संदेश

श्री नाथ भगवान को नमन है बारम्बार

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०   श्री नाथ भगवान को नमन है बारम्बार देवपुरा परिवार का, देखा चमत्कार देखा चमत्कार , साहित्य मंडल न्यारा आभा बाऊ जी की, चमके नाथद्वारा चमके नाथद्वारा , श्याम करे प्रकाश साहित्य मंडल में यूँ ही खिलें पलाश यूँ ही खिलें पलाश महके नाथद्वारा श्री नाथ का हाथ, और शीश हमारा शीश हमारा, आशीषों की हो बौछार देवपुरा परिवार का मिले सदा ही प्यार

लोकसभा चुनाव में केन्द्र से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार को बने हुए एक माह से अधिक हो गया, किन्तु कोई कार्य नहीं किया जा रहा केवल और केवल युवाओं को बेरोजगार करने का कार्य किया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इसके अतिरिक्त कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का ही कार्य किया जा रहा है, सरकार के मंत्री काम करने की बजाए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं, कोई डॉक्टर के कीड़े पड़ने की बात कह रहा है, कोई ट्रांसफर करने की बात कर रहा है, कोई कह रहा है कि बच्चे ज्यादा पैदा करो, ऐसी बयानबाजी राजस्थान सरकार के मंत्रियों द्वारा की जा रही है जबकि प्रदेश में बलात्कार, लूट जैसी घिनौनी घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही है, कानून व्यवस्था एकदम कमजोर पड़ रही है । डोटासरा ने कहा कि गौशालाओं में गायें मर रही है किंतु सरकार का काम करने पर ध्यान नहीं है विकास कार्यों को वर्क ऑर्डर बंद कर रोका जा रहा है ।  उन्होंने कहा कि यह भाजपा की पर्ची सरकार प्रदेश में लोगों के समक्ष अपना विश्

चेक प्रधानमंत्री ने निम्स में रखी पेट्र फियाला इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ की नींव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान ने चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री, प्रो. पेट्र फियाला की मेजबानी करने के साथ ही ‘पेट्र फियाला ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ रिसर्च इनोवेशन’ की संस्थान की नीवं भी रखी। इसमें मारिक सेंटर ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबरनेटिक्स के निर्माण का दौरा किया साथ ही यूरोपियन यूनियन के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रोजेक्ट की भी नीव रखी ।  इसी के साथ प्रधानमंत्री डॉ. पेटर फिअला को निम्स  विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय नीतियों, राजनीति विज्ञान, उनके गतिशील नेतृत्व और  कानूनी जटिलताओं की अद्वितीय समझ के असाधारण योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एलिस्का ज़िगोवा भारत में चेक गणराज्य की राजदूत, चेक गणराज्य के टॉमस पोजर- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जिरी कोजाक- विदेश मामलों के उप मंत्री,पेट्रा फोजित्कोवा- डी.जी पी.एम कार्यालय, वाक्लाव स्मोल्का-सरकारी प्रवक्ता और संचार विभाग के निदेश, जकुब कज्ज्लेर- डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्ट्रेटेजी एंड एनालिसिस, जीरी वोलक- फॉरेन रिलेशन यूनिट, मिलोद्ला

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद सेमिनार में होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़ मुख्य अतिथि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद की ओर से राष्ट्रीय इलेक्ट्रोपैथी दिवस के उपलक्ष में इलेक्ट्रोपैथी सेमिनार का आयोजन 13 जनवरी को झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार में होगा। इस राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे, वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पधारेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम कुमार बैरवा कार्यक्रम में शामिल होंगे।  अशोक क्लब में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने सेमिनार के पोस्टर का विमोचन किया। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मैटी के जन्मदिवस को विश्व भर में इलेक्ट्रोपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है।  इसी अवसर पर जयपुर में 13 जनवरी को इलेक्ट्रोपैथी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार का विषय "रिनल डिजीज एंड इलेक्ट्

ऊंट महोत्सव - 2024, 12 से 14 जनवरी तक बीकानेर में आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  ऊंट महोत्सव - 2024, 12 से 14 जनवरी तक बीकानेर में होगा महोत्सव का आयोजन, अग्नि और ऊंट नृत्य होंगे प्रमुख आकर्षण का केंद्र, सेलिब्रिटी नाइट में नूरा सिस्टर्स और रेणुका पंवार देंगी प्रस्तुतियां, ऊंट दिखाएंगे कलाबाजी, धोरों में गूंजेंगे सूफी तराने जयपुर। रेगिस्तान के जहाज को समर्पित विश्व विख्यात ऊंट महोत्सव-2024 का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक बीकानेर में किया जाएगा। इस वर्ष ऊंट महोत्सव की थीम ‘आइकंस ऑफ़ बीकानेर’ (बीकानेर के प्रतीक) रखी गई है। यह थीम तय करने का उद्देश्य विशेष रूप से स्थानीय लोगों की कला और शिल्प कौशल को बढ़ावा देना है। तीन दिवसीय ऊंट महोत्सव का आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग और बीकानेर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।  महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विश्व विख्यात कलाकार विभिन्न कलाओं की शानदार प्रस्तुतियां देंगे।  संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2024 को अंतर्राष्ट्रीय ऊंट वर्ष घोषित किया है। इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव पहले की तुलना में और अधिक भव्य

एनबीसी बियरिंग्स ने नकली बियरिंग पर कार्रवाई की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अहमदाबाद : एनबीसी ब्रांड के बियरिंग निर्माता, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एनईआई) ने दिल्ली और अहमदाबाद में नकली बियरिंग निर्माताओं के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करके नकली बियरिंग पर नकेल कसने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्थानीय अधिकारियों की मदद से की गई छापामारी में दिल्ली में कश्मीरी गेट और अहमदाबाद में दिल्ली दरवाजा सहित पाँच स्थानों से 44 लाख रु से ज़्यादा मूल्य के नकली बियरिंग बरामद किए गए। नकली बियरिंग विभिन्न क्षेत्रों में मशीनरी की सुरक्षा, विश्वसनीयता और परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर डालते हैं, जिससे उद्योग को एक गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। नकली बियरिंग्स का अनधिकृत उत्पादन और वितरण न केवल मशीनों के काम को प्रभावित करता है, बल्कि अंतिम उपयोगकर्ताओं को जोखिम में डालकर उन्हें वित्तीय नुकसान भी पहुँचाता है। एनईआई हमेशा से अंतिम ग्राहक के बेहतरीन अनुभव और मज़बूत सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। एनईआई के चीफ ऑफ़ डोमेस्टिक सेल्स, एस पाटनी ने कहा, “एनबीसी बियरिंग्स विभिन्न सेक्टर्स में अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की असली बियरिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कं

आईआईएम संबलपुर ने एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  संबलपुर-आईआईएम संबलपुर ने बैच 2022-24 और 2023-25 के एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य अनुभवी पेशेवर लोगों के साथ सीधे बातचीत के माध्यम से बैच को व्यावहारिक ज्ञान, उद्योग के रुझान और नेतृत्व कौशल से लैस करना है। कार्यक्रम में 77 कामकाजी पेशेवरों ने भाग लिया। डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, भारत सरकार ने भी कार्यकारी शिक्षा के विकसित होते परिदृश्य के बारे में अपना विजन साझा किया।  आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘एक्जीक्यूटिव एमबीए बैच के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम दरअसल शिक्षण के एक बेहतर और उपयोगी माहौल को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम संबलपुर की प्रतिबद्धता का एक जरूरी हिस्सा है।‘‘ उन्होंने एक सीईओ के आवश्यक गुणों के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा, ‘‘एक अच्छा लीडर बनने के लिए, जोखिम लेने के साहस के साथ भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्म-जागरूकता और सामाजिक कौशल की भी आवश्यकता होती है।’’ प्रोफेसर जायसवाल ने भगवान कृष्ण का उदाहरण भी दिया और कहा, ‘‘स्व-नियमन सर्वाेपरि