संदेश

MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसान उतरा सड़कों पर Kisan Andolan

चित्र

ईपीसीएच इंडिया एक्सपो मार्ट में जोधपुर के दो निर्यातको को मिली गोल्ड व एक को सिल्वर ट्रॉफी

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने जोधपुर के दो हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों को बेस्ट डिस्प्ले में गोल्ड ट्रॉफी अवॉर्ड से नवाजा है। वहीं, एक को सिल्वर ट्रॉफी व एक अन्य को बेस्ट डिस्प्ले के लिए सराहना पत्र दिया गया है। ईपीसीएच की ओर से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर व फर्नीचर फेयर के आखिरी दिन यह अवॉर्ड घोषित किए गए। इनमें से एक गोल्ड अवॉर्ड अजय शंकर मेमोरियल व एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक सांत्वना पत्र पीएन सूरी मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया। तीन कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर व सांत्वना पत्र पीएन सूरी की मेमोरी में घोषित किए गए। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि जोधपुर के भंडारी एक्सपोर्ट को फर्नीचर, फर्नीचर हार्डवेयर एंड एसेसरीज कैटेगरी में गोल्ड ट्रॉफी से नवाजा गया। इसी कैटेगरी में लटियाल हैंडीक्राफ्ट को सिल्वर ट्रॉफी से नवाजा गया। भंडारी एक्सपोर्ट के तरफ से अवॉर्ड ललित जोशी व लटियाल हैंडीक्राफ्ट की ओर से अवॉर्ड राधेश्याम रंगा ने हासिल किया।  इसी कैटेगरी में आर्टिजन एलाइंस के मनन और मनीष सांखला को सांत्वना पुरस्कार

उदयपुर में फोर्टी वुमन विंग की शाखा खोली गई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | फोर्टी वुमन विंग की शाखाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत जोधपुर के बाद उदयपुर में फोर्टी वुमन विंग की शाखा खोली गई है। विमेंस विंग की महासचिव ललिता कुच्छल, संयुक्त सचिव साक्षी आहूजा और ज्योति पवार ने हालही शिखा सिंघल को फोर्टी वुमन विंग उदयपुर की प्रेसिडेंट, हर्षा कुमावत को जनरल सेक्रेटरी, शिखा मोटावत को वाइस प्रेसिडेंट और सोनू जैन को ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोनीत किया गया है। महासचिव ललिता कुच्छल ने बताया कि अब हम  जल्दी ही अलवर, अजमेर और कोटा के साथ प्रदेश के सभी जिलों में वुमन विंग का गठन किया जाएगा। शिखा ने कहा कि वे उदयपुर की महिला उद्यमियों की आवाज प्रदेश और देश के स्तर पहुंचाएगी।

बिहार समाज संगठन का जयपुर में होगा बसंत पंचमी का भव्य आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । बिहार समाज संगठन की ओर से माघ शुक्ल पक्ष पंचमी (बसंत पंचमी) पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण एवं कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा । इस बार मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान होंगे । समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव चंदन मंडल, कोषाध्यक्ष सुरेश पंडित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि शंकर झा, उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, डॉ अरविन्द ओझा, सुशील कुमार सिन्हा,नोखे लाल महतो, चंदन रावत, प्रहलाद मंडल, चंदन सिंह समस्त कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से भाग लेंगे। इस आयोजन में जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा , सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा ,लेखक एवं निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्रा, महापौर जयपुर हेरीटेज मुनेश गुर्जर ,गोड सन्नाड्य फाउंडेशन अध्यक्ष देवी शंकर शर्मा , डायरेक्टर त्रिमूर्ति ग्रुप शरद मिश्रा, राहुल त्रिवेदी ,सूरज कुमार बुराहडिया ,सुमन शर्मा, रणजीत सिंह सोडाला, देवेंद्र कुमार गुप्ता, सुनील मुदगल,करणी सेना के संरक्षक छगन सिंह राठौड़ एवं गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से भाग लेंगे । रात्

लव यू म्हारी जान राजस्थानी सिनेमा के लिए नये दौर की मिशाल हो सकती है - हनु रोज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-जिफ में सिनेमा के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. दर्शक फिल्मों को देखकर गदगद हो उठते हैं. उनके मुहं से निकल रहा है, क्या लाजवाब फ़िल्में, क्या शानदार सलेक्शन है फिल्मों का. जीवन की खोज की एक क्लोजर के रूप में है हर फिल्म. आपको बता दें. इस बार जिफ में केवल टॉप और बेस्ट अवार्डेड फ़िल्में दिखाई जा रही है. तेलुगू फिल्म बिम्बिसारा को देखर UFO के जनरल मैनेजर नितिन शर्मा कहते हैं इसके सामने तो बाहुबली भी फीकी है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त तमिल फिल्म डायरेक्टर सीनू रामासामी द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म "कन्ने कलाईमाने" एक नहीं कई बातें समाज के सामने रखती है. जीवन के कई पहलू पेश करती है. पत्रकारिता की छात्रा ऐश्वर्या कहती है खुद को बदल देने वाली, अंदर से झकझोर देने वाली, मनोरंजन से भरपूर फिल्मों का लुत्फ़ उठाना है तो जयपुर में जिफ में आइये .लव यु म्हारी जान राजस्थानी सिनेमा के लिए नया जोश, नया आगोश और नये दौर की मिसाल बन गया -हनुरोज जिफ के तीसरे दिन मनोज कुमार पांडेय द्वारा निर्मित राजस्थानी फ़िल्म “लव यू म्हारी जान” की स्क्रीनि

जगदीश सोमानी वीकेआई एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जगदीश सोमानी दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। सोमानी ने अरुण गुप्ता को 240 वोटों से हराकर चुनाव जीता। पूर्व अध्यक्ष ताराचंद चौधरी और डॉ अरुण अग्रवाल का भी सोमानी को समर्थन रहा। इसके साथ निर्मल जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशांत गोयल उपाध्यक्ष, पुष्प कुमार स्वामी महासचिव, और बाबूलाल शर्मा संयुक्त सचिव, आशीष सहारिया संयुक्त सचिव, राजेश पोद्दार कोषाध्यक्ष चुने गए।  12 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव हुआ। जगदीश सोमानी ने कहा कि वी के आई प्रदेश के सबसे पुराने और बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में शामिल है, लेकिन यहां इसके विकास में कई बाधाएं हैं। इनको दूर किया जाएगा। वीकेआई को आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा l

टाई यूनिवर्सिटी ग्लोबल पिच की शुरुआत पूर्णिमा कॉलेज के तीन स्‍टार्टअप का चयन

चित्र
० आशा पतेल ०  जयपुर - टाई राजस्‍थान ने टाई-यूनिवर्सिटी ग्लोबल पिच कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत राजस्थान के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में स्टूडेंट्स के आइडिया को इन्‍वेस्‍टर्स और इंडस्‍ट्री से जोडा जाएगा। मेटाक्यूब के सहयोग से पहला कार्यक्रम पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया । इसमें दिग्विजय सिंह और पायल बंसल के 'दूधवाला', वैभव झा के 'पाव ड्रिप' और भव्‍या सैनी और अखिल शर्मा के 'ऐम करो' स्‍टार्टअप का चयन किया गया।  इस मौके पर मेटाक्यूब के वाइस प्रेसिडेंट अभिजीत कटारिया और डिलिवरी मैनेजर विपिन जैन के साथ पूरी टीम मौजूद रही। टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ शीनू झंवर ने बताया कि राजस्थान के युवाओं में काफी प्रतिभा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के आइडिया को स्‍टार्टअप के तौर पर विकसित कर ग्लोबल लेवल पर इन्‍वेस्‍टर्स और मेंटोर उपलब्ध कराते हैं। इन युवा स्‍टार्टअप को भी आगे 50 हजार यूएस डॉलर इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मेटा क्यूब के वीपी अभिजीत कटारिया ने कहा कि हम तकनीक के माध्‍यम से ही वैश्विक स्‍तर पर आ