संदेश

सीआईआई - यूकॉस्ट 5वीं राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति पर सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तराखंड और उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) ने देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून में 5वीं राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति पर एक Roundtable Discussion का आयोजन किया। सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना और मजबूत उद्योग-अकादमिक संबंधों के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों का समाधान करना था। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त निदेशक डॉ. डी. पी. उनियाल ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर उत्तराखंड राज्य नीति स्थानीय समस्याओं को हल करते हुए पहाड़ी केंद्रित विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए बनाई गई है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने भारतीय उद्योगों द्वारा अनुसंधान और विकास में निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, क्योंकि हम वैश्विक स्तर पर काफी पीछे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में, 19% महिलाएं वैज्ञानिक गतिविधियों में शामिल हैं, लक्ष्य इसे कम से कम 30% तक बढ़ाने का है। सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के उपाध्यक्ष और कृष

अर्ली एजुकेशन ग्रुप, डिब्बर ने दिल्ली में खोला प्री स्कूल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : उत्तरी यूरोप का प्रमुख एजुकेशन ग्रुप, डिब्बर नई दिल्ली में अपने पहले प्री स्कूल की शुरुआत कर रहा है। डिब्बर को 10 देशों में 600 से अधिक प्री स्कूल्स और स्कूल्स की ख्याति प्राप्त है। अब, यह नई दिल्ली में अपने पहले प्री स्कूल की शुरुआत करने जा रहा है। बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में इसके लॉन्च को अपार सफलता मिली है, ऐसे में एक वर्ष से भी कम समय में यह भारत में सातवां डिब्बर सेंटर खोलने की उपलब्धि हासिल कर चुका है। वर्ष 2024 के अंत इस ग्रुप की योजना समूचे भारत में 40 और सेंटर्स खोलने की है। यह प्री स्कूल ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली में स्थित है, जिसका उद्घाटन सुश्री मे-एलिन स्टेनर, एम्बेसेडर, नॉर्वे टू इंडिया; मार्विन डिसूजा, सीईओ, डिब्बर स्कूल्स, इंडिया; श्री पाल ओडेगार्ड, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, डिब्बर ग्लोबल; के करकमलों द्वारा किया गया।  डिब्बर 1 से लेकर 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए नॉर्डिक शिक्षाशास्त्र की पेशकश करता है,  जो सोशल, इमोशनल, फिजिकल और कॉग्निटिव विकास पर केंद्रित होती हैं। डिब्बर का उद्देश्य एक बेहतर विश्व के सृजन के लिए आजीवन शिक्षार्थियों का विकास करन

10 नाटकों को मेटा पुरस्कार प्रदान किये गये

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 19वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा ) के रेड कार्पेट अवार्ड्स नाइट में थिएटर और कला जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित, कमानी और श्री राम सेंटर सभागार में आयोजित सप्ताह भर चले मेटा थिएटर फेस्टिवल में देश भर के बेहतरीन भारतीय नाटकों का मंचन किया गया।  फेस्टिवल के रेड कारपेट अवार्ड्स नाईट में इस वर्ष के प्रदर्शन के शीर्ष 10 नामांकित नाटकों को प्रतिष्ठित मेटा पुरस्कार प्रदान किये गये। भारतीय रंगमंच का महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स - राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। मेटा थिएटर भारतीय रंगमंच में सम्मानित मंच है. मेटा प्लेटफार्म 13 पुरस्कार श्रेणियों में ऑन-स्टेज और ऑफ-स्टेज प्रतिभाओं को सम्मानित करता है। हर साल की तरह, मेटा ने असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, हिंदुस्तानी, मलयालम और मराठी जैसी विभिन्न भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 390 से अधिक प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट किया।  मेटा के इस संस्करण के लिए जूरी में भारतीय थिएटर अभिनेत्री, कास्टिंग निर्देश

एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच में टैप एंड पे फीचर पेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भुगतान करने का एक नया तरीका पेश करने के लिए भारत के अग्रणी स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइज़ और मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया है। ये तीनों संस्थाएं बैंक के एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच को लॉन्च करने के लिए एक साथ आए हैं, और इनका उद्देश्य कांटैक्टलेस भुगतान को आसान बनाकर और इसे विशाल जनसमूह तक पहुँचाकर कांटैक्टलेस भुगतान में क्रांति लाना है।  टैप एंड पे की शक्ति हर व्यक्ति की कलाई तक पहुँचाकर यह पहल स्मार्ट वियरेबल की पूरी क्षमता का विकास करना और सुविधाजनक वित्तीय समाधान सभी तक पहुँचाना चाहता है, ताकि यूज़र्स भुगतान के भविष्य, कांटैक्टलेस भुगतान का लाभ लेते हुए सबसे आगे रह सकें। नॉइज़ द्वारा विकसित और एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा पॉवर्ड यह स्मार्ट वॉच टैप एंड पे क्षमताएं बढ़ाएगी और स्मार्ट वियरेबल्स की मदद से कांटैक्टलेस भुगतान के साथ यूज़र्स के अनुभव को बढ़ाएंगी। यह स्मार्ट वॉच एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने स्मार्ट वियरेबल्स द्वारा ज्यादा काम करने में समर्थ बनाएगी, उन्हें अपनी दैनिक जीवन शैली की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान प्र

ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सबसे बड़े मानव राष्ट्रीय ध्वज लहराने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सोनीपत : ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (FFI) के साथ मिलकर सबसे बड़े मानव राष्ट्रीय ध्वज लहराने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस आयोजन में प्रमाणिक तौर पर JGU के 7368 छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसकी पुष्टि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स संगठन के अधिकारियों द्वारा की गई। इस अनोखे अवसर को मनाने के लिए सभी प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ भारतीय ध्वज के रंगों में एकत्रित हुए, जिनमें JGU के सभी स्कूलों एवं संस्थानों के छात्र, कर्मचारी, प्राध्यापक और अन्य अधिकारी शामिल थे। इस आयोजन को प्रमाणित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक ऋषि नाथ उपस्थित थे और इस अवसर पर उन्होंने कहा, “इस बात की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि, ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से 7368 उत्साही प्रतिभागियों के साथ सबसे बड़ा मानव झंडा लहराने का रिकॉर्ड बनाने में सफलता प्राप्त की है। अब यह रिकॉर्ड JGU और FFI के नाम है, और मुझे प्रसन्नता है कि उनके इस प्रयास के बाद यह नया रिकॉर्ड आधिकारिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

फुजीफिल्म द्वारा भारत में इंस्टैक्स मिनी 99, इंस्टेंट कैमरा लॉन्च

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। फुजीफिल्म इंडिया ने अपने फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा (मिनी 99) के लांच के साथ एनालॉग इंस्टेंट कैमरों के फुजीफिल्म इंस्टैक्स रेंज में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की । इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा का अधिकतम खुदरा मूल्य 20,999/- है। यह 4 अप्रैल से देशभर विभिन्न ऑनलाइन एवं रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। नए कैमरे के साथ इंस्टैक्स बिजनेस फोटो स्लाइड नामक नई प्रिंट फ़िल्म भी बाज़ार में पेश कर रहा है।  ग्राहक के अनुभव को बेहतर बनाते हुए ये डिज़ाइनर फ़िल्में फ़ोटो के विजुअल इंपैक्ट को बढ़ाएंगी, जिससे एस्थेटिक एक नए लेवल पर पहुँच जाएगा। फुजीफिल्म इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोजी वाडा ने इस नए प्रोडक्ट पर कहा, हम इस नए प्रोडक्ट द्वारा प्राप्त होने वाले के आनंददायक अवसरों को देखने के लिए उत्साहित हैं और क्योंकि इससे हमारे यूजर्स को मुस्कुराहट और यादों को संजोने में काफी सुविधा प्रदान करेगा। हमें उम्मीद है और विश्वास है कि यह प्रोडक्ट हमारी दुनिया में और ज्यादा मुस्कुराहट फैलाएगा।” फुजीफिल्म इंडिया के ऑप्टिकल डिवाइसेस बिजनेस एंड इंस्टैक्स कैमरा, डि

Bihar पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

चित्र