संदेश

भारतीय प्रेस पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण घटक है। पत्रकारों के साथ राजस्थान सरकार हमेशा खड़ी है और पत्रकारों की विभिन्न समस्याएं उनके नोटिस में है। मुख्यमंत्री भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल से सीएमआर में बात कर रहे थे। इस अवसर पर भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने पत्रकारों की आवास समस्या के निस्तारण के साथ ही वंचित पत्रकारों के लिए नई आवास योजना,  छोटे,लघु एवं मंझोले अखबारों को नियमित हर माह दो फुल पेज विज्ञापन जारी करने की पॉलिसी बनाने, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन सहायता राशि बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए करने, पत्रकारों को पांच लाख तक की कैशलैस मेडिकल सुविधा देने, पत्रकार या उसके परिजन के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास लाख तक की मदद, पत्रकारों को आसान शर्तो पर बिना ब्याज के तीस लाख तक का ऋण देने, रेलवे में सत्तर प्रतिशत छूट एवम राजस्थान रोडवेज की बसों में पत्रकारों को देश भर में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने सहित अन्य मांगे रखी।  जोशी ने कहा की पत्रका

आईआईजीजे-रिसर्च एंड लेबोरेटरीज सेंटर ने जयपुर में मोती टेस्टिंग सेवा शुरू की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) की यूनिट आईआईजीजे-रिसर्च एंड लेबोरेटरीज सेंटर ने जयपुर में मोती टेस्टिंग की बहुप्रतीक्षित सेवा शुरू करने की घोषणा की है । विपुल शाह, अध्यक्ष (जीजेईपीसी), किरीट भंसाली, उपाध्यक्ष (जीजेईपीसी), श्री निर्मल कुमार बरडिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष (जीजेईपीसी राजस्थान क्षेत्र), डॉ. नवल किशोर अग्रवाल, बोर्ड के निदेशक (आईआईजीजे-आरएलसी), श्री अनिल संखवाल बोर्ड के निदेशक की उपस्थिति में (आईआईजीजे-आरएलसी), श्रीमती निरूपा भट्ट, सलाहकार (आईआईजीजे-आरएलसी) और पूर्व एमडी जीआईए इंडिया ने सेवा शुरू करने की घोषणा की । इस अवसर पर श्री विजय केडिया, श्री सुधीर कासलीवाल, श्री संजय काला, श्री विवेक काला, श्री अनिल विरानी, श्री बद्रीनारायण गुप्ता सहित व्यापार जगत के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जयपुर में आईआईजीजे-आरएलसी द्वारा मोती टेस्टिंग सेवा के शुभारंभ पर, जीजेईपीसी के अध्यक्ष श्री विपुल शाह ने कहा, "जयपुर में मोती पहचान सेवाओं की शुरुआत रत्न और आभूषण उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस अत्याधुनिक सुविधा के साथ हमा

एक्सिस बैंक नेशनल कैंसर ग्रिड और टाटा मेमोरियल सेंटर को देगा सहायता और करेगा 100 करोड़ रुपये का योगदान

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई  | एक्सिस बैंक ने नेशनल कैंसर ग्रिड में 100 करोड़ रु का योगदान देने का वादा किया है। यह ग्रिड भारत में 300+ कैंसर केंद्रों का एक बड़ा नेटवर्क है जो देश में कैंसर देखभाल के मानक में सुधार के लिए काम कर रहा है। नेटवर्क का समन्वय टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल करता है जो टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) की एक इकाई है। 5 साल की यह साझेदारी कैंसर देखभाल की पहुंच बढ़ाने, कैंसर अनुसंधान को आगे बढ़ाने और एनसीजी से संबद्ध 300+ कैंसर केंद्रों में डिजिटल स्वास्थ्य अपनाने में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम करेगी।  एक्सिस बैंक नेशनल ट्यूमर बायोबैंक, नेशनल कैंसर टेलीकंसल्टेशन नेटवर्क और ऑन्कोलॉजी-विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड जैसी प्रमुख परियोजनाओं की स्थापना में मदद करेगा, जो भारत में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये पहल देश भर में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के उपयोग सहित डिजिटल स्वास्थ्य अपनाने की प्रक्रिया बढ़ाने के भारत सरकार के प्रयासों के अनुरूप है। इस एमओयू पर हस्ताक्षर समारोह में एक्सिस बैंक के उप

मुक्त मंच की चर्चा में : राजनीति और अपराध के गठबंधन से पेपरलीक बढ़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक का नेक्सस और समाधान’ विषय पर मुक्त मंच की संगोष्ठी योगिनी डॉ॰ पुष्पलता गर्ग के सान्निध्य और भाषाविद डॉ. नरेंद्र शर्मा कुसुम की अध्यक्षता में हुई। संगोष्ठी का संयोजन ‘शब्द संसार’ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शर्मा ने किया। डॉ. कुसुम ने कहा कि हमारा लोकतंत्र लोग तंत्र बन कर रह गया है। परिणाम स्वरुप लोकतांत्रिक मूल्यों का पराभव होने लगा और देश नैतिकता के रास्ते को छोड़ ऐसे रास्ते पर चल पड़ा है जो लोक मंगल की ओर नहीं जाता। राजनीति और अपराध के अनुबंधन में परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग होना और एक आपराधिक गठबंधन द्वारा पेपर लीक कराना सहज कार्य बन गया हैं। यह व्यवस्था देश के सामाजिक ढांचे को तार तार कर रही है। युवकों में कुंठाएं जन्म ले रही हैं। न्याय के प्रति अनास्था बढ़ रही है। कंप्यूटर विज्ञान के प्रवीण श्री दामोदर चिराणिया ने कहा कि समाधान कई हैं बशर्ते नियत में पारदर्शिता हो। उन्होने कहा कि प्रत्येक परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि को बंद लिफाफे में ही प्रश्न पत्र दिया जाए। पूर्व बैंकर एवं चिंतक इंद्र भंसाली ने कहा सरकारी सेवाओं का आक

उदयपुर में फोर्टी वूमन विंग,16 महिलाओं को मिला चेंजमेकर्स अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि महिलाओं को उन सभी महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिये जो सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। महिलाओं को सफलता प्राप्त करने के लिये कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा, तभी महिलायें हर गोल प्राप्त कर सकेंगी। उदयपुर में स्थापित हुई फोर्टी वूमन विंग के पदस्थापना दिवस समारोह एंव चेंज मेकर्स अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि संगठन हमें बहुत कुछ देता है। हमे ंभी उसे कुछ देने का प्रयास करना चाहिेय। देश में महिलाओं के लिये 3 हजार सरकारी योजनाएं बनी हुई है। हर क्षेत्र में बहुत स्कोप है,उनका पता होना चाहिये। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि वूमन में महिलायें हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। देश की महिलायें जोश-खरोश के साथ आगे बढ़ रही है। हमें उन्हें व्यापार की मुख्य धारा में लाना है। जीएसटी लगने के बाद देश में सबसे ज्यादा फोर्टी ने राजस्थान में 176 सेमिनार करवायी थी। फोर्टी जयपुर की वूमन विग की महासचिव ललिता कुच्छल ने उदयपुर वूमन विंग की अध्यक्ष शिखा सिंघल,उपाध्यक्ष शिखा मोट

ट्रेंड कर रहा मनी मेराज का गाना "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - रिलीज हुआ सैड सॉन्ग "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के" ने रिलीज के 9वें दिन में ही गाने  टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है। मनी मेराज इन दिनों ट्रेडिंग स्टार है और उनके गाने खूब वायरल भी हो रहे हैं। मनी मेराज ने अपने इस वायरल गाने को लेकर कहा कि ट्रेड के साथ चलना आसान नहीं होता, लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि मैं एक नया ट्रेंड सेट करूं इसके अनुसार मैं अलग-अलग गाने करता हूं और यह लोगों का प्यार और आशीर्वाद है कि उन्हें मेरे गाने पसंद आ रहे हैं।  मेरा यह गाना काफी वायरल हुआ है और उस पर अभी तक 750 K से अधिक रील का रिकॉर्ड भी बना। यह उपलब्धि मेरे लिए प्रेरणादायक रही। मेरा नया गाना सैड सॉन्ग "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के" आपके समक्ष है आप इस गाने को भी खूब प्यार और आशीर्वाद दें और इस गाने को चार्टबस्टर बनाएं। इस गाने को चांद जी ने अपनी आवाज दी है जबकि गीतकार इमरान भाई हैं और संगीतकार अंकुश कुमार हैं। कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। त्रिमूर्ति म्यूजिक द्वारा मनी मेराज का पिछला गाना लवर को धोखा दो के 100 मिलियन सक्सेस पर उन्हें एक फॉर्च्यूनर

इस सदी के अंत तक बढ़ेगा भारी जल संकट

चित्र
० सुरेश भाई ०  वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 21वीं शदी के अंत तक जल ढूंढने पर भी मुश्किल से प्राप्त होगा।यही कारण है कि लगभग 100 मिलियन लोग जल की कमी की सीमा पर खड़े हैं। इसलिए संयुक्त राष्ट्र संघ और नीति आयोग के अनुसार भविष्य में पानी की कुल उपलब्धता के चलते आपूर्ति दुगना बढ़ सकती है।इसलिए सचेत किया जा रहा है कि भारत की 40 फीसदी आबादी को 2030 तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं होगा।यह संकेत एक तरह से सही साबित इसलिए भी है कि जलस्रोत और नदियां प्रदूषण,अतिक्रमण,शोषण की मार झेल रही है। ध्यान रहे कि भारत में दुनिया की 18 फ़ीसदी आबादी रहती है। जहां केवल चार फ़ीसदी साफ पानी है। इसमें से भी 80 फीसदी पानी कृषि के लिए उपयोग किया जा रहा है।ऐसे में यदि पानी को बचाने के प्रयास नहीं हुए तो जन जीवन संकट में पड़ जाएगा। बीते दिनों भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल निकायों की गणना भी की गई थी।जिसके अनुसार देश में कुल 24,24,540 जल निकाय है। इसमें सबसे अधिक 7.47 लाख तालाब व जलाशय पश्चिम बंगाल में है।सबसे कम 134 सिक्किम में है। और 188 चंडीगढ़, 893 दिल्ली, 993 अरुणाचल में है।इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 24