संदेश

हरीश बिम्ब के नहीं भाव के कवि हैं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। ‘समकालीन कविता के दौर में भी हरीश अरोड़ा ने नयी कविता की परंपरा को बरकरार रखा है। उनकी कविताएँ अभिधात्मक शैली मे लिखी कविताएँ हैं लेकिन ये कविताएँ आयरनी में हैं।‘ ये विचार हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ आलोचक पवन माथुर ने अद्विक प्रकाशन, किआन फाउंडेशन और अरुंधति भारतीय ज्ञान परंपरा, पी जी डी ए वी कॉलेज (सांध्य) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वरिष्ठ साहित्य  हरीश अरोड़ा के दो कविता संग्रहों ‘कैनवास से बाहर झाँकती लड़की’ और ‘तटस्थ नहीं मैं’ तथा कोयल बिस्वास द्वारा किए गए इनके अंग्रेजी अनुवाद के लोकार्पण के अवसर पर रखे। उन्होंने यह भी कहा कि हरीश बिम्ब के नहीं भाव के कवि हैं। भले ही इनकी कविता में बिम्ब मिलते हैं लेकिन इनके दोनों संग्रहों की रचनाओं में भावुकता अधिक दिखाई देती है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ गीतकार रमाकांत शर्मा उद्भ्रांत ने कहा कि हरीश ने पैंतीस वर्षों में अपनी कविता यात्रा में जो रचा है उसमें तत्कालीन समाज की आवाज मौजूद है। वे समाज को बेहद करीब से देखते हैं और कविता में ढालते हैं। कविता के साथ-साथ आलोचना और अन्य साहित्यिक विधाओं मे

देहरादून में वीर शहीदों के सम्मान में वॉलीबॉल टूर्नामेंट की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - बलूनी पब्लिक स्कूल, वीर शहीद अनुसूया प्रसाद महावीर चक्र विजेता स्पोर्ट्स कमेटी के सहयोग से, 26 और 27 नवंबर को वॉलीबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम, वीर शहीदों, विशेष रूप से वीर शहीद अनसूया प्रसाद महावीर चक्र की स्मृति को समर्पित है। महावीर चक्र विजेता वीर शहीद अनुसूया प्रसाद खेल समिति का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और इन बहादुर व्यक्तियों के बलिदान का सम्मान करना है। बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की क्षेत्रीय टीमों और कॉलेज संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति में माननीय आनंद चंद रमोला, विमल कंडवाल, विपिन गौड़, कर्नल प्रणीत डंगवाल, कर्नल के एल फर्स्वाण, रवि नेगी, गुडू नेगी राज राणा, सचिव जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं। अनिल प्रसाद, प्रदीप पवार,  अध्यक्ष मोहन प्रसाद गौड़ और मीडिया समन्वयक विवेक रावत, राकेश प्रसाद गौड़ और नितेश डबराल। प्रवीण पवार मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा वा ग्राम प्रधान और पूर्व सैनिक संगठन महार सैनिक संगठन गौरव सैनानी सगठन भी शामिल रहा /

'खुल के बात : पद्म अवॉर्डीज के साथ'

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली । 'खुल के' की महत्‍वपूर्ण सीरीज 'खुल के बात : पद्म अवॉर्डीज के साथ' को खूब पसंद किया जा रहा है। इसका चर्चित समाचार वाचक ऋचा अनिरुद्ध पद्म पुरस्कार से सम्मानित नायकों के जीवन पर चर्चा करती हैं। प्रत्येक कड़ी का प्रसारण हर सप्ताह शुक्रवार को रात आठ बजे होता है। इनमें 2021 में पद्मश्री सम्मानित प्रकाश कौर की कहानी भी शामिल है। वह यूनिक होम की संस्‍थापक हैं। उन्‍होंने यूनिक होम के माध्यम से अनाथ बच्चियों को रहने के लिए सुरक्षित जगह प्रदान की। पद्मश्री से सम्मानित करीमुल हक भी इसमें हैं। उन्‍हें प्‍यार से 'बाइक-एम्‍बुलेंस दादा' पुकारा जाता है। वह अपनी बाइक को एम्‍बुलेंस में बदलकर जलपाईगुड़ी में 5000 से ज्‍यादा लोगों की जान बचा चुके हैं। 'खुल के' में ऊषा चौमर की जिंदगी के पुराने पन्ने भी पलटे जाते हैं। उन्हें 2020 में पद्मश्री प्रदान किया गया था। वह राजस्थान के अलवर की रहने वाली हैं। उन्होंने हाथों से गंदगी साफ करने का काम छोड़कर सामाजिक बदलाव का समर्थन किया। राजस्थान के पर्यावरण प्रेमी सुंदरम वर्मा, कश्‍मीर के जावेद अहमद, झारखंड की

कांग्रेस की गारंटियों में मेवाड़ ने जताया विश्वास मिल रहा है जन समर्थन

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर । राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी अपनी सात गारंटी लेकर चुनाव मैदान में उतरी है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां वर्तमान सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को जनता के बीच लेकर आए हैं वहीं अपने चुनावी मुद्दों में वे सात गारंटीया लेकर मतदाताओं के बीच उपस्थित हैं वैसे तो प्रदेशभर में योजनाएं और गारंटीयों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन मेवाड़ क्षेत्र के उदयपुर संभाग में इन गारंटीयों को अपार जन समर्थन मिल रहा है  उदयपुर संभाग की सह प्रभारी डॉक्टर जाहिदा शबनम लोगों के बीच इन गारंटीयों का प्रचार प्रसार करती है और विस्तार से उनके बारे में बताती हैं जिनमें ₹500 में गैस सिलेंडर- ₹10000 परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष देने की गारंटी- दो रुपए किलो में पशुपालकों का गोबर खरीदने की सरकार की गारंटी -फ्री लैपटॉप और टैबलेट गारंटी -बीमा की गारंटी और अन्य गारंटी कुल मिलाकर सात गारंटीयों को जब डॉक्टर जाहिदा शबनम विस्तार से अपार जनसमूह के बीच बताती हैं  तो लोगों के बीच और उत्सुकता हो जाती है कि यह गारंटी क्या है उन्हें कब मिलेगी क्योंकि यह सभी गारंटी आम आदमी को आर्थिक संबल प्

अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन जारी किया गया उदयपुर घोषणा पत्र

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर । उदयपुर में तरुण भारत संघ ,जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं सुखाड़-बाढ़ विश्व जन आयोग स्वीडन के संयुक्त तत्वावधान में हुए विश्व जल सम्मेलन का विद्यापीठ के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के सभागार में समापन हुआ। इसका शुभारंभ जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह, कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत, पद्मश्री लक्ष्मणसिंह, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, कुलप्रमुख भंवरलाल गुर्जर, डॉ युवराजसिंह राठौड़, रमेश शर्मा, पुर्तगाल की बारबरा बोरी, यूएसए की टीना, फिल्म निर्माता विकी राणावत, केमरून के कॉनकानको, डॉ इंद्रा खुराना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि, दीप प्रज्जवलित करके किया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए डॉ राजेन्द्रसिंह ने कहा कि, नदियां, तालाब समाज और सृष्टि के साझा हैं। इन्हें साझे हित में उपयोगी बनाकर इनकी सुरक्षा, संरक्षा और संवर्धन को सुनिश्चित किया जा सकता है। समाज और समुदायों को इनसे जुड़ी नीतियों का साझेदार बनाकर इनके प्रति चेतना का वातावरण बनाने की दिशा के कार्यों को नई गति दी जानी चाहिए। जिससे न केवल प्राकृतिक तत्वों के संरक्षण के नए रास्ते खुलेंगे

RAJASTHAN ASSEMBLY ELECTION 2023 सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त,1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान की 199 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 25 नवंबर को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं स्वतंत्र मतदान सम्पन्न करवाने तथा भय-मुक्त वातावरण बनाये रखने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स तथा अर्ध-सैनिक बलों की 700 कंपनियां व्यवस्थित, भय मुक्त व स्वच्छ वातावरण उपलबद्ध करवाने हेतु निरंतर कार्य करेंगी।  राजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करवाने हेतु 70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड्स, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड्स, 15 हजार अन्य राज्यों के होमगार्ड्स ( उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश), आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं। साथ ही केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ आदि) की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित किए जाएंगे। डीजी कानून व्यवस्था शर्मा ने बताया कि योजनाबद्ध र

सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी के विशाल रोड शो में उमड़ा जनता का रेला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने विधानसभा में विशाल रोड शो आयोजित किया। गले में भगवा दुपट्टा डालकर भारद्वाज के साथ करीब दस हजार समर्थक रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में करीब 2000 चौपहिया और 1000 से अधिक वाहनों में समर्थकों ने रैली निकाली। प्रताप नगर स्थित कुंभा मार्ग से जैसे ही यह रोड शो शुरू हुआ, लोगों ने भगवा दुपट्टा और माला पहनाकर जनसेवक का जोरदार स्वागत किया। भारद्वाज अपने संकल्प के अनुरूप पूरे रोड शो के दौरान नंगे पांव ही रहे। भारद्वाज के इस संकल्प से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग उनके साथ कदम मिलाते हुए चलने लगे। इस दौरान युवा भारद्वाज को कंधे पर बिठाकर भी चले। समर्थकों के आग्रह पर भारद्वाज कभी गाड़ी कभी बाइक तो कभी पैदल चले।  उनके रोड शो में पहुंचे जन सैलाब ने सांगानेर विधानसभा में रिकॉर्ड बना दिया। बताया जा रहा है कि सांगानेर विधानसभा में ऐसा विशाल रोड शो इससे पहले कभी नहीं निकाला गया। भारद्वाज के इस रोड शो ने चुनाव से पहले ही सांगानेर वासियों को जीत की झलक दिखला दी। रोड शो के दौरान भारद्वाज ने बिना बोले ही जनता तक अपने दिल की आवाज