संदेश

भारत में सभी बीमा कार्यालयों में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) के केबिन के समक्ष अर्धदिवसीय धरना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - PSGI Cos में कार्यरत 50 हज़ार से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों ने देश भर के सभी पांच PSGI कंपनियों के CMDs तथा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रभारियों के समक्ष अर्धदिवसीय धरना दिया। चूंकि (GIPSA) जनरल इंश्योरेंस पब्लिक सेक्टर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बेहतर वेतनमान संशोधन की पेशकश नहीं की जोकि 01.08.2017 से देय है। अतः 22.06.2022 को सभी चेक ऑफ यूनियनों/संघों के प्रतिनिधियों के साथ यह वार्ता विफल हो गई थी। कर्मचारी और ट्रेड यूनियनों और संघों के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी अधिकारी और कर्मचारी दिनांक 11.07.2022 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर इस आंदोलन कार्यक्रम को आगे और अधिक तेज करेंगे। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की महासचिव कॉमरेड अमरजीत कौर व अन्य नेता आज अर्धदिवसीय धरने पर बैठे। कॉमरेड अमरजीत कौर ने PSGI कंपनियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उनकी जायज मांगों के लिए सभी संघर्षरत कर्मचारियों को बधाई दी और अपनी एकजुटता को बढ़ाया। उन्होंने आगे घोषणा की कि देश के प्रमुख 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन और विभिन्न अखिल भारतीय संघ सभी PSGI कंपनियों में कर्

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन पटपड़ गंज में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -विश्व संकीर्तन दिवस एवं रथ यात्रा (पुरी) के उपलक्ष में Pure Bhakti Yoga I.P. Extension family के द्वारा उनके गुरुदेव श्रील भक्तिवेदांत नारायण गोस्वामी महाराज के अनुगत्य में, भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन पटपड़गंज में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया । यात्रा का प्रारंभ आम्रपाली मंदिर में कथा और कीर्तन के साथ हुआ और सुख सागर में समापन हुआ,जिसमें 400 से अधिक भक्तों ने भाग लिया और 100 से भी ज्यादा व्यंजनों का श्री जगन्नाथ जी को भोग लगाया गया । रथ यात्रा के मार्ग पर विभिन्न सोसाइटियों ने श्री जगन्नाथ का स्वागत किया । इसके सफल आयोजन में एडवोकेट ध्रुव गुप्ता , आम्रपाली निवासी श प्रमोद गुप्ता , सुख सागर निवासी हरीश कुमार वर्मा , मधु विहार पुलिस अधिकारी एवं अन्य सदस्यों का मुख्य सहयोग रहा ।

महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का महापंच

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  भारतीय राजनीति में इन दिनों काफी उथल पुथल हो रहा है। खास कर महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर जो तुफान आया था वह फिलहाल थम सा गया है।लेकिन भारतीय राजनीति पर पैनी नजर बनाये रखने वाले इस बात से सहमत नही दिख रहे है।उनका मानना है कि भले महाराष्ट्र की राजनीति में जिस तरह से भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व में सफल नाटक की पृष्टभुमि तैयार कर सफल नाटकीय रूप से एकनाथ शिंदे को मुख्य मंत्री के पद पर आसिन कर एक तीर से कई निशाने लगाये है।इसके दुरगामी परिणाम अगामी दो राज्यो के विधान सभा चुनाव व 2024 में होने वाले लोक सभा के आम चुनाव पर पड़ेगा|फिलहाल एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री व डिफ्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के रूप में पद की सपथ ले ली है ।शांत सागर को देख कर तट पर रहने मछुआरे भयंकर ज्वार भाटा आने का अंदाज लगा लेते है ठीक इसी प्रकार महाराष्ट्र की राजनीति पर यह कहावत बहुत ही हद तक सटीक बैठता है।विगत पखवाड़े में महाराष्ट्र के राजनीति महामंच मे एम वी ए के गठबन्धन की सरकार को सता के सिंघासन से बेदखल करने में नायक के रूप एकनाथ शिंदे की जितनी भुमिका रही  उससे कही अधिक भुमिका पूर्व मुख्यमंत्री देवेन

अग्निपथ का युवाओं ने किया विरोध

चित्र
 

राहुल और कांग्रेस से उम्मीद

चित्र
 

प्रयागराज NGO गरीबों को खिलाती है खाना

चित्र
 

मैट्रो स्टेशन पर गंदगी और मच्छर

चित्र