संदेश

सीएमए जयपुर चैप्टर ने किया दीक्षांत समारोह का आयोजन

चित्र
0  आशा पटेल 0 जयपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। समारोह में मुख्य अतिथि सीएमए एस.पी. खण्डेलवाल, वाइस प्रेसीडेन्ट, त्रिवेणी इन्जीनियरिंग इन्डस्ट्री लिमिटेड व विशिष्ट अतिथि सीएमए अक्षय काबरा, IRS, असिसटेंट कमीश्नर, इन्कम टैक्स व सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन NIRC ने सीएमए फाइनल परीक्षा उर्तीण कर आए 69 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और मेमेटों प्रदान कर सम्मानित किया। जून 2023 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर से आये 69 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई. साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन , मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया व इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया. इस प्

उत्तम नगर विधान सभा के लिए फेडरेशन के अध्यक्ष व सचिव चुने गए

चित्र
0  योगेश भट्ट 0 नई दिल्ली । उत्तम नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष के रूप में सुभाष अरोड़ा को तथा विकास सिंह को सह सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। समारोह में फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर फेडरेशन के महा सचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त समाज सेवा में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए इसी से समाज का विकास एवम देश की उन्नति संभव है। फेडरेशन के सचिव महेश मिश्रा ने कहा कि जन कल्याण के कार्यों के लिए फेडरेशन का हर सदस्य दिन रात तत्पर है एवम क्षेत्र व देश के उत्थान में हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है खासकर महिलाओं, युवाओं एवम बुजुर्गो की भागीदारी प्रमुख है। फेडरेशन के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को निर्मूल करने का समय आ गया है। अब हमारे युवा साथी सतर्क हो गए है और समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जो देश के विकास के लिए शुभ संकेत है । 

आई एच डबल्यू काउंसिल एवं ऐश्वर्या हेल्थकेयर द्वारा एनीमिया के बढ़ते मामलों को रोकने की पहल

चित्र
0  आनंद चौधरी 0 एनीमिया के 70 प्रतिशत मरीज कई कारणों से आयरन की कमी से पीड़ित रहते हैं। लोग खानपान में आयरन की कमी के कारण आयरन की कमी से जूझते हैं। नई दिल्ली। मूवमेंट अगेंस्ट एनीमिया" अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित हुए राउंडटेबल कांफ्रेंस में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने देश में एनीमिया के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए एक व्यापक और मल्टीलेटरल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। जीवन में बदलाव लाने और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध भारत के प्रमुख स्वास्थ्य थिंक टैंक इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग काउंसिल और ऐश्वर्या हेल्थकेयर द्वारा देश में एनीमिया को बढ़ने से रोकने और इस पर जागरूकता पैदा करने के लिए संयुक्त रूप से स्वास्थ्य से संबंधित आंदोलन शुरू किया गया है। इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के यूरोलॉजी और किडनी इंस्टीट्यूट, नेफ्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट एंड नेफ्रोलॉजी- डिपार्टमेंट हेड और सीनियर डॉयरेक्टर डॉ श्याम बंसल ने कहा, "क्रोनिक किडनी बीमारी में एनीमिया होना एक बहुत बड़ी समस्या है। क्रोनिक किडनी बीमारी के 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज एनीमिया से पीड़ित

देश के 87 विजेताओं को मिला लाडली मीडिया रीजनल अवॉर्ड

चित्र
0  संवाददाता द्वारा 0 देश भर से प्राप्त 13 भाषाओं की 857 प्रविष्टियों में से 87 विजेताओं के साथ 31 पत्रकारों का जूरी प्रशंसा प्रशस्ति-पत्र के लिए चयन किया गया था जयपुर। लैंगिक संवेदनशीलता के लिए लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड्स-2023 का झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भव्य आयोजन हुआ। देश भर से प्राप्त 13 भाषाओं की 857 प्रविष्टियों में से 87 विजेताओं के साथ 31 पत्रकारों का जूरी प्रशंसा प्रशस्ति-पत्र के लिए चयन किया गया था, जिन्हें भव्य और गरिमामय समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए। गौरतलब है कि लाडली मीडिया अवॉर्ड लैंगिक संवेदनशीलता के लिए दिया जाने वाला दुनिया में अपनी तरह का अनूठा पुरस्कार है। इसे मीडिया पुरस्कारों का महाकुंभ भी कहा जाता है। यह लैंगिक रूप से न्यायसंगत समाज के निर्माण के लिए मीडिया और संचार के क्षेत्र में भेदभाव को मिटाने के लिए ध्यान केंद्रित करता है। जयपुर के लोक संवाद संस्थान और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्र

सिनेमा में मानसिक स्वास्थ्य के सकारात्मक चित्रण की ताक़त

चित्र
0  योगेश भट्ट 0 नयी दिल्ली । भारत में मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक भलाई की दिशा में बढ़ती जागरूकता और बातचीत के साथ इसके प्रति दृष्टिकोण धीरे-धीरे विकसित हो रहा है। मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आईटीसी के Feel Good with Fiama मेंटल वेलबीइंग सर्वे ने मानसिक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति युवा भारत के बदलते दृष्टिकोण को समझने के लिए दिलचस्प तथ्यों का खुलासा किया। नील्सन IQ के सहयोग से संचालित इस सर्वेक्षण में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति Gen Z और मिलेनियल्स के विश्वासों, व्यवहारों, प्रमुख तनावों और तनाव कम करने वाले पहलुओं को शामिल किया गया है। दुनिया के कई अन्य हिस्सों की तरह, सिनेमा भी सांस्कृतिक प्रभावों और व्यवहारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Feel Good with Fiama मेंटल वेलबीइंग सर्वे, 2023 से पता चलता है कि Gen Z और मिलेनियल्स का मानना है कि सिनेमा में मानसिक स्वास्थ्य का बेहतर चित्रण धारणाओं को प्रभावित करेगा और बातचीत को आगे बढ़ाएगा। हाल के वर्षों में मानसिक भलाई ने प्रसारण सामग्री में कुछ प्रमुखता हासिल की है और सर्वेक्षण अधिक सकारात्मक चित्रण का पता ल

एल्सटॉम द्वारा भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड रीजनल ट्रेन - RAPIDX [1] का उद्घाटन

चित्र
0  योगेश भट्ट 0 नयी दिल्ली – भारत में रेलवे के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब एल्सटॉम इंडिया द्वारा प्रदान किए गए रोलिंग स्टॉक और सिग्नलिंग समाधानों के साथ RAPIDX का उद्घाटन किया गया। भारत की इस पहली सेमी-हाई-स्पीड रीजनल रेल सेवा का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया गया।  अपने पहले चरण में यह सेवा दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दुहाई-साहिबाबाद 17 किलोमीटर में 21 अक्टूबर से आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी, जिसके साथ विश्व में लेवल 3 ईटीसीएस (यूरोपीय ट्रेन नियंत्रण प्रणाली) की शुरुआत भी हुई है। इससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि इंटरऑपरेबिलिटी भी संभव होगी, प्रतीक्षा के समय में कमी आएगी और एफिशिएंसी लाने में मदद मिलेगी। भविष्य में नेटवर्क की परफ़ॉर्मेंस व सुरक्षा बढ़ाने के लिए इसमें लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) पर स्वचालित ट्रेन ऑपरेशन (एटीओ) मौजूद होगा। भारत में डिज़ाइन और निर्मित की गई RAPIDX के लिए इंजीनियरिंग, विनिर्माण और सिग्नलिंग का संपूर्ण कार्य भारत में किया गया है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की ओर एल्सटॉम की प्रतिब

AI तकनीक से रुकेगी सड़क दुर्घटना,पहला सम्मेलन 7 दिसंबर को

चित्र
0  आनंद चौधरी 0 देश में हर साल लगभग डेढ़ लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें से 35 फीसदी से अधिक घटनाएं एडीएएस सिस्टम से रोकी भी जा सकती है। नई दिल्ली। इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) उन्नत चालक सहायता प्रणाली (एडीएएस) पर पहली संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन और एक्सपो 7 दिसंबर को हरियाणा के मानेसर में आईसीएटी सेंटर-2 में आयोजित किया जाएगा। आईसीएटी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निदेशक सौरभ दलेला ने बताया कि इस सम्मेलन में गाड़ियों में लगाए जाने वाले सुरक्षा प्रणाली बनाने वाली कंपनियां अपनी नई तकनीक को इस मंच पर साझा करेंगी। इस सम्मेलन में कार एवं वाहनों में उन्नत चालक सहायता प्रणाली(एडीएएस) प्रौद्योगिकियों से जुड़ी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार देश में हर साल लगभग डेढ़ लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें से 35 फीसदी से अधिक घटनाएं एडीएएस सिस्टम से रोकी भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में एडीएएस को छोटे सेगमेंट वाली कारों में भी लगाए जाने की संभावनाओं को भी समझा जा सकेगा। मौजूदा समय म