संदेश

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर की ओर से चित्र प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर  |  केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर, की ओर से दिल्ली रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई | सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किय | उन्होंने कहा कि उत्सव में आने वाले युवाओं के लिए यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को शिक्षा, कला व संस्कृति से जुड़े युवाओं और आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगी | इस अवसर पर ठाकुर के साथ सांसद जयपुर (शहर ) रामचरण बोहरा भी उपस्थित रहे | दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है | केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के संयुक्त निदेशक रामखिलाडी मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग, समाज के वंचित वर्गों व आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए संचालित योजनाओं और नवाचारों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है |  प्रदर्शनी में विभिन्न पेनलों के माध्यम से केंद्र सरकार

भारत ने जी20 अध्यक्षता के तहत वैश्विक अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों द्वारा निभाई गमहत्वपूर्ण भूमिका

चित्र
० आशा पटेल ० भारत ने अपनी जी20 अध्यक्षता के तहत वैश्विक अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाना है और उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई नवाचार को बढ़ावा देने वाली अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ हैं, ये नौकरियां पैदा करते हैं और समग्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मंत्री ने कहा कि विकास के नए रास्ते खोलने के लिए वैश्विक व्यापार में एमएसएमई की समान पहुंच और भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। जयपुर। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जी20 में शामिल देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक (टीआईएमएम) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश में बाधाओं को कम करने तथा उत्पादकता और आउटपुट को बढ़ावा देने में मदद कर सभी के लिए आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ाने पर फोकस रहेगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में टीआईएमएम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री ने जी

ज़िविया आईवीएफ का वैशाली मे फर्टिलिटी सेंटर लॉन्च --डॉ. नयना पटेल

चित्र
० आशा पटेल ०  ज़िविया आईवीएफ में, भ्रूणविज्ञानी टीम को स्पेन, सिंगापुर, कोरिया, डेनमार्क और इस्तांबुल से प्रशिक्षित किया जाता है। ज़िविया आईवीएफ देश में सबसे भरोसेमंद आईवीएफ क्लिनिक श्रृंखला में से एक है जिसका प्रयास अधिक से अधिक निःसंतान दंपतियों के माता-पिता बनने के सपने को पूरा करना है। ग्रीक पौराणिक कथाओं से प्रेरित, ज़िविया नाम का अर्थ जीवन और प्रजनन क्षमता की देवी है। जयपुर / डॉ. नयना पटेल का आविष्कार, ज़िविया आईवीएफ, प्रमुख प्रजनन और  आईवीएफ केंद्र, संघर्षरत बांझपन से पीड़ित जोड़ों के लिए माता-पिता बनने के सपने को पूरा करने के लिए जयपुर के सी स्कीम में अपने पहले केंद्र की भारी सफलता के बाद आज वैशाली नगर में खुल गया है। बांझपन उपचार के क्षेत्र में 32 वर्षों का अनुभव और 20000 से अधिक गर्भधारण के साथ, ज़िविया आईवीएफ अब वैशाली नगर जयपुर में भी सबसे उन्नत प्रजनन उपचार लेकर आया है।  एसएम्एस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुधीर भंडारी की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. नयना पटेल, जिविया आईवीएफ की चिकित्सा निदेशक, जिविया आईवीएफ ग्रुप की सीईओ डॉ श्वेता मंगल और डायरेक्टर यश

'रंगला पंजाब' पर्यटन ट्रैवल मार्ट होगा 11 से 13 सितंबर तक मोहाली में

चित्र
0 आशा पटेल ०  जयपुर । पंजाब सरकार ने "रंगला पंजाब" के तहत अपनी रणनीतिक पहल की घोषणा की। राज्य को पर्यटन और फिल्म शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करने और इसकी समृद्ध विरासत, परंपराओं, कला, रूप, और रीति-रिवाज को प्रदर्शित करने के लिए 11-13 सितंबर तक मोहाली में आयोजित किया जाएगा।पांच शहरों- अमृतसर, रूपनगर, लुधियाना, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब के विदेशी पर्यटकों के लिए शीर्ष आकर्षण के रूप में उभरने के साथ पर्यटन विभाग अब राज्य को भारतीय पर्यटन में सबसे आगे लाने और 2030 तक एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने के लिए तेजी से काम कर रहा है। रोड शो की मुख्य अतिथि पंजाब की पर्यटन मंत्री सुश्री अनमोल गगन मान ने बताया कि "रंगला पंजाब" का उद्देश्य देश के दूरदर्शी पर्यटन पेशेवरों को पंजाब में लाना और राज्य को एक शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। इस आयोजन में विदेशी और घरेलू टूर संचालक, डीएमसी, डीएमओ, ट्रैवल ट्रेड मीडिया, ट्रैवल इंफ्लूएंसर, होटल ऑपरेटर, बी एंड बी और फार्म स्टे के मालिक, पर्यटन बोर्ड आदि की भी भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि पर

विनोद तकियावाला को प्रगतिशील सिंधी समाज ने किया समानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली , विश्व में भारत की पहचान विभिन्नता में एकता की है। यहाँ के भेष-भुषा,मिन्न भिन्न जाति,धर्म - समप्रदाय ' विभिन्न भाषा के लोग एक साथ मिल जुल कर ना एक साथ रहते है बल्कि एक दुसरे के दुःख-सुःख हिस्सा लेते है।एक ऐसा ही उदाहरण विगत दिनों राजधानी दिल्ली के लुटियन जोन में देखने को मिला। महादेव रोड स्थित मीणाक्षी लेखी केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री के सरकारी निवास पर प्रगतिशील सिन्धीं समाज के सेवादारों द्वारा जय झुलेलाल साई के भव्य दरबार में भक्तिमय संगीत भजन संध्या का आयोजन किया गया।  इस भक्तिमय भजन संध्या में सिन्धी समाज के अर्न्तराष्टीय ख्याति प्राप्त भजन गायकों के ऐसा समा बाँधा गया कि झुले लाल साई के भक्त भाव विभोंर हो गए।आज के भक्तिमय भजन संध्या में मुझे सिन्धी समाज के सिर मौर्य व अग्रिम हस्तियाँ सामिल हुई,जिसमे संवाद सिन्धी के प्रधान संपादक 'समाज सेवी ' स्पष्टवादी प्रखर प्रवक्ता,व मेरे अग्रज जेष्ट भ्राता श्रीकान्त भटिया के सौजन्य से विशेष बुलावें से सम्भव हुआ।इस कार्यक्रम में चार चाँद तब लग गया है। जब हमारी मुलाकत एक अपनी वाणी के धनी मधुर भाषी,हिन्द

सद्भावना दिवस पर सावित्री बाई फुले आइडल साहित्यिक अवार्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  आगरा, ऐतिहासिक नगरी आगरा में आयोजित "शिक्षा, साहित्य एवं कला में वित्तीय साक्षरता का महत्व एवं चुनौतियां" विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्या, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा हुआ। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने वित्तीय साक्षरता के महत्व के क्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वयं अपने बलबूते आय अर्जन करने हेतु प्रोत्साहित किया। सद्भावना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा शिक्षा, साहित्य, कला एवं समाज सेवा में विशिष्ट योगदान हेतु विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। गाजियाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव 'शिखर' को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु "सावित्री बाई फुले आइडल साहित्यिक अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य टीचर्स अवार्ड, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में किरण सुपर आयरन लेडी ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड तथा समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर नेशनल आगरा

पेटीएम साउंडबॉक्‍स की मदद से व्‍यापारियों को मिल रहे हैं हिन्‍दी,अंग्रेजी में पेमेंट अलर्ट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - क्‍यूआर, साउंडबॉक्‍स व मोबाइल पेमेंट्स में अग्रणी, पेटीएम ने स्‍टोर में होने वाले भुगतानों में अपनी नेतृत्‍वकारी स्थिति को लगातार मजबूत किया है और इसने भारत के कोने-कोने तक डिजिटल ट्रांजैक्‍शंस की सुविधा पहुंचाई है। पेटीएम का प्रमुख साउंडबॉक्‍स एक अभिनव ऑडियो उपकरण है, जो पेटीएम क्‍यूआर के जरिए मिलने वाले हर भुगतान के लिये तुरंत वॉइस नोटिफिकेशंस देकर व्‍यापारियों की सहायता करता है, जैसे कि ‘पेटीएम पर 20 रुपये प्राप्‍त हुए’। अभी यह उपकरण हिन्‍दी के साथ ही 10 दूसरी भाषाओं जैसे कि अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली, गुजराती, पंजाबी और उडि़या भाषा को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से व्‍यापारी भुगतान पर नजर रख सकते हैं और यह भुगतान के गलत कंफर्मेशन तथा ग्राहक द्वारा की जाने वाली धोखेबाज़ी को रोकता है। स्‍टोर में होने वाले भुगतानों में अपनी नेतृत्‍वकारी स्थिति को और मजबूत करते हुए, पेटीएम ने हाल ही में व्‍यापारियों के लिये दो नये उपकरण - पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्‍स और पेटीएम म्‍यूजिक साउंडबॉक्‍स लॉन्‍च किये हैं, और इस टेक्‍नोलॉजी को छोटी दुकानों तक पह