संदेश

उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच द्वारा शिक्षकों का सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली द्वारा छुट्टियों में कन्स्टीट्यूशन क्लव में आयोजित समारोह में दिल्ली एनसीआर में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को गढ़वाली, कुमाउनी भाषा सिखाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच, दिल्ली के संरक्षक डॉ विनोद बछेती ने बताया कि दिल्ली एनसीआर समेत श्रीनगर गढ़वाल एवं देहरादून में बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में मंच द्वारा गढ़वाली,कुमाउनी सिखाने की कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस साल लगभग 42 केन्द्रों पर बच्चों को उनकी मातृभाषा की कक्षाओं का आयोजन किया गया। इस समारोह में लगभग दो सौ शिक्षकों एवं केन्द्र प्रमुखों का सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच, दिल्ली के संयोजक दिनेश ध्यानी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपनी नई पीढी को अपनी भाषा व सरोकारों से जोड़कर रखें। यह प्रयास इस दिशा में एक पहल है।  जो समाज अपनी भाषा, संस्कृति से जुड़ा रहता है वही समाज अपनी पहचान बचाये रखता है। डॉ बछेती ने कहा कि हम गढ़वाली, कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु लगातार

अनिल सक्सेना होंगे ‘रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115 वी जयंती के अवसर पर 21 सितम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 2023‘ में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में भूमिका के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिन्दी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित किया जाएगा । विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. विपिन कुमार ने बताया कि राजस्थान में भारतीय साहित्य के उच्च मानदंड स्थापित करने, मिशन पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक उन्नयन के लिए पिछले 12 सालों से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारिता-साहित्यिक कार्यक्रम कराने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को 2023-24 के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।

जगजाहिर समाचार पत्र द्वारा पत्रकारों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जगजाहिर हिंदी समाचार पत्र के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि अरूण जोशी अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिताजी वशिष्ठ कुमार भी पाक्षिक अखबार के सम्पादक थे, साप्ताहिक, पाक्षिक अखबारों का अपना अलग वजूद है, उन अखबारों की खबर पर एक्शन हुआ करते थे, अब सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया भी समय की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि कैप्टन शशि किरण मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने संबोधन में कहा कि हमें ऐसा मीडिया नहीं चाहिए जो हर बात पर हमारी तारीफ ही करें, हमें मीडिया से फीडबैक नहीं मिलेगा तो हमें वास्तविकता का ज्ञान ही नहीं हो पायेगा। अतिथि पत्रकार अंकित तिवाड़ी ने कहा कि जगजाहिर के सवालों पर बड़े बड़े अखबारों की हेडलाइन तय होती है। समारोह के आयोजक जगजाहिर समाचार पत्र के संपादक अरूण कुमार ने बताया कि जगजाहिर समाचार पत्र सच्ची और निष्पक्ष खबरों से अपनी पहचान बनाए हुए है, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष नाहर मेरी प्रेरणा है, वरिष्ठ पत्रकार ओम

Delhi Palam Colony परशुराम चौक पर गंदगी की भरमार { Qutub Mail }

चित्र

Delhi अवसर ट्रस्ट द्वारा पर्वतारोही लक्ष्मी झा सम्मानित Parvatarohi Laks...

चित्र

iLEAD ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन - सामाजिक आर्थिक गेम चेंजर पर संगोष्ठी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   Kolkata : शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवपरिवर्तन के केंद्र iLEAD ने सामाजिक-आर्थिक गेम चेंजर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर एक संगोष्ठी की मेजबानी की। इस कार्यक्रम की शोभा विभिन्न क्षेत्रों के उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से हुई, जिनमें राहुल दत्ता (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पीडब्ल्यूसी), डॉ. सिमंतिनी पात्रा बनर्जी (इन-चार्ज डिपार्टमेंट ऑफ़ लेबोरेटरी मेडिसिन, ईएसआई हॉस्पिटल),  उद्दालक बनर्जी (जीएम एचआरबीपी, ईस्ट क्लस्टर, वोडाफोन), सुश्री सुभा दास मल्लिक (डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर) शामिल थे। इन सबों ने डिजिटलीकरण हमारे समाज और अर्थव्यवस्था को कैसे आकार दे रहा है इस बात पर अपनी बहुमूल्य दृष्टिकोण साझा की। इसके अलावा, यह कार्यक्रम डिजिटलीकरण पर एक बहुप्रतीक्षित पुस्तक 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन इमर्जिंग बिजनेस एनवायरनमेंट' के लॉन्च का साक्षी बना। यह पुस्तक डिजिटल दुनिया की बदलती गतिशीलता और उभरता हुआ डिजिटलीकरण कैसे व्यवसाय उद्योग को प्रभावित कर रहा है इस संगोष्ठी में वक्ताओं का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था; उनमें से प्रत्येक अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ है। उ

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को वीटो पावर से मिलेगा ?

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  वैश्विक राजनीतिक के पटल पर जी 20 सम्मेलन के सफल आयोजन की अध्यक्ष के रूप में भारत की भुमिका की चर्चा इन दिनों चहुँ दिशाओं में हो रही है। यहाँ तक वामपंथी विचार धारा के पक्ष धर देश रूस व चीन राष्ट्राध्यक्ष जो स्वयं इस सम्मेलन शिरकत नही थी,उन्होनें भी स्वंय रूस के राष्ट्रपति पुतिन व चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने भी जी - 20 सम्मेलन में जारी दिल्ली घोषणा पत्र पर सदस्य देशों की सहमति पर खुशी जताई है। कार्यक्रम के आयोजक भारत को बधाई दी।इस सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों नें भारत के वैश्विक पटल पर उभरते महाशक्ति के रूप देख रहा है।चाहे वह चन्द्रयान 3 सफल प्रक्षेपण,सुर्य का आदित्या एल1मिशन हो,जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन आदि!इसके बाद राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय राजनीति पंडितों के मध्य चर्चा होने लगी है विश्व के बड़े लोकतंत्र भारत को विश्व के सबसे शक्तिशाली अर्न्तराष्ट्रीय संगठन संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में पूर्ण रूपेण स्थाई सदस्यता मिल पायेंगी?आप को बता दे कि इससे पहले भी इस तरह की चर्चा समय-समय पर होती रही है।इस संदर्भ में विगत दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऐ