संदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में आनंदम शिविर आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन एवं योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान व अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहयोग से महावीर स्कूल सी स्कीम में आनंदम योग शिविर संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन योग गुरु ढाकाराम, मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रहलाद कृष्णिया, विशिष्ट अतिथि विशेषाधिकारी, आयुष विभाग, राजस्थान सरकार डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा, आयोजन समिति अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा, मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय, रोटरी क्लब सिटीजन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर के सचिव संजय पाबूवाल, रोटेरियन प्रमोद जैन एवं महावीर स्कूल शिक्षा समिति के सचिव सुनील बक्शी ने किया। योगाचार्य ढाकाराम ने शरीर के लिए योगाभ्यास मन के लिए प्राणायाम आध्यात्मिक उन्नति एवं आत्मिक कल्याण के लिए ध्यान के अभ्यास करवाने के साथ सदैव मुस्कुराने की चाबी के रूप में सूत्र दिया कि बनाने वाले ने सभी को विशेष बनाया है, अपनी योग्यताओं उपलब्धियों एवं विशेषताओं को याद करते हुवे अनमोल जीवन के प्रति कृतज्ञ भाव से सदैव खुश र

फिर चला गहलोत का जादू CM गहलोत के साथ ही चुनावी रणनीति बनाएंगे पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  कांग्रेस प्रेसिडेंट खड़गे के निवास बैठक में खड़गे,राहुल,वेणु गोपाल, अशोक गहलोत के साथ रंधावा व सचिन पायलट की चर्चा पूर्ण हो चुकी है।  इस बैठक में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चला। सचिन पायलट,मुख्यमंत्री गहलोत के सानिध्य में ही कांग्रेस में रहकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे,वेणुगोपाल,रंधावा ओर राहुल गांधी के साथ पहले से ही गहलोत ने अपनी रणनीति खुलकर बता दी थी। जिसमें साफ कहा गया था कि यदि सचिन पायलट पार्टी छोड़कर जाते हैं तो,कांग्रेस को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। वहीं, आलाकमान को पायलट की शर्तें मानने की भी इसलिए जरूरत नहीं कि यदि शर्तें मानते है,तो भविष्य में सचिन की तरह अन्य दूसरे विधायक भी खुलकर विरोध करेंगे ओर किसी भी राज्य की कांग्रेस सरकार स्थिर नहीं रह पाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत,पायलट से काफी पहले ही खड़गे के निवास पहुंच चुके थे। उन्होंने आगामी चुनाव की रणनीति बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे,राहुल गांधी,के सी वेणु गोपाल व पार्टी प्रभारी रंधावा को बताया कि सचिन कि मांग चुनाव हित मे नहीं है। पेपर लीक मा

Rajsthan लड़कियों की हाइजीन प्रॉब्लम 'उड़ान पिटारा आर्ट फॉर द चेंज' करेगा...

चित्र

थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर रनर्स और आईआईइएमआर के तत्वावधान में फ़ोर्टीज़ हॉस्पिटल , गुलाब चंद प्रिंट अक्षय पात्र फाउंडेशन और अलादीन टेक के सहयोग से थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन किया गया , जिसमें रनरस का उत्साह देखते ही बनता था , रनरस बड़ी संख्या में 21 किमी , 10 किमी , 5 किमी और 3 किमी की रन का हिस्सा बने रन को फ्लैग ऑफ करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने रनरस की जमकर तारीफ़ की और उन्हें सच्चा हीरो ऑफ़ रनिंग बताया। रन में शामिल सभी रनर्स को मेडल प्रदान किए गए और विजेताओं को ट्रॉफ़ी। जयपुर रनर्स के को फाउंडर मुकेश मिश्रा , रवि गोएनका , कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा , शिवा गौड़ , प्रवीण तिजारियाँ और विष्णु टाँक ने प्रदान की। पहले स्थान पर 21 किमी में महेश द्विवेदी समय - 1 घंटा 28 मिनिट। दुसरे स्थान पर मुकुल बंसल - समय - 1 घंटा 39 मिनिट। तीसरे स्थान सुरेश द्विवेदी का समय - 1 घंटा 44 मिनिट। महिला वर्ग 21 किमी वर्ग में पहले स्थान पर रेखा विजय समय - 2 घंटे 7 मिनिट और दूसरे स्थान पर - मंजू पारीक समय - 2 घंटे 11 मिनिट 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मनोज चंद्र समय - 38 मिनिट 31 सेकंड , धर्म

हाइफा का वार्षिकोत्स्व : यशपाल शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने की शिरकत

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  रोहतक :  हरियाणा प्रदेश के सिने कलाकारों की संस्था हरियाणवी इनोवेटिव फ़िल्म एसोसिएशन ( हाइफा ) का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह पी एल सी सुपवा रोहतक में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एकटर, डायरेक्टर यशपाल शर्मा, छात्र कल्याण विभाग मदवि के पूर्व निदेशक और हाइफा निदेशक जनार्दन शर्मा, हरियाणा की मशहूर हस्तिय  रामपाल बल्हारा, राजुमान सिंह, संदीप शर्मा, राजेंद्र गौतम, उषा चंद्रावल, गायत्री कौशल, संगीता देवी,अनूप लाठर , मनीष जोशी , मुकेश मुसाफिर , अंजवि हुड्डा , गीतू परी ,  चेतना सारसर , चिराग भसीन, बी एम बेचैन , अल्पना सुहासिनी, नीवा मलिक , मीना मलिक , हरिओम कौशिक, हरीश गाडी, रेखा वर्मा सरीन, लीला सैनी, विजेता दहिया, कुलदीप सिंह, प्रीति सिंह, कमलेश भारतीय, इंदर सिंह लाम्बा, प्रवेश राजपूत, केलापति राहीवाल, आशीष नेहरा, हंसराज , योगेश वत्स, अशोक मेहता, नीरू, मनीषा हँस, मीनाक्षी पांचाल, सोनिया सरताज, विशाल सिंह सहित बहुत से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।  सुपवा के मिनी ऑडिटोरियम में हाइफा परिवार के सदस्यों और अन्य मेहमानों के बीच कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती

नेत्रहीन बच्चों के लिए माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यशाल...

चित्र

नीरू यादव "हॉकी वाली सरपंच" : ग्रामीण राजस्थान में परिवर्तन और विकास को बढ़ावा देने वाली सरपंच

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में नीरू यादव पर एक प्रश्न पूछ कर आरओ और ईओ राजपत्रित अधिकारी पद की परीक्षा में एक ग्रामीण नेता के सराहनीय प्रयासों को रेखांकित किया है। सुश्री नीरू यादव, जिन्हें "हॉकी वाली सरपंच" के रूप में जाना जाता है, झुंझुनू जिले की बुहाना तहसील के लंबी अहीर की पंचायत की सरपंच हैं।  अपने दो साल के वेतन का उपयोग करके महिला हॉकी टीम बनाने की अपनी बहुप्रचारित पहल के अलावा, सुश्री यादव ने कई विकास पहलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे लंबी अहीर में जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। अपने समुदाय में खेती के महत्व को पहचानते हुए, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने के लिए अथक रूप से काम किया है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। सुश्री यादव ने स्थानीय सरकारी स्कूल के नवीनीकरण और डिजिटलीकरण का भी नेतृत्व किया, जिससे गाँव में बच्चों के लिए एक आधुनिक, बेहतर सीखने का माहौल उपलब्ध हुआ। एक महत्वपूर्ण पहल में, उन्होंने ग्रामीणों के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत