संदेश

JAIPUR मकर संक्रांति पर्व पर गौ सेवकों का मेला { Qutub Mail }

चित्र

चौथा बिफ़्फ़ फेस्टिवल : मुंबई में दिखाई जाएंगी सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  मुंबई -  बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का चौथा आयोजन मुंबई में होने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी सिनेमा जगत की अनेक हस्तियाँ इसमें शिरक़त करेंगी। यह कार्यक्रम इस बार भी मुंबई में 20 जनवरी को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट में होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा तथा सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक व आइकॉन फेस हैं। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की स्थापना प्रथम लॉकडाउन से पहले 2020 में हुई थी। तब से इसके लगातार तीन कामयाब सेशन हो चुके हैं। 2020-2021दो सालों से अनवरत ऑनलाइन होने वाले इस फेस्टिवल का ऑफलाइन संचालन तीसरी बार पिछले बरस 17-18 दिसंबर को मुंबई के ओशिवारा हारमनी मॉल अंधेरी में हुआ था। इसका चौथा एक दिवसीय सेशन इस बार भी 20 जनवरी को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट मुंबई में होने जा रहा है। बिफ़्फ़ अपने तीन बरस की कामयाब यात्रा कर चुका है। वर्तमान समय के कमर्शियल दौर में बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का एक ही उद्देश्य है कि दर्शकों तक ज़्यादा से ज़्यादा स्तरीय व बेहतरीन फ़िल्मे पहुँच

Rajasthan Police साइबर हैकाथॉन 1.0 : भविष्य की चुनौतियों पर होगा मंथन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। साइबर सुरक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने तथा युवा और प्रतिभाशाली साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 17 एवं 18 जनवरी को राजस्थान पुलिस साइबर हैकाथॉन 1.0 आयोजित की जा रही है। इससे पूर्व राजस्थान पुलिस अकादमी में आकर्षक ड्रोन शो का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी के प्रयास किये गए हैं। डीजी साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि आधारभूत सूचनाओं के डाटा को साइबर खतरों से बचाने के लिए एवं साइबर हमले में हुए जोखिम का मूल्यांकन, साइबर सुरक्षा स्थिति में सुधार, नीतियां, तकनीकी नवाचार और निरंतर सुधार आदि अति आवश्यक हैं। डीजी मेहरडा ने बताया कि हैकाथॉन से पहले 16 जनवरी को शहर में पहली बार राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में ड्रोन प्रदर्शन किया जाएगा।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न तकनीकों से युक्त ड्रोन का परिचय कराकर अपने तकनीकी कौशल का परिचय दिया जाएगा। डॉ मेहरड़ा ने बताया कि राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित

Rajasthan CM भगवान राम के स्लोगन रचित पतंगों का विमोचन { Qutub Mail }

चित्र

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान राम के स्लोगन से रचित पतंगों का विमोचन कर व पतंग उड़ा कर की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - पतंग महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान राम के स्लोगन से रचित पतंगों का विमोचन कर व पतंग उड़ा कर की। मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ,राजस्थान व कार्यक्रम संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने मुख्यमंत्री का तिलक लगा कर शाल व दुपट्टा ओढ़ाकर तथा पतंग भेंट कर अभिंनंदन किया। मंगोड़ीवाला ने बताया कि पिछले चार दशक से पिताजी स्व.मोहनदास अग्रवाल ने धार्मिक परम्परा पर मकर संक्रान्ति पर्व मनाया जिसमें जयपुर के प्रमुख राजनीतिज्ञ,समाजसेवी व धर्मबंघुओ सहित प्रमुख उधोगपति व व्यापारी तथा ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी शख़्सियत पतंग महोत्सव में भाग लेती आई है। पतंग महोत्सव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सी पी जोशी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वॅदी,गौ पालन मंत्री जोगाराम कुमावत,मेयर डॉ़.सौम्या गुर्जर,कांग्रेस नेता वैभव गहलोत प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,श्रवण बगड़ी,शिवपुरी मध्य प्रदेश से विधायक देवेन्द्र जैन,विधायक गोपाल शर्मा,विधायक प्रत्याशी चन्द्र मोहन बटवाड़ा,रवि नैय्यर , पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल,भाजपा नेता मुके

आंजनेय पर्वत : चट्टानी गुफाओ के बीच हनुमान व अंजनी मंदिर

चित्र
० लक्ष्मण बोलिया ०  कर्नाटक के होस्पेट विजयनगर जिले का रामायण कालीन नगर हम्पी जो 11 वीं शताब्दी तक विश्व का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र और समृद्घ नगर था, अब होस्पेट विजयनगर के नाम से जाना जाता है। यहीं पर किष्किंधा का शासक वानर राजा बाली का शासन था। इसी के पास है आंजनेय पर्वत ,जहां हनुमानजी का जन्म हुआ ।   वानर राज बाली के गुफा नुमा किले ,हनुमानजी के जन्म स्थान, अंजनी पर्वत पर स्थित हनुमान मंदीर जाने का कार्यक्रम तय हुआ  लेकिन कमलापुर निवासी विजयनगर मे केन्द्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से सेवानिवृत 75 वर्षिय यूसुफ भाई, होटल क्लार्क इन के एक यात्री, अन्य शुभ चिंतक तथा डा.सेवदा भी दबी जुबान से आजनेय पर्वत पर जाने के लिए लगभग 600 संकरी , छोटी तथा गुफाओं के बीच उबड़ खाबड़, सीधी सीढिया चढ़कर कर जाना जोखिमपूर्ण मान कर नहीं चढने की सलाह दे रहे थे। कारण मेरी दो बार ओपन हार्ट सर्जरी, हार्ट के दोनो वाल्व आर्टिफिशल लगे हुए होने तथा उम्र भी 84 वर्ष होना ।  मेरे साथी डा.ओम प्रकाश सेवदा भी असमंजस मे थे कि कुछ समस्या होगई तो क्या होगा ?  हम दोनो इसी उहापोह में हनुमान जन्म स्थान आंजनेय पर्वत पर जाने क

एडवोकेट रईस अहमद "वतन के रत्न " अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में डब्लू.एन.आई मीडिया ग्रुप द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद अशफ़ाक़उल्लाह खान व रामप्रसाद बिस्मिल की याद में 'सामाजिक एकता को सुनिश्चित करने में मीडिया की भूमिका' के विषय पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया जगत के नामी-ग्रामी पत्रकारों, समाज सेवी व वकीलों के साथ भारी संख्या में सम्मानीय शख्सियतों ने शिरकत की।  जिसमे वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, क़मर आग़ा, टीवी नाइन भारतवर्ष की ऐंकर सुमेरा खान, इंडिया टुडे की पत्रकार मिलन शर्मा ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य व एडवोकेट रईस अहमद को उनकी सामाजिक व क़ानूनी सेवाओ के लिए वर्ष 2024 के वतन के रतन अवार्ड से नवाज़ा गया। गौरतलब है कि इस मौके पर कमर आग़ा ने अपने भाषण में बताया कि अशफाक और बिस्मल एक गैर जानिबदार और लोकतांत्रिक देश चाहते थे, वहीं वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने वर्तमान हालात के मद्देनज़र कहा कि बीमारी पर बात करनी होगी तभी इलाज संभव होगा। जबकी मिलन शर्मा ने कहा कि समाज में फैली नफरत का इलाज संयुक्त प्रयासों से होगा इसके साथ ही सुमेरा खान ने फोरम