संदेश

जवाहर कला केंद्र में 21 से 26 दिसंबर तक अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। देश भर के ग्रामीण कारीगरों, बुनकरों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य उद्यमियों को उनके उत्पादों के प्रभावी विपणन और शहरी ग्राहकों की मांग से रुबरु कराने के लिए नाबार्ड, राजस्थान द्वारा जवाहर कला केंद्र में 21 से 26 दिसंबर तक एक अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है । नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, डॉ राजीव सिवाच ने बताया कि, इस प्रदर्शनी में कश्मीर से लेकर केरल तक और गुजरात से लेकर मणिपुर तक, देश भर से लगभग 150 ग्रामीण कारीगर भाग लेंगे। मेले में इन राज्यों के विशिष्ट उत्पादों जैसे कि कपड़ा, हस्तशिल्प, खाने के उत्पाद, जीवन शैली उत्पाद, इत्यादि की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। ग्राहकों को देश के अनेकों राज्यों की संस्कृति की एक झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले का विशिष्ट आकर्षण कई राज्यों के जीआई प्रमाणिक उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगा ।

पटना में लॉन्च हुआ बॉलीवुड सॉन्ग "दिल के जज्बात"

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  पटना -रोमांटिक सॉन्ग "दिल के जज्बात" के रिलीज पर अभिनेता सर्वज्ञ ने कहा - छोटे बड़े सभी प्रतिभाशाली लोगों को मिले चांस एक्सएल मोशन पिक्चर प्रस्तुत बॉलीवुड रोमांटिक सॉन्ग दिल के जज्बात की लॉन्चिंग पटना के लीलावती होटल में एक कार्यक्रम के दौरान हुई। इस मौके पर गाने की स्टार कास्ट सर्वज्ञ और अंजलि छेत्री के साथ सिंगर प्रेम आर, प्रोड्यूसर प्रीति जायसवाल व एक्सएल मोशन पिक्चर्स की टीम मौजूद रही।   गाना दिल के जज्बात पूरी तरह से इमोशन बेस्ट है। इसमें रोमांस की भी खूब झलक मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद छोटे और बड़े जगह को मिलाकर एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करना है।  बिहार जैसे जगह में कोई बड़ा प्लेटफार्म नहीं है, क्योंकि यहां के जो बड़े लोग काम कर रहे हैं। वह बड़े शहरों की ओर ही रुख कर लेते हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को एक्स्पोज़र नहीं मिल पाता।  इसलिए एक्सएल मोशन पिक्चर्स ऐसी प्रतिभाओं को सहेजने के लिए बड़े और छोटे जगह पर एक प्लेटफार्म खड़ा करने का प्रयास कर रही है, जिसके तहत हमने अपने गाने की लॉन्चिंग पटना में की है। सर्वज्ञ ने कहा कि एक्सएल मोश

समाज सेवा और श्रेष्ठ कार्यों का विशिष्ट समारोह,सेवा सम्मान 2023

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - निस्वार्थ सेवा एवं परोपकार के कार्यों में संलग्न मानवीय उपलब्धियां को सम्मान देने का समाज सेवा और श्रेष्ठ कार्यों का विशिष्ट समारोह,सेवा सम्मान 2023,16 दिसंबर को वसंत कुंज के AICTE हाल में आयोजित किया जा रहा है l  इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करना है जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से अनेक प्रकार की सेवा और सहयोग के माध्यम से वंचित, उपेक्षित और पीड़ित समाज को एक पायदान ऊपर उठाने का प्रयास किया l सेवा सम्मान 2023 समाज की सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, यह केवल सम्मान का कार्यक्रम नहीं अपितु ऐसे सम्पूर्ण समाज की एकजुटता का भी प्रमाण है जिन्होने समाज सेवा में स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत कर सम्पूर्ण समाज को प्रेरणा दी l साथ ही विभिन्न सेवा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व सामाजिक संस्थाओं को एक साथ, एक मंच पर लाने का प्रयास भर है l कुल मिलाकर सभी मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें l

अनंत विजय की पुस्तक के अनावरण के साथ अयोध्या चैप्टर की शुरुआत

चित्र
० संवाददाता  द्वारा ०   Kolkata: प्रभा खेतान फाउंडेशन ने अयोध्या के राज सदन में प्रतिष्ठित पत्रकार और लेखक अनंत विजय की नयी हिंदी पुस्तक, "ओवर द टॉप: ओटीटी का मायाजाल" के अनावरण के साथ अयोध्या में अपने नए चैप्टर की शुरुआत के साथ अपने सांस्कृतिक और साहित्यिक पदयात्रा का विस्तार किया। अयोध्या में शाही परिवार के वंशज और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने शहर में रहने वाले अन्य बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से अनंत विजय की पुस्तक का अनावरण किया। इस मौके पर समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों में गिरीश पति त्रिपाठी (अयोध्या के मेयर), राज करण नैय्यर (एसएसपी अयोध्या), पंडित मिथिलेश नंदिनी शरण, गौरव दयाल (अयोध्या के पुलिस आयुक्त) के अलावा समाज के कई अन्य सदस्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मनोज राजन त्रिपाठी के साथ चर्चा में लेखक अनंत विजय ने अपनी इस पुस्तक से लेकर कहानियां, उपाख्यान और अंतर्दृष्टि से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारों को साझा किया। प्रभा खेतान फाउंडेशन ने हाल ही में भारत और विदेशों में 55 से अधिक शहरों में अपने सांस्कृतिक

मणिपाल विवि के दीक्षांत में 969 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर का ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया। इस समारोह में 2022-2023 बैच के कुल 969 विधार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनीकंट्रोल के मैनेजिंग एडिटर डॉ नलिन मेहता, यूनेक्स्ट लर्निग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अंबरिश सिन्हा शामिल हुए। पहले दीक्षांत समारोह में प्रबंधन एंव आईटी विषय क्षेत्रों में एमबीए और एमसीए के 969 विधार्थियों ने मुख्य अतिथि के हाथों से डिग्री ली। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर के साथ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. गोपाल कृष्ण प्रभु, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. जवाहर मल जांगीऱ, कुलसचिव प्रो. नीतू भटनागर, ऑनलाइन शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ मल्लिकार्जुन गड्डपा, परीक्षा नियंत्रक दासरी नागराजु, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. पूजा शर्मा, समस्त कार्यक्रम एंव पाठ्यक्रम समन्वयक शामिल थे।  विश्वविदयालय के प्रेसिडेंट प्रो. गोपाल प्रभु ने मुख्य अतिथि प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. जांगीर ने गेस्ट ऑफ ऑनर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।  प्रो. प्रभु ने विगत वर्षों में विश्वविद

राजस्थान को नवाज़ा गया बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड से

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदान किया अवार्ड। गायत्री राठौड़ ने कहा यह अवार्ड राजस्थान की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाने में सहायक होगा। नई दिल्ली में आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड समारोह -2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान को बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड से नवाजा गया।  प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने यह अवार्ड ग्रहण किया। यह अवार्ड हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदान किया।  आईटीसी मौर्या में आयोजित इस अवार्ड समारोह में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड ग्रहण करने के बाद प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान देश-विदेश में एक लोकप्रिय वेडिंग डेस्टिनेशन बन गया है। बॉलीवुड के सितारे भी विवाह के लिए राजस्थान का चयन वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में कर रहे हैं। यह अवार्ड प्रदेश पर्यटन की लोकप्रियता को और बढ़ावा देने में सहायक होगा। गौरतलब है कि राज्य मे वेडिंग डेस्टिनेशन पर होने वाली शादियों का कारोबार करीब बीस हजार करोड़ रुपए का है। इस साल क

चर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय सेतु उत्‍कृष्‍टता सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भोपाल - चर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय सेतु उत्‍कृष्‍टता सम्मान 2023 से सम्मानित , पिट्सबर्ग अमेरिका की द्विभाषी साहित्यिक पत्रिका ने भारत की संतोष श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए पुरस्कृत किया है। यह जानकारी पत्रिका के संपादक अनुराग शर्मा ने दी। आठवें दशक की बहुचर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव का इस वर्ष प्रकाशित उपन्यास "कैथरीन एवं नागा साधुओं की रहस्यमई दुनिया" बेस्ट सेलर की लिस्ट में है। उनकी अब तक आत्मकथा सहित विभिन्न विधाओं में 23 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। तथा देश-विदेश के 23 पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं । उनके लेखन पर भारत के सात विश्वविद्यालय से शोध कार्य एवं एमफिल हुए हैं। संतोष जी की रचनाएं चेन्नई के SRM विश्वविद्यालय में ba के कोर्स में , महाराष्ट्र बोर्ड के 11वीं के कोर्स में,CBSE बोर्ड के सातवीं एवं 12वीं के कोर्स में ,तथा गोवा ,महाराष्ट्र,कर्नाटक राज्य के 32 महाविद्यालयों के सरल हिंदी पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है। राही रैंकिंग द्वारा वर्ष 2014 से अब तक विश्व के 100 सर्वाधिक पढ़े जाने वाले लेखकों में नाम सहित वर्ल