संदेश

"Dangal" Actress Suhani Bhatnagar Die दंगल एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निध...

चित्र

विश्व पुस्तक मेले में शिव दयाल द्वारा संपादित जेपी आंदोलन और भारतीय लोकतंत्र पुस्तक लोकार्पित

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । वरिष्ठ साहित्यकार शिवदयाल द्वारा संपादित किताब 'जेपी आन्दोलन और भारतीय लोकतंत्र ' का विश्व पुस्तक मेला में लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समाज वादी नेता रघु ठाकुर, प्रोफेसर आनंद कुमार और लेखक शिवदयाल द्वारा पुस्तक का लोकर्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में सभी विद्वानो संबोधित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर आनन्द कुमार ने शिवदयाल को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक शिवदयाल द्वारा रचित जयप्रकाश नारायण के विचार और आंदोलन के संदर्भ में तीसरा योगदान है।‌ यह पुस्तक सेतु प्रकाशन की ज्ञान ‌श्रृंखला में जयप्रकाश‌ नारायण के चिंतन-मंथन में से 43 प्रसंगों के संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ 528 पृष्ठों का एक वृहद संकलन है। साथ ही शिवदयाल जी का बिहार आंदोलन से जुड़ा एक और उपन्यास 'एक और दुनिया होती '(अनन्य प्रकाशन) द्वारा प्रकाशित हो चुका हैं। प्रोफेसर आनन्द ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन की इस अर्ध शताब्दी वर्ष की शुरुआत में ही एक साथ तीन पुस्तकें महत्वपूर्ण योगदान है। शिवदयाल जी ने जेपी द्वारा स्थापित छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के माध्यम

भारद्वाज फाउंडेशन और आईटी वॉइस एक्सपो 2024 का हुआ आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर एवं आईटी वॉइस एक्सपो 2024 के संयुक्त तत्वाधान में आईटी इंडस्ट्री एवं एकेडमिक इंटरफेस प्रोग्राम सीरीज का 42 वें सेशन का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजन किया गया। नए भारत के निर्माण में आईटी की भूमिका के इस सेशन में भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ पीएम भारद्वाज जो कि भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की चार संस्थाओं के एमडी /सीएमडी भी रहे चुके हैं ने प्रोग्राम के बारे में बताते हुए आगाज किया कि इस 42 वें इंटरफेस प्रोग्राम का विषय रोल ऑफ़ आईटी इन मेकिंग न्यू भारत* आज के बदलते हुए वक्त एवं तकनीकी दुनिया में अत्यधिक समीचीन है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा जो कि यूनाइटेड नेशंस में आईटी सलाहकार भी हैं, न्यूयॉर्क से चलकर इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे। उन्होंने सात कुलपतियों, पांच कॉलेज के डायरेक्टर, चार इंडस्ट्री के निदेशकों, सैकड़ो आईटी प्रोफेशनल्स एवं छात्रों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई। आईटी वॉइस एक्सपो 2024 के मुख्य आयोजक तरुण टांक के बताया कि यह एक्सपो उनका चौथा आयोजन है जि

शकुन द्वारा आयोजित इंटीरियर और एक्सटीरियर शो का हुआ उद्धघाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - डेकोर इंडिया शो का 20 फरवरी तक जेईसीसी, सीतापुरा, टोंक रोड़ पर आयोजन किया जा रहा है। सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर नीलम कोठारी सोनी के हाथों से उद्धघाटन हुआ समारोह में सम्माननीय अतिथि रवीन्द्र सिंह मोहनोत प्रबंधन सलाहकार वंडर सीमेंट, प्रवीण खंडेलवाल राष्ट्रीय महासचिव कैट, तरूण सचदेवा सहायक निदेशक एवं आवास अधिकारी, रवि जैन, तुषार सोगानी, आशीष काला, नवनीत गुप्ता, संदीप यादव, सुरेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार शर्मा थे। शकुन ग्रुप के एमडी गोकुल दास माहेश्वरी ने बताया की समारोह में "सर्वोत्तम फर्नीचर, गृह सज्जावट, लाइटें, मॉड्यूलर किचन, टाइलें, स्नान फिटिंग और बहुत कुछ का प्रदर्शन हुआ। वंडर सीमेंट, कजरिया द्वारा प्रायोजित किया गया। समारोह में एक पोर्ट्रेट मास्टर 12प्रो प्लस रीकॉन, 11 रियलमी एयर प्यूरीफायर, 5 ग्राम सोने का सिक्का, केके ज्वैलर्स 50-50 ग्राम के चांदी के 2 सिक्के जैसे बम्पर पुरस्कार रखें गए है।

शब्द सेतु नवल सम्मान से अलंकृत हुईं डॉ. सुधा शर्मा 'पुष्प'

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली | बाल साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. सुधा शर्मा ‘पुष्प’ हिंदी भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन द्वारा ‘शब्द सेतु नवल सम्मान’ से अलंकृत की गईं| उन्हें यह सम्मान उनके एकांकी संग्रह ‘आचार्य की विवशता’ और सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों, शिक्षा प्रदेयों, महनीय शोधकार्य तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर चयन समिति की अनुशंसा पर प्रदान किया गया|  सम्मानस्वरूप शॉल, स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र एवं 2100/- नगद की सम्मान राशि प्रदान की गई| इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रमाकांत शर्मा ‘उद्भ्रांत’ मुख्य अतिथि थे| देश के विभिन्न भागों से पधारे साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और संस्था के उपसचिव डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया|

एल्स्टॉम ने मेरठ मेट्रो परियोजना के लिए पहला ट्रेन सेट सौंपा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : एल्सटॉम, स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी में ग्लोबल लीडर ने, मेरठ मेट्रो के लिए पहला स्वदेशी निर्मित ट्रेनसेट बनाकर सौंप दिया, जो एल्स्टॉम द्वारा क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए 2020 में किए गए 210 कारों की डिलीवरी के अनुबंध के अंतर्गत बनाया गया है। इस पहले ट्रेनसेट को सवली, गुजरात में एल्सटॉम की विनिर्माण सुविधा में आयोजित एक समारोह में आवास और शहरी मामलों तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (वर्चुअली) मंत्री हरदीप सिंह पुरी, एनसीआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर, विनय कुमार सिंह और एल्सटॉम इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, ओलिवर लॉइजन की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मेरठ मेट्रो एक शहरी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) है, जो 25 किलोमीटर लंबी लाइन-1 (14.80 किमी एलिवेटेड ट्रैक और 4.6 किमी भूमिगत) पर संचालित होगा, तथा 11 स्टेशनों से होते हुए परतापुर और मोदीपुरम को जोड़ेगा। मेरठवासियों की सुविधा के लिए, इस लाइन पर तीन स्टेशनों की कनेक्टिविटी दिल्ली और मेरठ को जोड़ने वाले भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से होगी। इस ल

कैंब्रिज इंटरनेशनल द्वारा भारत में 1000 स्कूलों को जोड़ा जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: कैम्ब्रिज इंटरनेशनल ने भारत और विदेशों में वैश्विक अवसरों की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए, भारत के विकसित हो रहे शहरों में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा पहुँचाने के उद्देश्य से, 1000 स्कूलों के साथ गठबंधन की योजना बनाई है, ताकि अगले तीन साल में 500,000 लर्नर्स तक पहुँच सके। भारत में कैम्ब्रिज का इस समय अपने वैश्विक राजस्व में लगभग 10% का योगदान है, जिसमें इस विस्तार के साथ तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है। यह घोषणा हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट में इंटरनेशनल एजुकेशन के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर रॉड स्मिथ द्वारा देश के अपने दौरे के दौरान की गई।  भविष्य बनाने में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल द्वारा अगले तीन वर्षों में 50,000 शिक्षकों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाएंगे। देश में अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम की ओर बढ़ते आकर्षण के साथ, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन एक ऐसा परिवेश बनाने के लिए तैयार है, जो विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की महत्वाकांक्षाओं को पोषित कर सके। भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है और