संदेश

साउथ ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक-संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली ०  उत्तराखंड लोक मंच की टीम ने नई दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी क्लब में उत्तराखंड एसोसिएशन, साउथ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष समाज सेवी व उद्यमी विनोद सिंह बिष्ट का ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए उत्तराखंड की लोक-संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित किया। विनोद बिष्ट (अध्यक्ष ) उत्तराखंड एसोसिएशन साउथ आस्ट्रेलिया,उद्यमी समाज सेवी व कई भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के कार्यकारी सदस्य के साथ ही आकाशवाणी एडिलेड साउथ आस्ट्रेलिया रेडियो में रेडियो प्रेज़ेंटर भी हैं ।  बिष्ट ने उत्तराखंड आपदा ,करोना काल में निजी व संस्थाओं के माध्यम से उत्तराखंड वासियों, प्रवासियों की बड़े स्तर पर मदद पहुँचायी और आस्ट्रेलिया में जंगलों में आग से हुए वन्याजीवों की क्षति पर भी मदद पहुँचायी। जिससे साउथ आस्ट्रेलिया की सरकार से विनोद बिष्ट के बहुत ही करीबी सम्बन्ध हैं। भारत प्रवास पर अपने व्यस्तम समय में से कुछ क्षण कल विनोद ने उत्तराखंड लोक मंच की टीम को दिये ,भविष्य की बहुत सी योजनाओं पर बात हुई।

नई संसद में करें नई शुरूआत,बुलाईये विशेष सत्र, विपक्ष की मांगों पर हो बहस - आनन्द शर्मा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जहाँ तक देश की मजबूती की बात है उसमें कुछ विषय चिंता के हैं, आज पूर्वोत्तर में क्या हो रहा है, भाजपा की सरकारे हैं, तोड़-जोड़ के बनाई जैसे भी बनाई, नागालैण्ड व मणिपुर के बीच में तनाव है, मणिपुर के अन्दर आंतरिक तनाव और टकराव पैदा हो गया है, हिंसा हो रही है, फौज को बुलाना पड़ रहा है, गोली चलती है, कर्फ्यू लगते हैं, इलाका चीन, तिब्बत, म्यमार के साथ लगता है, जयपुर | पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनन्द शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कहा कि केन्द्र सरकार का प्रचण्ड प्रचार चल रहा है और अपने 9 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब देने की बजाए ईवेन्ट मैनेजमेंट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते हमारा दायित्व है कि देश की वस्तु स्थिति से आम लोगों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में जो नहीं हुआ है उसकी जवाबदेही से केन्द्र सरकार बच नहीं सकती है । शर्मा ने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था, इस प्रकार 9 साल में 18 करोड़ रोजगार होने चाहिये, लेकिन 20 से 25 वर्ष आयु में बेरोजगारी आजादी के बाद सबसे अधिक 42 प्रत

महिला पहलवानों के धरने में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अलवर के जन संगठनों का विरोध प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अलवर ,राजस्थान।  दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने में देश के कोने कोने से आए साथियों पर लाठी चार्ज और पुलिस द्वारा दमन कर गिरफ्तार किया गया । अलवर के जन संगठनों ने मिलकर धरना स्थल पर की कई पुलिस कार्यवाही में विनेश फोगाट, साक्षी मालिक , सहित अन्य पहलवानों के की गई मारपीट दमन के खिलाफ अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर आरोपी ब्रज भुषण को गिरफ्तार करने एवम महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग की । दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से नई संसद का उद्घाटन हुआ उसे पूर्ण रूप से गैर सवेंधानिंक मानते हुए बहिस्कर किया। जिसकी अलवर के जन संघठन की भर्त्सना करते है । मांग करते है की देश के राष्ट्रपति मुख्या और विपक्ष को वाजिब सम्मान दिया जाए। राष्ट्रीय महिला हिंसा मुक्ति मंच रा .अध्यक्ष सरिता भारत ,जन वादी महिला समिति , प्रदेश उपाध्यक्ष रहीसा खान,अलवर जल आंदोलन अनूप दायमा, सिफात मैनेजर, चौधरी चरण सिंह विचार मंच संरक्षक मोरद्वज चौधरी ,  अलवर जिला जाट माह सभा अध्यक्ष शेर सिंह चौधरी , रामजस चौधरी ,जस्सू फौजी जिला अध्यक्ष भारत परिवार ,सुशीला रानी , अखिल राज अं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में आनंदम शिविर आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन एवं योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान व अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहयोग से महावीर स्कूल सी स्कीम में आनंदम योग शिविर संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन योग गुरु ढाकाराम, मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रहलाद कृष्णिया, विशिष्ट अतिथि विशेषाधिकारी, आयुष विभाग, राजस्थान सरकार डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा, आयोजन समिति अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा, मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय, रोटरी क्लब सिटीजन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर के सचिव संजय पाबूवाल, रोटेरियन प्रमोद जैन एवं महावीर स्कूल शिक्षा समिति के सचिव सुनील बक्शी ने किया। योगाचार्य ढाकाराम ने शरीर के लिए योगाभ्यास मन के लिए प्राणायाम आध्यात्मिक उन्नति एवं आत्मिक कल्याण के लिए ध्यान के अभ्यास करवाने के साथ सदैव मुस्कुराने की चाबी के रूप में सूत्र दिया कि बनाने वाले ने सभी को विशेष बनाया है, अपनी योग्यताओं उपलब्धियों एवं विशेषताओं को याद करते हुवे अनमोल जीवन के प्रति कृतज्ञ भाव से सदैव खुश र

फिर चला गहलोत का जादू CM गहलोत के साथ ही चुनावी रणनीति बनाएंगे पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  कांग्रेस प्रेसिडेंट खड़गे के निवास बैठक में खड़गे,राहुल,वेणु गोपाल, अशोक गहलोत के साथ रंधावा व सचिन पायलट की चर्चा पूर्ण हो चुकी है।  इस बैठक में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चला। सचिन पायलट,मुख्यमंत्री गहलोत के सानिध्य में ही कांग्रेस में रहकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे,वेणुगोपाल,रंधावा ओर राहुल गांधी के साथ पहले से ही गहलोत ने अपनी रणनीति खुलकर बता दी थी। जिसमें साफ कहा गया था कि यदि सचिन पायलट पार्टी छोड़कर जाते हैं तो,कांग्रेस को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। वहीं, आलाकमान को पायलट की शर्तें मानने की भी इसलिए जरूरत नहीं कि यदि शर्तें मानते है,तो भविष्य में सचिन की तरह अन्य दूसरे विधायक भी खुलकर विरोध करेंगे ओर किसी भी राज्य की कांग्रेस सरकार स्थिर नहीं रह पाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत,पायलट से काफी पहले ही खड़गे के निवास पहुंच चुके थे। उन्होंने आगामी चुनाव की रणनीति बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे,राहुल गांधी,के सी वेणु गोपाल व पार्टी प्रभारी रंधावा को बताया कि सचिन कि मांग चुनाव हित मे नहीं है। पेपर लीक मा

Rajsthan लड़कियों की हाइजीन प्रॉब्लम 'उड़ान पिटारा आर्ट फॉर द चेंज' करेगा...

चित्र

थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर रनर्स और आईआईइएमआर के तत्वावधान में फ़ोर्टीज़ हॉस्पिटल , गुलाब चंद प्रिंट अक्षय पात्र फाउंडेशन और अलादीन टेक के सहयोग से थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन किया गया , जिसमें रनरस का उत्साह देखते ही बनता था , रनरस बड़ी संख्या में 21 किमी , 10 किमी , 5 किमी और 3 किमी की रन का हिस्सा बने रन को फ्लैग ऑफ करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने रनरस की जमकर तारीफ़ की और उन्हें सच्चा हीरो ऑफ़ रनिंग बताया। रन में शामिल सभी रनर्स को मेडल प्रदान किए गए और विजेताओं को ट्रॉफ़ी। जयपुर रनर्स के को फाउंडर मुकेश मिश्रा , रवि गोएनका , कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा , शिवा गौड़ , प्रवीण तिजारियाँ और विष्णु टाँक ने प्रदान की। पहले स्थान पर 21 किमी में महेश द्विवेदी समय - 1 घंटा 28 मिनिट। दुसरे स्थान पर मुकुल बंसल - समय - 1 घंटा 39 मिनिट। तीसरे स्थान सुरेश द्विवेदी का समय - 1 घंटा 44 मिनिट। महिला वर्ग 21 किमी वर्ग में पहले स्थान पर रेखा विजय समय - 2 घंटे 7 मिनिट और दूसरे स्थान पर - मंजू पारीक समय - 2 घंटे 11 मिनिट 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मनोज चंद्र समय - 38 मिनिट 31 सेकंड , धर्म