संदेश

सीडीएसएल ने मार्जिन ट्रांजेक्‍शंस के लिए मार्जिन प्‍लेज/मार्जिन अनप्‍लेज दरों में 91% तक की कमी की

चित्र
नयी दिल्ली : सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने फरवरी, 2020 के अपने परिपत्र के जरिए मार्जिन प्‍लेज के नये सिस्‍टम को लागू करने के लिए आदेश दिया था, जिसमें निवेशक के खाते में पड़े शेयर्स को ट्रेडिंग सदस्‍य के पास प्‍लेज किया जायेगा और वहां से क्लियरिंग सदस्‍यों एवं क्लियरिंग कॉर्पोरेशन को। इस सिस्‍टम से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि मौजूदा अध्‍यादेशित जोखिम नियंत्रण प्रणाली के अनुसार, निवेशक के खाते से सिक्‍योरिटीज को मार्जिन के लिए क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के यहां प्‍लेज करने के उद्देश्‍य से ट्रेडिंग सदस्‍यों या क्लियरिंग सदस्‍यों को ट्रांसफर करने की कोई जरूरत न हो।  वर्तमान में, सीडीएसएल द्वारा प्रत्‍येक प्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु. /- और अनप्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु./- लिया जाता है। मार्जिन प्‍लेज और मार्जिन रीप्‍लेज सिस्‍टम में बाजार प्रतिभागियों द्वारा भी 12 रु./- प्रति ट्रांजेक्‍शन दिया जा रहा था, जो कि 1 अगस्‍त, 2020 से प्रभावी नये विनियमनों के अनुसार एक अनिवार्य आवश्‍यकता है।  सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नेहल वोरा ने बताया, ''हमने ब्रोकिंग कम्‍यून

बंधन बैंक के 5 वर्ष पूरे सफलता के पथ पर अग्रसर

चित्र
नयी दिल्ली : समाज के बैंकिंग सुविधाविहीन एवं अपर्याप्‍त सेवापोषित क्षेत्रों की आवश्‍यकताएं पूरी करने पर केंद्रित वैश्विक बैंक,बंधन बैंक के परिचालन के सफल पांच वर्ष 23 अगस्‍त को पूरे हो गए हैं । जून 2015 में, बंधन ग्रुप को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वैश्विक बैंक की स्‍थापना हेतु मंजूरी दी गयी। बंधन ग्रुप, भारत के ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी सेवावंचित एवं अल्‍पसेवित क्षेत्रों की वित्‍तीय आवश्‍यकताएं पूरी करता है। लगभग दो दशकों से, बंधन ग्रुप गरीबों को समयानुकूल माइक्रोक्रेडिट उपलब्‍ध कराकर भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्‍थान के लिए अथक प्रयास करता रहा है। समावेशी बैंकिंग पर प्रमुखता से जोर देने वाले, बंधन बैंक को बैंक लाइसेंस मिल जाने से इसे स्‍वयं को मजबूत और ग्रैन्‍यूलर रिटेल बैंकिंग फ्रेंचाइजी के रूप में बदलने और बड़े पैमाने पर रिटेल डिपॉजिट्स संग्रहित करने में मदद मिली। इससे इसके ग्राहकों को पैसा बचाने की आदत डालने में मदद मिली और बैंक अपने उधारकर्ताओं के लिए ब्‍याज दर कम करने में सक्षम हो सका। बैंक बनने के बाद, बंधन बैंक भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुका है और इसकी 4,559 ब

ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अब ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बढ़ा सकेंगे अपना कारोबार

चित्र
नयी दिल्ली : मेकमायट्रिप ने ट्रैवल एजेन्ट्स के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म मायपार्टनर,लॉन्च किया है, जो उन्हें यात्रियों को यात्रा का सुगम एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा। यह सहज एवं यूज़र-फ्रैंडली प्लेटफॉर्म,ऑफलाईन स्थानीय ट्रैवल एजेन्ट्स को ऑनलाईन ट्रैवल इन्वेंटरी की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। मायपार्टनर,प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपने उपभोक्ताओं को यात्रा के बेहतरीन विकल्पों,कस्टमाइजे़शन, पर्सनलाइजे़शन आदि उपलब्ध करा सकेंगे और उनके लिए यात्रा की बुकिंग को बेहद आसान बना सकेंगे। कोविड-19 महामारी के बीच महानगरों एवं छोटे शहरों में तेज़ी से बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते यात्रियों के व्यवहार में ज़बरदस्त बदलाव आया है, वे यात्रा संबंधी फैसलों और अन्य जानकारी के लिए ऑनलाईन माध्यमों की ओर रुख कर रहे हैं। तेज़ी से विकसित होते इस वातावरण में ज़रूरी है कि स्थानीय, ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स न्यू नॉर्मल के इस दौर में यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटलीकरण को अपनाएं, ताकि वे यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव पा सकें। सभी ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अपनी रोज़मर्रा की बुकिंग प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को अप

हत्यारों को गिरफ्तार,पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवज़ा,पत्नी को सरकारी नौकरी दे सरकार

चित्र
प्रशासन घटना स्थल नवादा चौराहे पर भारी संख्या में पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात कर गंभीरता दिखाने का प्रयास कर रहा है. पर जिलाधिकारी या पुलिस कप्तान जैसे बड़े अधिकारियों में से किसी का मौके पर नहीं पहुंचना सवाल उठता है कि एक जनप्रतिनिधि मार दिया जाता है और जिले का प्रशासन संवेदना प्रकट करना भी जरूरी नहीं समझता है. बांसगांव के दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की चिता की आग अभी ठंढी भी नहीं हुई थी कि नवादा में दो बेटियों और एक बेटे के पिता 36 वर्षीय सुरेंद्र यादव की सामंतों द्वारा हत्या से वंचित समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज़मगढ़ / रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत सुरेंद्र यादव के गांव नवादा का दौरा कर परिजनों से मुलाकात की. मंच ने दलितों और पिछड़ों पर बढ़ते हमलों और हत्या की घटनाओं को फासीवादी–सामंती विस्तार बताया. प्रतिनिमण्डल में मसीहुद्दीन संजरी, सालिम दाउदी, विनोद यादव, उमेश कुमार, राहुल सिंह, अरविंद शामिल थे.  परिजनों ने बताया कि 36 वर्षीय सुरेंद्र यादव तेरहीं भोज से वापस लौट रहे थे. जैसे ही वे गांव से करीब चार सौ मीटर पर स्‍थित नवादा चौराहे पर पहुंचे पहले से घात लगाए हत्यारों न

गीत देश का गाते आये गीत देश का गाएंगे 

चित्र
सुषमा भंडारी   गीत देश का गाते आये गीत देश का गाएंगे   जीयेंगे धरती की खातिर धरती पर मिट जाएंगे वंदे मातरम मातरम्  जान से प्यारा हमें तिरंगा उंचा ही लहरायेगा वन्देमातरम का ये नारा अधरों पर मुस्काएगा शीश कटे तो कट जाए पर झन्डा न झुक पायेगा वंदे ------- तिलक लगाकर इस माटी का आगे बढते जायेंगे दुश्मन हों या घर के भेदी सब से लड़ते जायेंगे विश्व गुरु है भारत अपना सबको ये बतलायेंगे वंदे------- गाँधी सुभाष और भगत सिंह ने आजादी दिलवाई है सुखदेव, आजाद झूल गए तब ये धरोहर पाई है जाति- धर्म का भेद नहीं ये धरती सब की माई है वंदे -------- दुश्मन की ललकार सदा ही आगे बढ़कर सुनते हैं  हिन्दुस्तान हमारा है जो आँख उठाए धुनते है स्वप्न सदा ही प्रेम - भाव के हम तो नितदिन बुनते हैं वंदे मातरम्  वंदे मातरम वंदे मातरम, वंदे मातरम वंदे मातरम....   सब अकेले हो गये   गीत अपने गाँव के मैं  गाउँगी क्या अब भला आम-पीपल और बरगद सब अकेले हो गये धूप की अठखेलियाँ बस सूनी राहें देखती  धुंधली नजरें , वृद्ध लाठी  सब अकेले हो गये पंछियों की बोलियाँ भी लाये न मेहमान को जा बसे हैं अब नगर में  सब अकेले हो गये भोर की किरणें सुहानी

ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय परिषद (National Council ) का गठन

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए एक राष्ट्रीय परिषद का गठन किया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इसके अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय परिषद का काम होगा कि वह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के संबंध में नीतियों,कार्यक्रमों,कानून और परियोजनाओं के निर्माण पर केंद्र सरकार को सलाह देना; ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समानता और पूर्ण भागीदारी हासिल करने के लिए बनाई गई नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभाव की निगरानी और मूल्यांकन करना;  ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से संबंधित मामलों से जुड़े सभी सरकारी विभागों और अन्य सरकारी तथा गैर-सरकारी संगठनों की गतिविधियों की समीक्षा और समन्वय करना; ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की शिकायतों का निवारण करना और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए ऐसे ही अन्य कार्यों को पूरा करना। परिषद के अन्य सदस्यों में विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के प्रतिनिधि,ट्रांसजेंडर समुदाय के पांच प्रतिनिधि, एनएचआरसी और एनसीडब्ल्यूके प्रतिनिधि, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत

IAF मोबाइल एप्लिकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ

चित्र
नयी दिल्ली - वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के रूप में वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया यह मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा। ऐप का उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप आईएएफ में अधिकारियों और एयरमैन दोनों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और भत्तों आदि के विवरण के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। यह आईएएफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गेम से जुड़ा है। यह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के इतिहास और इसकी वीरता की कहानियों की झलक भी प्रदान करेगा।