संदेश

जल बोर्ड की लापरवाही से इलाके के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली ० आदर्श अपार्टमेंट,पॉकेट १६,द्वारका सेक्टर तीन एवम पालम ड्रेन के बीच से गुजरने वाली मोटी पाइप लाइन के लीकेज होने से रोज हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है एवम जलभराव से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है । इसके साथ ही लोग मल मिश्रित जल पीने को मजबूर हो रहे हैं। पाईप लीकेज होकर सीवर के पानी को भी अपने साथ ले रहा है जिससे मिक्स होकर दूषित जल प्रवाहित हो रहा है। चूंकि यह पाइप लाइन द्वारका ,पालम एयर पोर्ट एवम कई अनाधिकृत कालोनियों से गुजरती है अतः असंख्य लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। पालम इलाके पच्चीस कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अधक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से लीकेज देखते हुए दस दिन पहले ही इन्होंने जल बोर्ड को इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन अभी तक लीकेज बंद नहीं हुआ। सोलंकी ने कहा कि अधिकतर लोगों के घरों में आर ओ जैसी मशीनें नही लगी है जिससे वे दूषित पानी पी कर बीमारी को आमंत्रित करने को मजबूर हैं। अखबार के माध्यम से सोलंकी ने जलबोर्ड के अधिकारियों से इस लीकेज को तत्काल बंद कराने को कहा है ताकि लोग ब

दिल्ली के गढ़वाल भवन में फिल्म "जय माॅ धारी देवी का 24 व 25 जून को होगा प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल भवन में "जय माॅ धारी देवी "उत्तराखण्ड की प्रथम धार्मिक सुपरहिट फिल्म के नीर्माता -निर्देशक-लेखक देबू रावत व सह निर्देशक राज नेगी ने गढ़वाल हितैषिणी अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट ,समाजसेवी महावीर राणा ,गुलाबसिंह जयाड़ा,मुरारीलाल खण्डूरी ,जोतसिंह भन्डारी ,विजयगुसांई ,सुखदेवरावत आदि से मुलाकात की व इस फिल्म का प्रदर्शन गढ़वाल भवन में करने का विचार रखा ,जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई अपनी कला ,संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण को सोच के केन्द्र में रख कर यह तय किया गया कि 24 व 25 जून को हर रोज दो शो पहला 2 बजे से और दूसरा 5 बजे गढ़वाल भवन में दिखाये जायेंगे । इस अभियान में उत्तराखण्ड की ज्यादा सै ज्यादा संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्च्त की जायेगी और ज्यादा से ज्यादा उत्तराखंड वासियों तक संदेश पहुंचाया जायेगा । इस अवसर पर फिल्म के कलाकार श्रीमती सुमन गौड़ व गढ़वाल हितैषिणी सभा की सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी , रूपचन्द बरोली , दोवेन्द्र रावत ,दयाल सिंह नेगी, रमेश जयाड़ा,मीना कंडवाल भी उपस्थित रहे ।

डॉ सुनीता शर्मा चुनी गई फोर्टी विमन विंग की नई प्रेसिडेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। डॉ सुनीता शर्मा को फोर्टी विमन विंग की प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया है। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने डॉ सुनीता शर्मा को फोर्टी विमन विंग प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्‍ति के आदेश जारी करते हुए कहा डॉ सुनीता शर्मा पिछले 3 साल से फोर्टी विमन विंग के विभिन्‍न पदों पर शिद्दत के साथ काम कर रहीं हैं। अब इन्‍हें एफवीवी के नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी सोंपी जा रही है।  डॉ सुनीता शर्मा एक सफल निर्यातक के साथ चिकित्‍सक भी हैं, जो हमेशा वंचित, गरीब और महिला वर्ग को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जागरुक करती हैं।डॉ सुनीता शर्मा ने कहा कि फोर्टी विमन विंग प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली महिला संगठन है। इस संगठन की प्रतिष्‍ठा को आगे ले जाने का प्रयास करेंगी। इसके माध्‍यम से राजस्‍थान में वुमन ऑन्‍त्रप्रन्‍योरशिप के विकास और सरकार की योजनाओं को महिला उद्यमियों तक पहुंचाया जाएगा।

बीएनआई अब टियर 3 एवं 4 शहरों के लघु उघोगों को सशक्त बनाने पर देगा जोर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : दुनिया के सबसे बड़े रेफरल मार्केटिंग संगठन, बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) ने भारत में पचास हजार सदस्यों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने के साथ ही बीएनआई ने भारत के टियर 3 एवं 4 शहरों में लघु उघोगों को सशक्त बनाने के लिए एक अभूतपूर्व पहल की भी घोषणा की है। बीएनआई के संस्थापक और चीफ विज़नरी ऑफिसर डॉ. इवान मिस्नर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की व उत्साहवर्धन के लिए भारत का दौरा भी किया। वैश्विक महामारी से उत्पन्न चुनौतियों एवं कठिनाइयों के बावजूद बीएनआई ने भारत में मजबूती से अपनी भूमिका निभाई व विकास की गति को जारी रखा । बीएनआई ने देश के 121 शहरों में स्थित 1080 चैप्टर्स में 50,830 सदस्यों के साथ अपनी मौजूदगी को मजबूती से स्थापित किया है । बीएनआई ने अपने मजबूत रेफरल आधारित नेटवर्क की ताक़त के दम पर 31,93,874 रेफरल्स किए जिससे बीते बारह महीनों में 30,516 करोड़ का बिजनेस वॉल्यूम दर्ज हुआ। बता दें कि बीएनआई में प्रभावशाली रुप से सीट का औसत मूल्य प्रतिवर्ष 65.54 लाख रुपये है। यह भी एक उपलब्धि है। इन महत्वपूर्ण पड़ावों को

एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - फैक्टऐप.इन का शुभारंभ दिल्ली में अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान द्वारा किया गया।  एबीपीयूए, अति प्रतिष्ठित, विभिन्न आईआईटी के पूर्व छात्रों एवं प्रख्यात शिक्षाविदों द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था है।   अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान ने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को विस्तार देने के लिए सामूहिक समन्वय के प्रतिरूप FACTAPP.IN  नामक तकनीकी मंच का निर्माण किया है, जो अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य परामर्श तथा समन्वय नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए समर्पित असाधारण मंच है।  एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात  अपनी तरह के अनूठे एवं अद्वितीय मंच के रूप में स्थापित, यह मंच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक परामर्श को सहजता, सुलभता एवं सुगमता से आदान-प्रदान करने में सक्षम है, जिसमें पीयर-टू-पीयर, सीनियर-टू-जूनियर, फैकल्टी-टू-स्टूडेंट, फैकल्टी-टू-पैरेंट तथा सामुदायिक सलाह भी सम्मिल्लित हैं। फैक्टऐप.इन ने की इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विषय के चुनाव की राह आसान  परामर्श और काउंसलिंग इकोसिस्टम के तत्काल ला

हज पर गए 600 हाजी बिना ख़ादिम उल उज्जाज के हुए परेशान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली स्टेट हज कमिटी की अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री के महिला होने के बावजूद, दिल्ली स्टेट हज कमेटी में महिला ख़ादिम उल हुज्जाज आवेदक के साथ भेदभावपूर्ण सुलूक करने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल इस बार केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज कमेटी ने केवल सरकारी कर्मचारियों को ही हाजियों की खिदमत में जाने वाले ख़ादिम उल हुज्जाज के लिए 12 लोगों के नाम हज कमेटी ऑफ़ इंडिया को भेजे थे  जिसमें सरकारी कर्मचारियों के अलावा स्वायत्तशासी (ऑटोंनोमस) सरकारी संस्थानों जिसमे दिल्ली स्टेट हज कमिटी व दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के कर्मचारियों के नाम भी सर्क्युलर के मुताबिक शामिल थे। जिसके अनुसार 12 में 3 कर्मचारियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया था। हर साल इसी प्रकार चयन होता रहा है, परंतु इस बार सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय हज कमेटी द्वारा योग्य क़रार देते हुए अन्य कर्मचारियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।  जिसमें 5 को चयनित व 1 को वेटिंग लिस्ट से लिया गया। जब दिल्ली स्टेट हज कमिटी ने ये देखा तो आनन फानन में 1 अन्य आवेदक मोहम्मद नईम अब्बास, (जिनका न

अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग के पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर । श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के सानिध्य में अग्रयुवा शक्ति द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग ACPL 2023 के पोस्टर का प्रथम विमोचन गणेश जी जयपुर के आराध्य गोविन्द देव जी के मंदिर में करने के पश्चात अग्रयुवा शक्ति के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। अग्रयुवा शक्ति जयपुर के अध्यक्ष रूप किशोर गोयल ने बताया कि सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रवासी प्रकोष्ठ के सयोंजक एंव ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजू अग्रवाल मंगोडीवाला द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया तत्पश्चात अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपल शरण गर्ग, चैयरमेन रीको सीताराम अग्रवाल, चैयरमेन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एंव राजस्थान हास्पिटल डा एस एस अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जयपुर जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता,  कार्यकारी अध्यक्ष FORTI डा अरुण अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल , राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या संगीता गर्ग, IG पुलिस अशोक गुप्ता, अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ सुभाष गो