेशिनी सभा( पंजी ),दिल्ली,कई कार्यकारिणी सदस्य, गढ़वाल हितेशिनी सभा एवम समाज के कई प्रतिष्ठित ब्यक्तियो की उपस्तिथि से समारोह में और जोश भर गया। समिति ने सभी गण मान्य ब्यक्तियो का मोमेंटो, शॉल और पुष्पहार द्वारा सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग अलग कलाकारों द्वारा नई नई मनमो

कड़ाके की ठंड में कैसे रखें सेहत का ध्‍यान

चित्र
० डॉ. चंचल शर्मा ०  सर्दियाँ शुरू होने के साथ शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आपने स्वेटर और दूसरे गर्म कपड़े निकाल लिए होंगे। ऐसे में इस मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियां बढ़ने लगती हैं। इससे बचने के लिए ठंड के मौसम में न सिर्फ गर्म कपड़े ही काफी हैं, बल्कि खान-पान की आदतों में भी बदलाव जरूरी है। क्योंकि शरीर को अंदर के साथ-साथ बाहर से भी गर्म रखना जरूरी है। मौसम के अनुसार हमें कई बदलाव करने पड़ते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी जीवनशैली और खान-पान मौसम के अनुसार होना चाहिए, इसलिए आयुर्वेद में 'ऋतुचर्या' का उल्लेख किया गया है।  डॉक्टर चंचल शर्मा का कहना है 'ऋतु' का मतलब है 'मौसम' और 'चर्या' यानी 'जीवनशैली और आहार संबंधी नियम' को कहा गया है। आयुर्वेद में 6 ऋतुओं के लिए अलग-अलग चर्या के बारे में बताया गया है। इनका पालन करके हम कई बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। आयुर्वेद का एक अहम पहलू खानपान और जीवनशैली पर जोर देना है जिसके माध्यम से कोई भी स्वस्थ रह सकता है यानी बीमार नहीं पड़ने पर आधारित है। इस उद्देश्य से दिनचर्या और ऋ

लीनेस प्रांत RM-1 स्वयंसिद्धा ने आयोजित की मस्ती की पाठशाला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लीनेस प्रांत RM -1 स्वयंसिद्धा के नूतन वर्ष का आरंभ वर्ष का पहले ही दिन मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया गया। जयपुर के सभी लीनेस क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा प्रशासकीय कार्यकारिणी, प्रांतीय सचिव, कोषाध्यक्ष,रीजन चेयरपर्सन एरिया ऑफिसर, पी.आर ओ,मीडिया इंचार्ज,सेमिनार इंचार्ज,की ट्रेनिंग रखी गई थीम मस्ती की पाठशाला थी जिसमें सभी स्टूडेंट यूनिफॉर्म में आए। मीडिया प्रभारी शकुन्तला विजयवर्गीय ने बताया ट्रेनर टीचर के रूप में लीनेस ,चंद्रा चतुर्वेदी,कुसुम सोगानी, महादेवी आर्य एवं वीणा पारख थी। सभी ने उपरोक्त को पढा़या और लीनेस प्रांतीय रूल्स व आगामी वर्ष की योजनाओं से अवगत कराया। प्रांतीय अध्यक्षा अनुभा जैन ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया तथा आगामी वर्ष में फुटप्रिंट्स कदमों के निशाँ प्रतीक चिन्ह से परिचय कराकर पूरी रूपरेखा बताई। प्रांतीय सीईओ अंजना जैन ने लीनेस सर्विस आर्गेनाईजेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा सगठन को मजबूत बनाने की जानकारी दी। समाज के पीड़ित वर्ग की सेवा करते हुए ऑटिज्म के बच्चों पर विशेष कार्य इस वर्ष किया जाएगा साथ ही पब्लिक वेलफेयर, ए

Rajsthan निवर्तमान डीजीपी उमेश मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। निवर्तमान महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एव जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी। महानिदेशक यूआर साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी। उन्होंने कहा कि मिश्रा ने सेवाकाल के दौरान कार्य और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाई। राजस्थान पुलिस ने उनके कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये। मिश्रा ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने सदैव उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस सहयोग से उन्हें कुछ उल्लेखनीय कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। पुलिस परंपरा के अनुसार डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता,  अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज