संदेश

अखिल भारतीय 13 एवं प्रादेशिक 15 कृति पुरस्कार वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक कृति पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा की, इस सूची में मातृभाषा डॉट कॉम के लिए डॉ. अर्पण जैन अविचल को अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। अंतरताने के संपादकीय मण्डल में इन्दौर से डॉ. अर्पण जैन सहित शिखा जैन, दिल्ली से भावना शर्मा सहित आगरा से गणतंत्र ओजस्वी, इन्दौर से डॉ. नीना जोशी, नितेश गुप्ता जुड़े हैं। साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि 'अखिल भारतीय प्रति पुरस्कार रुपये 1,00,000/- (रुपये एक लाख) एवं प्रादेशिक प्रति पुरस्कार रुपये 51,000/- (रुपये इक्यावन हज़ार) के साथ शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति के साथ रचनाकारों को अलंकृत किया जाता है।' मातृभाषा डॉट कॉम को मिले पुरस्कार पर डॉ. वेदप्रताप वैदिक, चित्रा मुद्गल, सहित संस्थान की दिल्ली इकाई अध्यक्ष चन्द्रमणि मणिका, उपाध्यक्ष गिरीश चावला, सुरभि सप्रू, आदि ने बधाई प्रेषित कर अभिवादन किया।

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा "जार" के प्रदेश अध्यक्ष,भाग सिंह प्रदेश महासचिव निर्वाचित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में आम सहमति से निर्विरोध सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने निर्वाचन की घोषणा की। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष,भाग सिंह प्रदेश महासचिव एवं लेशिष जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह शेखावत जयपुर, ओम चतुर्वेदी पाली, कुश मिश्रा बारां, अनुराग हर्ष बीकानेर, दीपक लवानिया भरतपुर, विकास शर्मा जयपुर, कौशल मूंदडा उदयपुर का निर्वाचन हुआ।  इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा जयपुर, शहजाद खान भीलवाडा, सुरेश पारीक जोधपुर, दीपक शर्मा अजमेर, बृजेश व्यास जयपुर, नानालाल आचार्य उदयपुर, भंवर सिंह कछवाहा झालावाड़ एवं सचिव पद पर वरिष्ठ पत्रकार दीपशिखा शर्मा जयपुर, अशोक श्रीमाल जयपुर, दिलीप सिंह भाटी बीकानेर, राजेश वर्मा उदयपुर, मुकेश शर्मा जयपुर, राकेश जैन टोंक, विनोद गौतम अजमेर निर्विरोध चुने गए हैं। इसी तर

हिसार में सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.0 'भव्यवाणी' का उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  हिसार , हरियाणा - पत्रकारिता और जनसंचार विभाग, ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार में स्थापित सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.0 'भव्यवाणी' का उद्घाटन किया। दीक्षांत समारोह में हिसार के लोकसभा सदस्य बृजेंद्र सिंह, हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे सक्रिय और नवोन्मेषी बनें, नई तकनीक को अपनाएं, मजबूत नेटवर्क बनाएं और देश के विकास इंजन के रूप में स्वयं को कुशल, उन्नत कुशल व पुनःकुशल बनायें; क्योंकि भारत, दुनिया का विकास इंजन है। उन्होंने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत बहु-विषयक दृष्टिकोण के माध्यम से समग्र ज्ञान-प्राप्ति के अनुभव पर जोर दिया, क्योंकि शिक्षा ही देश और लोगों के विकास का आधार होती है और अपने परिवार, देश और देशवासियों की समान रूप से सेवा करती है; क्योंकि मेधावी युवा, राष्ट्रीय संपत्ति होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा स्टार्ट-अप देश है।अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर

प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री की एफडीआई सीमा 74% करने की मांग की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-द सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री ( कापसी ) ने मांग की कि इस क्षेत्र में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट ( एफडीआई ) की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाए. प्राइवेट सिक्योरिटी डे के अवसर पर यह मांग उठाते हुए CAPSI के चेयरमैन कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि प्राइवेट सिक्योरिटी day पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हम सरकार से यह मांग करते हैं कि इस क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाए. जिससे इस क्षेत्र को आधुनिक बनाने के साथ ही इस क्षेत्र को और उन्नत तथा डिजिटाइज करने में मदद हासिल हो. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इस समय करीब एक करोड़ लोग कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि CAPSI ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है. जिसमें यह मांग की गई है कि प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट 2005 को संशोधित किया जाए. इसकी वजह यह है कि प्राइवेट सिक्योरिटी क्षेत्र में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. हमारी एफडीआई में निवेश सीमा को बढ़ाने की मांग भी इस क्षेत्र के परिदृश्य में लगातार होते बदलाव का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि हम सरक

राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में सीएसटीटी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी - प्रो गिरीश नाथ झा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग ,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष प्रो गिरीश नाथ झा ने प्रशासनिक शब्दावली के 9वीं संस्करण की विशेषज्ञ समिति की एक पांच दिवसीय बैठक में कहा कि यह आयोग भारत सरकार के मार्गदर्शन में भारतीय भाषाओं के संवर्धन तथा उन्नयन के लिए महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहा है । भारतीय शिक्षा नीति -2020 में भारतीय भाषाओं के महत्त्व पर विशेष ध्यान दिया गया है ।  यह आयोग भारतीय भाषाओं में शिक्षण के लिए संस्कृत को केंद्र में रखकर जिस शब्दावली का निर्माण कर रहा है उससे भारतीय सारी भाषाएं एक दूसरे के करीब आएंगी और उनकी सटीकता भी बनी रहेगी ।  इस प्रशासनिक शब्दावली के पुनर्वीक्षण का एक और यह उद्देश्य है कि भारतीय भाषाओं में जो समय समय पर नये शब्दों का निर्माण हो रहा ,उनको भी आयोग अपने विशेषज्ञों की सलाह पर इस प्रशासनिक शब्दावली में समाविष्ट करे । किसी भाषा में नये शब्दों के सहज ग्रहण से उसकी जीवंतता भी पुष्ट होती है। ऐसे शब्दकोशों के निर्माण से न केवल प्रशासनिक कार्यों में पर्याप्त सहायता मिलती है , बल्कि हिंदी अंग्रेजी़

मोहन लाल गुप्ता स्मृति व्याख्यान माला में प्रयाग शुक्ल देंगे व्याख्यान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  ‘कविता संभव’, ‘यह एक दिन है’, ‘अधूरी चीज़ें तमाम’, ‘बीते कितने बरस’, ‘यह जो हरा है’, ‘यहाँ कहाँ थी छाया’, ‘इस पृष्ठ पर’, ‘सुनयना फिर यह न कहना’ उनके काव्य-संग्रह हैं। ‘यानी कई वर्ष’ में उनके छह संग्रहों की कविताएँ संकलित की गई हैं। प्रतिनिधि कविताओं का संकलन ‘पचास कविताएँ’ में हुआ है। ‘ह्वाइल अ प्लेन ज़ूम्स पास्ट इन द स्काई’ अंग्रेज़ी में प्रकाशित काव्य-संग्रह है। जल महल के पास स्थित पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूज़ियम की ओर से आयोजित की जा रही मोहन लाल गुप्ता स्मृति व्याख्यान माला के तहत इस बार जाने-माने कवि, कथाकार और कला समीक्षक प्रयाग शुक्ल का व्याख्यान होगा। ये कार्यक्रम 10 दिसम्बर को जल महल स्थित म्यूजियम परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रयाग शुक्ल कला के बदलते स्वरूप पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस दौरान वे राजस्थान की कला के बदलते स्वरूप को भी अपने व्याख्यान का माध्यम बनाएंगे। प्रयाग शुक्ल का जन्म 28 मई, 1940 को कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा पुरखों के गाँव तिवारीपुर (ज़िला फ़तेहपुर, उत्तर प्रदेश) में हुई। आगे कोलकाता विश्वविद्यालय से स्न

17 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कविता महोत्सव और अवार्ड कार्यक्रम

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली :: दिल्ली के साप्ताहिक प्रज्ञा मेल द्वारा 17 दिसंबर को दिल्ली में बहुभाषी राष्ट्रीय कविता महोत्सव और एक अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमे देशभर से साहित्यकार ,समाज सेवी,चिकित्सक,विद्वान आदि एकत्रित हो रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न भाषा के प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार के अलावा नौकरशाह,विदेशी दूतावास के अधिकारीगण आदि आने की सम्भावना है। कवियों में आसाम के असमिया कवियों में डॉ.हेमंत दास, डॉ.मृण्मय नाथ (चिकित्सक ),रूना लैला(कवित्री एवम समाज सेविका),पापि सहरिआ, सुश्री सास्वती शर्मा, और बंगाली में दिलीप कुमार नंदी ,मृदुस्मिता ,मीनाक्षी रॉय डाकुआ हैं।  कोलकाता से काव्यमोनी बोरा,जूतिकादास(सिलचर),मंजू मैच,ज्यू चेंग चांगमई,बॉबी चेतीआ,अब्दुल कादर खान,अतुल चंद रॉय,महुआ सिकदर,अनंत कुमार भूयां,सुब्रतो बोस,लूना सिंह(जलपाईगुड़ी)और सिलीगुड़ी से हिंदी के कवि एवं पत्रकार श्री मनोज शर्मा की भी आने की सम्भावना है। उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद से सुश्री आलोका गोस्वामी ,महाराष्ट्र से मराठी और हिंदी के कवि रविंदर सिंघ मोदी तो उर्दू के इमरान अहमद ,राजिंदर सिंह अरोरा "दिलदार"