संदेश

सीकर संभाग पत्रकार सोसायटी का गठन-बाल मुकुंद जोशी अध्यक्ष बने

चित्र
० आशा पटेल ०  सीकर ! शेखावाटी जनपद के पत्रकारों के हितार्थ सीकर संभाग पत्रकार सोसायटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया हैं, जिसमे अध्यक्ष बाल मुकुंद जोशी, उपाध्यक्ष डा.कार्तिकेय शर्मा व अशोक सिंह शेखावत, महासचिव अब्दुल रजाक पंवार बने हैं जबकि आनंद सिंह कच्छावा सचिव और सुशील कुमार जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं.  इनके अलावा मोहम्मद सादिक, डॉ. प्रदीप कुमार जोशी, जोगेन्द्र सिंह गौड, जितेन्द्र कुमार माथुर, जगदेव सिंह पंवार, पंकज पारमुवाल, सुरेन्द्र मावलिया, मोहम्मद रफीक चौधरी, श्रीमती साधना सेठी और पूरण सिंह शेखावत कार्यकारिणी सदस्य होंगे जबकि डॉ. अमित माथुर और लक्ष्मीकांत जोशी को मनोनीत सदस्य बनाया गया हैं. इनके अलावा 37 पत्रकार सदस्य होंगे.

योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचाने के लिए महंगाई राहत कैम्प की तर्ज पर जिलेवार हो आयोजन -उद्योग मंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग को पहुँचाने के लिए जिलेवार कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मौक़े पर ही लाभान्वित करना सुनिश्चित हो सके। रावत यहां उद्योग भवन में आयोजित जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।  उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं को धरातल पर उतार लक्षित वर्ग को अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैम्पो की तर्ज पर जिलेवार कार्यशाला का आयोजन कर योजनाओं के लाभ, ऋण सुविधा, सब्सिडी की जानकारी प्रदान कर उद्यमियों को अधिकतम लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उद्योग विभाग शानदार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान साइन किए गए एमओयू में से 50 प्रतिशत से अधिक धरातल पर है जो कि अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायी है। उद्योग मंत्री ने सभी महाप्रबंधकों को मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी योजना, राजस्थान निव

फ्यूल सरचार्ज, नगरीय विकास शुल्क वसूली का उद्यमियों में भारी आक्रोश

चित्र
0 आशा पटेल ०  जयपुर । यूनाइटेड काउंसलिंग ऑफ राजस्थान इंडस्ट्री (यूकोरी) का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ताराचंद चौधरी के नेतृत्व में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से मिला। ताराचंद चौधरी अध्यक्ष व निलेश अग्रवाल महासचिव यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्री (यूकोरी) ने बताया कि सभी उद्योगों में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा फ्यूल स्पेशल सरचार्ज के नोटिस नगर निगम द्वारा फायर एनओसी व नगरीय विकास शुल्क के नोटिस दिए जा रहे हैं जो गलत है क्योंकि रीको औद्योगिक क्षेत्रों में नगरीय विकास शुल्क राज्य सरकार ने 2010 में ही खत्म कर दिया था कारण की रोड,नाली,रोड लाइट,सफाई सभी सुविधा रीको द्वारा दी जाती है और रीको उद्यमियों से सर्विस चार्जेज लेता है और सुप्रीम कोर्ट का भी यही डिसीजन है कि जहां एक संस्था चार्ज लेती है तो दूसरी संस्था का कोई लेना देना नहीं होगा। चौधरी ने बताया कि वेयरहाउस/गोदाम को नगरीय विकास विभाग मंत्रालय की तरह रीको औद्योगिक भवन ही माना जावे क्योंकि गोदाम तो उद्योगों का ही पार्ट है।  गोदाम नहीं होगा तो तैयार माल कहां रखेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की तरह वन टाइम लीज मनी लेकर

कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान में 40 में दिखी कैंसर की संभावना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से निःषुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान कैंसर जॉच आपके द्वार के तहत 4000 से अधिक लोगों ने कैंसर जांच एवं परामर्ष सुविधा का लाभ उठाया। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के सहयोग से कोटा और बूंदी जिलों भी 13 शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी एवं झालावाड़ क्षेत्र में आयोजित 45 शिविरों के जरिए 40 लोगों की पहचान संभावित कैंसर रोगी के तौर पर की गई। अभियान संरक्षिका अनिला कोठारी ने बताया कि अधिकांश रोगियों में कैंसर की पहचान रोग की बढी हुई अवस्था में होती है, ऐसे में उन्हें कैंसर मुक्त करने की संभावना बहुत कम हो जाती है। अभियान में स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं को जोड़ा गया है। इस अभियान के तहत तैयार स्पेषल कैंसर स्क्रीनिंग बस के जरिए मैमोग्राफी, एक्स-रे, खून जांच के साथ ही पैप स्मीयर, सीए 125, पीएसए जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को निःषुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सा अधिक्षिका डॉ सुबह

Uttarakhand Kotdwar साहित्य कर्म एक साधना है Hindi Sahitay { Qutub Mail }

चित्र

संपूर्ण क्रांति दिवस पर 4-5 जून को वाराणसी में होगा, गाँधी संस्थाओं पर हमले के विरुद्ध प्रतिरोध सम्मेलन

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। वाराणसी में राजघाट, सर्व सेवा संघ परिसर स्थित गांधी विद्या संस्थान की लाइब्रेरी के बहाने पूरे संस्थान का चार्ज कमिश्नर वाराणसी ने मजिस्ट्रेट और काफी संख्या में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र को दे दिया। जबकि यह भूमि, भवन व पुस्तकें सर्व सर्व संघ की हैं। 1962 में यह संस्थान लोकनायक जयप्रकाश नारायण के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया था। गौरतलब है कि गांधी विद्या संस्थान का मामला वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में लंबित है। पिछले दिनों सर्व सेवा संघ, वाराणसी के उपरोक्त मुद्दे को लेकर जो अप्रिय परिस्थिति पैदा हुई है, उसकी विस्तृत जानकारी सभी गाँधी वादी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से मिल गई होगी। वर्तमान सत्ता द्वारा मनमाने तरीके से सभी संस्थाओं और सच को उजागर करने वालों को डराया,धमकाया और परेशान किया जा रहा है। देशभर में इसके सैकड़ों-हजारों उदाहरण हमारे सामने हैं। इस विषम परिस्थिति और चुनौती पर विचार करने और अपनी भूमिका को प्रभावी बनाने के लिए 4-5 जून को गांधीजन, जेपी आंदो

टॉलस्टाय फॉर्म हाउस से नितिन कर रहे हैं शांति समता यात्रा का अभिनव आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। रंगभेद के शिकार महात्मा गांधीजी को पीटरमैरिझबर्ग के रेल्वे स्टेशन पर फेंका गया उस घटना को 130 वर्ष होने जा रहें हैं, इस निमित्त महात्मा गांधीजी द्वारा स्थापित दक्षिण अफ्रीका के टालस्टाय फार्म हाउस आश्रम के सहयोग से 6 जून तक" शांति समता यात्रा" का अभिनव आयोजन किया जा रहा है। विश्व शांति यात्री नितिन सोनावाला ने बताया कि हम चाहते हैं कि "विश्व अहिंसा के रास्ते कदम बढ़ायें, कहीं भी कभी भी युद्ध हिंसा नहीं हो, पर्यावरण की खुशहाली बनीं रहे, भूखमरी, बेकारी के लिए समाज में स्थान न हो, किसान मजदूर मजबूर नहीं मजबूत हों इसलिए हमारा मंत्र "जय जगत" है और हमारा अपना नारा और लक्ष्य "विश्व शांति" है। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का नेतृत्व, सात वर्षों में 46 देशों की पैदल यात्रा कर चुके युवा "विश्व शांति यात्री" नितिन सोनावने कर रहे हैं।उन्होनें बताया कि इस यात्रा में गांधी बापू के सेवाग्राम आश्रम वर्धा के आश्रमवासी कलाकार जालंधरनाथ , मोहनलाल तथा राजस्थान जयपुर से गांधीवादी जीवनयात्री गोपाल शरण भी साथ है।यह यात्रा टालस्टाय फार्म हाउस