संदेश

स्वामी विवेकानन्द विश्व युवा के लिए जीवन्त मित्रता के स्रोत- कुलपति प्रो वरखेड़ी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 'हरित कौशल : एक सतत विश्व की ओर ' जिसमें पर्यावरण संतुलन तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्त्व की बात उठायी गयी है और यह बहुत बड़ा सच भी है कि इस कार्य के लिए विश्व के तरुण समाज के अग्रदूत बने बिना , इसके लक्ष्य को सार्थक नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि दुनिया का जो भी प्रभावी परिवर्तन हुआ है ,उसे युवा वर्ग ने ही किया है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने विश्व युवा दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई देते कहा है कि स्वामी विवेकानंद विश्व युवा के लिए जीवन्त मित्रता के स्रोत हैं । उन्होंने आगे यह भी कहा है कि यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण बात है कि वैश्विक संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ ने 12 अगस्त 1999 में स्वामी विवेकानन्द  के जन्मदिन को विश्व युवा दिवस के रुप में मनाने की उद्घोषणा की थी और सन् 2000 से इसे सोल्लास विश्व भर में मनाया जा रहा है ।  इस विश्व युवा दिवस को सार्थक बनाने में भारत भूमि से विश्व को इसकी प्रखर आवाज़ सुनाई पड़े ।इसका बहुत बड़ा कारण यह भी है कि आज अपना देश दुनिया का सबसे युवा देश इसलि

रॉयलओक फर्नीचर ने दिल्‍ली के पश्चिम विहार में 156वां स्‍टोर खोला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्‍ली : रॉयलओक फर्नीचर,ने दिल्‍ली के पश्चिम विहार में अपना नया स्‍टोर लॉन्‍च कर अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। स्‍टोर का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से किया गया, रॉयलओक फर्नीचर के चेयरमैन विजय सुब्रमण्यिम, प्रबंध निदेशक मथन सुब्रमण्यिम, खुदरा प्रमुख एच. एस. सुरेश, उत्‍तर के राज्‍य प्रमुख नागेंदर राव और बिक्री एवं मर्चेंडाइजिंग के प्रमुख प्रशांत कोटियन उपस्थित थे। यह व्‍यापक स्‍टोर लिविंग रूम्‍स, बेडरूम्‍स, डाइनिंग रूम्‍स फर्नीचर के एक विस्‍तृत संग्रह की पेशकश करता है। पश्चिम विहार के निवासी अब अपने नजदीक में स्‍टाइल दिखाने के साथ-साथ काम आने वाली चीजों की एक बड़ी श्रृंखला की उम्‍मीद कर सकते हैं, इसमें सोफा, बिस्‍तर, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, रिक्‍लाइनर, मैट्रेस, इंटीरियर डेकोर और ऑफिस तथा आउटडोर फर्नीचर की एक व्‍यापक श्रृंखला शामिल है। इस स्‍टोर के साथ ही दिल्‍ली क्षेत्र में ब्राण्‍ड के कुल 7 स्‍टोर हो गये हैं। उम्‍मीद है कि यह स्‍टोर हर साल 2 लाख से ज्‍यादा आगंतुकों को आकर्षित करेगा। लॉन्‍च इवेंट में बात करते हुए, रॉयलओक फर्नीचर के चेयरमैन विजय सुब्रमण्यिम ने कहा, “अपने नये

दिल्ली पालम गांव की हालत दयनीय, सीवर की समस्या से लोग परेशान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। 1400 साल पुराना पालम गांव के लोग इन दिनों सीवर जाम की समस्या से परेशान है। ऐतिहासिक पालम गांव में सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है। सीवर जाम होने के कारण नालियां घरों में बैक मार रही है। प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी सुस्त पड़े हुए हैं। आलम यह है कि लोग अपने घरों में ठीक से शौचालय का उपयोग कर पा रहे हैं और ना ही लोग नहा पा रहे हैं। यहां तक कि लोगों को घरों में रहना दूभर हो गया है। पालम गांव निवासी व समाजसेवी ओमवीर सोलंकी ने बताया की सीवर जाम की समस्या पिछले 15-20 दिन से है।  फेडरेशन ऑफ साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि पालम गांव की सरजमी पर द्वारका बसी है लेकिन अभी तक पालम गांव के लोगों को बुनियादी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। जहां पेय जल आपूर्ति बाधित रहती है वही सीवर जाम रहता ही है। इसके अतिरिक्त जगह जगह पर सड़कें टूटी पड़ी है, जिसकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी नही है। पार्क की जगह तो है पर पार्क का स्वरूप बिगड़ा पड़ा है और संबंधित अधिकारी खाना पूर्ति कर चैन की नींद सो रहे है। सोलंकी ने प्रशासन से मां

मैनपुरी में आयोजित क्रांतितीर्थ समारोह में 150 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मैनपुरी I स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बलिदानियों की नगरी मैनपुरी में क्रांतितीर्थ समारोह का आयोजन किया गया I मैनपुरी स्थित श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी कादंबरी मंच स्थल पर आयोजित समारोह में 150 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया I जानकारी हो कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए हजारों वीर सिपाहियों और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की भेंट चढ़ा दी I लेकिन उनकी गाथाओं को इतिहास के पृष्ठों में स्थान नहीं मिला I स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को आम जनता के सामने लाने का बीड़ा उठाया है-केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सीएआरडीसी) ने और इसमें संस्कार भारती सहयोगी की भूमिका में है I 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर क्रान्तितीर्थ श्रृंखला का आयोजन संस्कृति मंत्रालय एवं सीएआरडीसी द्वारा गुमनाम एवं अल्पज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सामने लाने के लिए पूरे देश में किया

नैनीताल में क्रांतितीर्थ समारोह का आयोजन, 16 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नैनीताल I स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को आम जनता के सामने लाने के उद्देश्य से देश में आयोजित किए जा रहे क्रान्तितीर्थ समारोह की कड़ी में एक भव्य समारोह का आयोजन आज नैनीताल स्थित गोवर्धन हाल मल्लीताल में संपन्न हुआ I समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुरेंद्र बरगली, मुख्य वक्ता आशुतोष भटनागर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन रविंद्र नयाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। क्रांति तीर्थ आयोजन समिति नैनीताल एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा आयोजित समारोह में 16 वीर क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मानित किया गया I समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बांकेलाल कंसल, डूंगर सिंह विष्ट, सीतावर पंत, नर सिंह विष्ट, किशोरीलाल शाह, श्यामलाल वर्मा, देवीलाल वर्मा, विषन सिंह, मोहन लाल साह, लक्ष्मी शाह, इंद्र सिंह नयाल, पीताम्बर दत्त पंत, मथुरा दत्त जोशी, केदारनाथ सिंह, पूरनलाल शाह एवं देवीलाल शाह के परिजनों ने हिस्सा लिया, जिनका सम्मान शॉल, सम्मान पत्र एवं भारत माता का चित्र भेंटकर किया गया ।  भ

दिल्ली नगर निगम विद्यालयों द्वारा टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा एडी ब्लॉक टैगोर गार्डन जे जे न -1 नगर निगम विद्यालय में आर्यभट्ट विज्ञान संग्रहालय में एक टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली नगर निगम में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर टीएलएम द्वारा उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करना तथा खेल-खेल में शिक्षण में आसान बनाना मकसद रहा। प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं निदेशक विकास त्रिपाठी ने किया विद्यालय की प्रिंसिपल अंजू सचदेवा ने सभी मुख्य अतिथियों का पौधे उपहार स्वरूप भेंट कर हार्दिक स्वागत किया । इस कार्यक्रम में दिल्ली के 315 नगर निगम विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें 400 से अधिक टीचर्स एवं लगभग डेढ़ सौ मेंटर्स ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मिनी शर्मा अतिरिक्त निदेशक शिक्षा, सुजाता मलिक , मुक्तामय मंडल, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन हेड क्वार्टर डॉली कौर, इनके साथ राजीव और अंबुज कुमार साथ ही डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन वेस्ट जोन से नीरा , विद्यालय निरीक्षक महेश चंद्रा ,सुभाष चंद्र ,सीताराम, शकुंतला आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन और स

सही समय पर पहचान एवं उपचार से कैंसर को हराना है संभव: ओम बिरला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरूआत हो। इसके लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की शुरू हुई इस मुहिम में हम उनके साथ है। यह बात लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 20वें कैंसर विजेता दिवस समारोह में कही। शनिवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता  (सरवाईवर्स) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर ओम बिरला ने चिकित्साल्य को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी। कैंसर केय