संदेश

Jaipur : BJP और AAP के अनेक नेता कांग्रेस में शामिल RAJASTHAN ASSEMBLY E...

चित्र

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गारंटी से क्या परेशानी है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भाजपा नेताओं को यह तकलीफ है कि राजस्थान में एक गरीब, मजदूर, किसान का बेटा अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा लेकर कहीं अंग्रेजी में इनके बच्चों से बात करते हुए मुकाबला ना करने लग जाए।  यदि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा की गारंटी से आपत्ति है तो विरोध करने से पूर्व अपने बच्चों को विदेशों से वापस बुलाएं उसके पश्चात् अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का विरोध करें।   जयपुर। किसी वस्तु को खरीदने के लिए जाने पर हम लोग सबसे पहले यह देखा करते हैं कि उस वस्तु पर कितनी गारंटी है। वस्तु खरीदते समय जब गारंटी देखते है तो सरकार को चुनते समय गारंटी शब्द अपने आप में महत्वपूर्ण हो जाता है। कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान गारंटी शब्द से ही प्रारम्भ किया है और जो सबसे महत्वपूर्ण गारंटी लगती है वो सबको अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी है क्योंकि बचपन से देखा है कि बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दिलवाने हेतु माता-पिता और परिवार ने अनेक कुर्बानियां दी है। उक्त विचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरमेन

श्रुति मंडल द्वारा माला माथुर स्मृति दिवस पर आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । माला माथुर स्मृति दिवस समारोह में जयपुर-अतरौली घराने की प्रखर गायिका श्रुति साडोलिकर की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रागों की प्रस्तुति हुई । समारोह में श्रीमती प्रकाश सुराणा , चंद्रा सुराणा, प्राचीर सुराणा व सुधीर माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की | गायिका श्रुति साडोलिकर ने प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता एवं गुरु स्व. पं. वामनराव साडोलिकर (जयपुर घराने के प्रणेता स्व. उस्ताद. अल्लादिया खाँ के शिष्य) से प्राप्त की। आपको उस्ताद. अल्लादिया खाँ के शिष्य उस्ताद.गुल्लूभाई जसदनवाला द्वारा वर्षों से संजो कर रखी गई प्राचीन एवं दुर्लभ बंदिशें सीखने का अवसर मिला है। स्वरों की शुद्धता, व्यवस्थित तानें, दमदार आवाज के साथ माधुर्यपूर्ण रागदारी आपके गायन की प्रमुख विशेषता है। श्रुति ने देश-विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर व्याख्यान दिये हैं। केसरबाई केरकर स्कॉलरशिप, होमी भाभा फैलोशिप तथा आइ ऑफ महाराष्ट्र सम्मान जैसे अनेक पुरस्कारों से विभूषित श्रुति जी के अनेक ए

आप व बीजेपी के सभी मुख्य वार्ड अध्यक्ष अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, साथ ही उन्होनें खुल कर कारण भी बताया कि क्या कारण रहे जिस वजह से वह अपनी पार्टी छोड़ आज रफीक खान के साथ आए हैं। आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आदर्शनगर में रफीक खान के कामों से और अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान और हौसला अफजाई को कांग्रेस के आदर्शनगर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में हाथ ही नहीं थामा  बल्कि अपनी अपनी पार्टियों की पैसों से खरीद फरोश और पैसे लेके बांटें पदों का भांडा भी फोडा। जिसमें आप पार्टी से विजनारायण ब्लॉक अध्यक्ष, शहजाद खान वार्ड अध्यक्ष 88, मोहसिन कुरेशी वार्ड 85 अध्यक्ष, फिरोज कुरेशी वार्ड अध्यक्ष 87, तफसीर खान वार्ड अध्यक्ष 90, साराक्ष जगन वार्ड अध्यक्ष 78 कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं बीजेपी की गिनती भी कम नहीं थी। वार्ड 84 आमगाड से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता (1) अब्दुल हकीम माहीगीर (2) रईस अहमद (3) साबुदीन मसूरी (4)सुलेमान कुरेशी भी कांग्रेस में शामिल हुए। यहां भाजपा और आप के मंत्री और जाने माने नाम ही नहीं बल्कि वार्डो के छोटे कार्यकर्ता भी भाजपा की काम करने क

नागा साधुओं के विषय में आम धारणाएं और भ्रम को तोड़ता उत्कृष्ट उपन्यास

चित्र
०  मुज़फ्फर सिद्दीकी ०  भोपाल "बचपन से ही मेरे मन में आकांक्षा थी कि मैं नागा साधुओं पर काम करूं। नागा साधु हर एक पल मेरे मन में जिज्ञासा जगाते थे किंतु उनके विषय में न तो मुझे आंकड़े मिल रहे थे और ना कोई संदर्भ ग्रंथ या पुस्तक। जब जनवरी 2012 में प्रयागराज में 55 दिनों का महाकुंभ का मेला भरा। इस मेले में जाने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। नागाओं के विभिन्न अखाड़ों में से जूना अखाड़े के महंत से मेरा साक्षात्कार हुआ। उन्होंने मुझे नागा पंथ की संपूर्ण जानकारी दी। इस प्रत्यक्ष जानकारी के आधार पर ही मैंने यह उपन्यास लिखा। न केवल नागाओं के विभिन्न अखाड़े बल्कि अघोरी पंथ, शक्तिपीठ का भी इसमें जानकारी युक्त वर्णन किया है।" उक्त विचार संतोष श्रीवास्तव ने हिंदी भवन के महादेवी वर्मा सभागार में "उपन्यास लेखन का उद्देश्य एवं नागा साधु बनने की प्रक्रिया पर" एक प्रश्न के उत्तर में व्यक्त किये। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "साहित्यकार एक संवेदन शील व्यक्ति होता है । यही कारण है क

बेंगलुरू टेक समिट 2023 की तैयारियों के लिए टेक्‍नोलॉजी के दिग्गज नई दिल्ली में एकजुट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बेंगलुरु टेक समिट के आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में, उद्योग के हितधारकों ने कर्नाटक सरकार में आईटी, बीटी और आरडीपीआर मंत्री प्रियांक खड़गे के साथ एक वार्ता का आयोजन किया। इस इवेंट में आईटी, डीपटेक, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम, एनिमेशन, ईवी और गेमिंग जैसे कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया। इस विचार-विमर्श के दौरान 10 से ज्यादा देशों के ट्रेड मिशन और प्रमुख आरएंडडी संस्‍थान के प्रमुख मौजूद थे।  आगे बढ़ने के केंद्रीय विषय के साथ भारत को तकनीकी बदलाव के अग्रिम मोर्चे पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस कार्यक्रम में दुनिया के अलग-अलग देशों और इंडस्ट्रीज में नए आविष्कार करने, तकनीक के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने और नई खोज करने का जज़्बा शामिल है। इस बैठक को भारत के सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी पार्क्स के डायरेक्‍टर जनरल अरविंद कुमार; कर्नाटक सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्‍नोलॉजी, और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विभाग में सरकार की सचिव और आईएएस डॉ. एकरूप कौर ने बेंगलु

द्वारका में देखरेख की कमी से आए दिन सीवर जाम से बुरा हाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । दिल्ली के द्वारका सेक्टर पांच , धौलाधार अपार्टमेंट,प्लॉट न 15 के पास सीवर जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसे तत्काल संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है। डीडीए के अधिकारी अपना काम कार्यालय तक ही सीमित रखने को मजबूर है । फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि द्वारका उपनगर के सड़कों पर आए दिन कही न कहीं सीवर का पानी ओवर फ्लो होता रहता है जिसका कारण है नियमित सीवर की सफाई का न होना। उन्होंने कहा ही इस बाबत वे कई बार अधिकारियों से लिखित निवेदन कर चुके है। सोलंकी ने डीडीए के मुख्य अभियंता से निवेदन किया है कि तत्काल सीवर जाम को ठीक कराया जाय ताकि लोगों को परेशानी से छुटकारा मिले।