राजस्थान दिवस पर मूकबघिरों के साथ फाग महोत्सव

० आशा पटेल ० 
जयपुर -  राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर नूपुर संस्थान द्वारा आयोजित फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। फाग उत्सव का यह कार्यक्रम पिछले 6 वर्षो से नुपुर संस्थान द्वारा 
मूकबघिरों जन के लिए यह संस्थान करता आ रहा हैं, जिसमें ब्रज की पुष्प वर्षा होली के साथ ब्रज नृत्य का मनमोहक आयोजन किया जाता हैं।
नुपुर संस्थान विगत दो दशक से मुख्य रूप से 
मूकबघिरों समुदाय को न्याय दिलाने व समाज की मुख्यधारा में शामिल कर समान अधिकार उपलब्ध कराने में प्रयासरत रहा है । अपनी सामाजिक प्रयासों की यात्रा में बधिर समुदाय की पुलिस व न्यायिक मामलों में मदद करने के साथ
 उनकी निजता का विशेष ख्याल रखा जाता है । ऐसे में संस्था अपने विशेष प्रयासों को आमजन तक पहुचने के लिए वार्षिक कार्यक्रमों के मंच से लगातार जनजागृति के साथ समाज से जुड़े बहुउद्देश्यीय मुद्दों को भी उठाने का प्रयास निरंतर करती आ रही है । फाग महोत्सव एक ऐसा ही मंच है जहाँ बधिर समुदाय के हितार्थ किये गए सराहनीय कार्यो व संस्थान के सहयोगी व समाजसेवकों के द्वारा आमजन तक पहुचाने के साथ ही संस्कृति, लोक कला से जोड़े रखने के लिए वृंदावन की सुप्रसिद्ध पुष्प होली का कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं।
कार्यक्रम के अंत में नुपुर संस्थान के अध्यक्ष मनोज भारद्वाज के द्वारा मूकबघिरों से जुड़ी समस्याओं और उसके निवारण के लिए उन्हें लाइव सॉल्यूशन का QR कोड का भी राजस्थान दिवस के शुभ अवसर अक्षयधाम के गुरु स्वामी के द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आईएएस मनोज शर्मा, सुनील शर्मा, अरुण जोशी, गोवर्धन चौधरी, सन्नी कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर