संदेश

Ludhiana अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ AAP का विशाल प्रदर्शन

चित्र

राजस्थान BJP के दो बार MLA रहे प्रहलाद गुंजल सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक रहे एवं लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए संगठनात्मक कार्य करने वाले प्रहलाद गुंजल ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर, विधायक हरिमोहन शर्मा, अशोक चांदना, सी. एल. प्रेमी बैरवा, चेतन पटेल, विकास चौधरी, जाकिर हुसैन गैसावत, सुरेश गुर्जर, डूंगरराम गेदर, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम, कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, कोटा देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रतापसिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रहे नईमुद्दीन गुड्डू, महेन्द्र राजोरिया सहित अनेक प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार तथा राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महासचिव नरेश मीणा की कांग्रेस पार्

टाटा आईपीएल 2024 में जियोसिनेमा को मिले रिकॉर्ड 18 प्रायोजक और 250 विज्ञापनदाता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : टाटा आईपीएल 2024 के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर, जियोसिनेमा को आईपीएल सीज़न के लिए 18 प्रायोजक और 250 से अधिक विज्ञापनदाता मिले हैं। इतनी भारी तादाद में विज्ञापनदाता मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। लिस्ट में ऑटोमोबाइल, मोबाइल हैंडसेट, बैंकिंग, ऑनलाइन ब्रोकिंग एंड ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की भरमार है। आईपीएल के पिछले सीजन जियोसिनेमा ने लाइव स्ट्रीमिंग में रिकॉर्ड रेवेन्यु दर्ज किया था। 2024 टाटा आईपीएल सीज़न के लिए जियोसिनेमा की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए ड्रीम 11 को-प्रेसेंटिंग प्रायोजक है। जबकि टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक का पेज़ैप, एसबीआई, क्रेड, एएमएफआई, अपस्टॉक्स, चार्ज्ड बाय थम्स अप, ब्रिटानिया, पेप्सी, पारले, गूगल पिक्सल, हायर, जिंदल स्टील, वोडाफोन, डालमिया सीमेंट्स, कमला पसंद और रैपिडो एसोसिएट प्रायोजक के रूप में शामिल हैं। प्रायोजकों की लिस्ट अभी और लंबी भी हो सकती है क्योंकि जियोसिनेमा की कई अन्य कंपनियों से बातचीत जारी है। वायाकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा “डिजिटल हर किसी की पहली पसंद बनता जा रहा है, चाहे वह दर्

ज्वेलरी कारीगरों, शिल्पकारों और सुनारों को मिलेगी 'विश्वकर्मा' की मान्यता

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई  | कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और शीर्ष व्यापार निकाय, जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के बीच एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया जिसमें जीजेईपीसी को प्रधान मंत्री पीएम विश्मकर्मा योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया। धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, भारत सरकार और जीजेईपीसी के कार्यकारी निदेशक श्री सब्यसाची राय इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित थे। जीजेईपीसी के कार्यकारी निदेशक सब्यसाची राय ने कहा, “कुशल भारत विकसित भारत आदर्श वाक्य के तहत, यह समझौता ज्ञापन भारत के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में गति को बढ़ावा देगा। योजना का प्राथमिक उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को 'विश्वकर्मा' के रूप में मान्यता देना है, जिससे वे योजना के तहत लाभ उठाने के पात्र बन सकें। जीजेईपीसी देशभर में स्वर्णकारों के व्यापार के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत विश्वकर्माओं को कौशल प्रशिक्षण देगी। जीजेईपीसी कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण और कौशल

हेल्प इन सफ़रिंग ने अपने 44 वर्ष पूरे होने पर मनाया जश्न

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । जयपुर का पशु कल्याण संगठन हेल्प इन सफ़रिंग (एचआईएस) ने अपने 44 वर्ष पूरे होने का जश्न  मनाया। एचआईएस शहर के पशुओं और पब्लिक हैल्थ के लिए निरंतर सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। एचआईएस का मिशन जरूरतमंद पशुओं को देखभाल, सुख साधन, आश्रय और गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा उपचार प्रदान करने के साथ-साथ समुदाय के साथ मिलकर खुले में घुमने वाले पशुओं को राहत पहुंचाना है। इस अवसर पर आईएएस, रवि जैन; सेबी के पूर्व अध्यक्ष और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डीआर मेहता और एचआईएस की मैनेजिंग ट्रस्टी, टिम्मी कुमार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान एचआईएस के वॉलंटियर्स और स्टाफ को सम्मानित किया गया। आईएएस, रवि जैन ने कहा कि हेल्प इन सफरिंग शहर के बेजुबान पशुओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो इतने वर्षों से कार्य करता आ रहा है वह काफी सराहनीय है। पशु भी हमारे समाज का हिस्सा हैं। हमारे आस पास कई ऐसे पशु मिल जाते हैं, जिन्हें हमारी देखभाल, प्यार और सहारे की जरूरत होती हैं। मुझे प्रसन्नता है कि आज के समय में हमारा समाज जागरूक है और बेजुबानों की मदद करने के लिए तत्प

ब्रिटिश उच्चायुक्त के प्रतिनिधियों की राज. चैम्बर के साथ निवेश एवं व्यापार विकास पर हुई चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॅामर्स एन्ड इण्डस्ट्री में ब्रिटिश उच्चायुक्त नई दिल्ली की सीनियर इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर लीजा पावेल एवं इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडमिनिस्ट्रेटर नार्थ इंडिया प्रकाश चन्द का राजस्थान चैम्बर में स्वागत किया गया एवं भारत और विशेषकर राजस्थान में आयात-निर्यात की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान चैम्बर में पधारे प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं कहा कि  ब्रिटेन के साथ मुख्यतः रत्न आभूषण, लौह अयस्क, टिन, स्टील, चमड़ा, काग़ज, खाद्य पदार्थ, फर्नीचर, रबर, चाय, कॉफी, गलीचे, सिरेमिक उत्पाद, नमक, ताँबा, ऊन, कपास, ग्वार गम, शीशम और पर्यटन आदि क्षेत्रों से जुड़े व्यापारियों के लिए व्यापार की अपार संभावनाएं हैं।  ब्रिटिश उच्चायुक्त नई दिल्ली सीनियर इंवर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर लीजा पावेल ने उद्योगपतियों को ब्रिटेन में निवेश की संभावनाओं की जानकारी देते हुए वहाँ निवेश करने हेतु आमंत्रित किया एवं शिक्षा, विज्ञान, सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के लिए राजस्थान के निवेशकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस

पधारो म्हारे देश का पोस्टर लॉन्च, 27-28 सितंबर को गुलाबी नगरी में होगा शिखर सम्मेलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - भारत के सांस्कृतिक मूल्यों और पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन की और से "पधारो म्हारे देश" शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. विश्व पर्यटन दिवस पर 27 और 28 सितंबर को गुलाबी नगरी जयपुर में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च डॉ. आचार्य लवभूषण ने किया। इस मौके पर फेडरेशन के संस्थापक अमरजीत नारली, सांस्कृतिक सचिव डॉ मनीषा सिंह और जयश्री खंगारोत मौजूद रही । नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन की सांस्कृतिक सचिव डॉ मनीषा सिंह ने बताया कि नार्ली ट्रूप अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन का दृष्टिकोण 4C' यानी जलवायु, समुदाय, संस्कृति और सहयोग पर आधारित है। नारली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से "पधारो म्हारे देश-भारत" अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य आयोजन 27 सितंबर (विश्व पर्यटन दिवस) - 28 सितंबर जयपुर में किया जाएगा। प्रधानमंत्री को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, साथ ही भारत में विभिन्न देशों के दूतावासों के राज