संदेश

बड़ौदा बैंक से कार ऋण ग्राहको को मिलेगा फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दरों का विकल्प

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बड़ौदा कार ऋण पर फिक्स्ड ब्याज दर शुरू की है। उधारकर्ताओं के पास अब अपनी पसंद के आधार पर बड़ौदा कार ऋण पर फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दर के बीच किसी एक विकल्प को चुनने करने की सुविधा होगी । बड़ौदा कार ऋण के लिए ब्याज की फिक्स्ड दर बैंक के 1-वर्षीय एमसीएलआर से जुड़ी हुई है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों सहित नई कार की खरीद पर लागू होती है। उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से जुड़ी ब्याज दर ऋण की पूरी अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहेगी। इसके अलावा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार ऋण (फिक्स्ड और अस्थायी दोनों) पर ब्याज की गणना अधिक प्रचलित मासिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति के मुकाबले दैनिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति पर की जाती है, जो उधारकर्ताओं के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाती है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक हर्षदकुमार टी सोलंकी ने बताया, “हमें कार ऋण पर ब्याज की फिक्स्ड दर का विकल्प पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिससे उधारकर्ताओं को फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दर के बीच किसी एक के चयन करने की सुविधा मिलती है। ऋण की अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहने वाली ब्याज की फिक्स्ड दर, ब्याज दर

28 जुलाई से शुरू होगा जुल्म की निशानी पुस्तकों का वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। सर्व सेवा संघ के मामले में 28 जुलाई को सिविल कोर्ट में सुनवाई है। रामधीरज ने बताया कि अगर सबूत, तर्क और कानून के आधार पर फैसला होगा तो हमारे पक्ष में आएगा क्योंकि हमारे पास 1960, 1961 और 1970 का रजिस्ट्री पेपर है। हमें विश्वास है न्यायालय कानून और साक्ष्य की अनदेखी नहीं करेगा। अदालत का फैसला जो भी आएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे।  उन्होंने कहा कि अब हम जनता अदालत में भी जाएंगे। हम कूड़े की तरह फेंकी गई किताबों को सहेज सवार रहे हैं। 5 और 10 पुस्तकों के छोटे छोटे पैकेट बना रहे है। विद्यार्थियों के लिए गांधी आत्मकथा, विनोवा की अहिंसा की तलाश, जयप्रकाश का संपूर्ण क्रांति व लोकतंत्र आदि साहित्य , गांव के लोगों के लिए खेती और ग्राम स्वराज्य संबंधी किताबें, आध्यात्मिक लोगों के लिए गीता प्रवचन, महागुहा में प्रवेश, वेदा अमृत आदि किताबें, शिक्षकों के लिए विनोवा का शिक्षण विचार और गांधीजी का बुनियादी तालीम आदि अलग-अलग विषयों से संबंधित पुस्तकें विद्यालयों और घरों में पहुंचाएंगे और उन्हें बताएंगे कि यह पुस्तकें दमनकारी सरकार की जुल्म की निशानी है। इसे सहेज कर रखें और आने व

CM गहलोत ने की स्थापत्य कला बोर्ड के गठन की घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .कुमावत समाज के विकास एवं उत्थान के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कुमावत स्थापत्य कला बोर्ड का गठन करने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश वर्मा (कुमावत) का आभार, जिन्होंने हमेशा की तरह कुमावत समाज द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को निभाया  यह आप ही के भागीरथी प्रयास है, जिसकी वजह से इस महत्त्वपूर्ण बोर्ड का गठन हो पाया। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड के गठन से राजस्थान के कुमावतों यानि ठेकेदारों, कारीगरों, वास्तुकारों व चित्रकारों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिससे हम हमारी स्थापत्य कला को सुरक्षित एवं संरक्षित रख पायेंगे व आने वाली पीढ़ियों के लिए रोज़गार उपलब्ध हो सकेंगे। समस्त कुमावत समाज एक बार पुनः अशोक गहलोत साहब व मुकेश वर्मा का आभार प्रकट करता है।

राज्यपाल ने PM के साथ सीकर समारोह में भाग लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  सीकर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीकर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उनका भावभरा स्वागत किया। इसके बाद, राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम समाप्ति पर राज्यपाल ने हैलीपैड पर प्रधानमंत्री को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं सांसद सी.पी. जोशी उपस्थित रहे ।

सी 20 समिट में 29 -31 जुलाई तक अम्मा, राज्यपाल , राजनाथ , गहलोत ,वसुंधरा जयपुर में करेंगे शिरकत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जी 20 के ऑफिशियल एंगेजमेंट ग्रुप सिविल20 (सी20) का शिखर सम्मेलन 29-31 जुलाई तक तीन दिनों के लिए जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन पिछले आठ महीनों में दुनिया भर में नागरिक समाज संगठनों और नीति निर्माताओं के साथ व्यापक चर्चा के बाद अपने 16 कार्य समूहों द्वारा विकसित नीति सिफारिशों को प्रस्तुत करेगा। सी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सी20 की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा), मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे, जी20 सूस-शेरपा अभय ठाकुर, सी20 कोर कमेटी सदस्य एम, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष आरएमपी विनय सहस्रबुद्धे, विवेकानन्द केन्द्र की डॉ. निवेदिता भिड़े और सी20 शेरपा विजय के. नांबियार भी शामिल होंगे। इस समिट में 700 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें दुनिया भर के नागरिक समाज संगठन, प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और जी20 अधिकारी शामिल होंगे। सी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन के समापन समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान की पूर्व

एयरटेल भारत की सबसे बड़ी सेल्यूलर आईओटी कम्पनी बनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारती एयरटेल के बी2बी डिवीजन एयरटेल बिजनेस ने घोषणा की है कि कम्पनी भारत की सबसे बड़ी सेल्यूलर आईओटी कंपनी बन गई है। एयरटेल बिजनेस, टेलीकॉम उद्योग जगत में यह उपलब्धि पाने वाला देश का पहला आईओटी सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। एयरटेल आईओटी ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, उपयोगी सेवाओं, संभार तंत्र, वित्तीय सेवाओं, विनिर्माण व अन्य कई क्षेत्रों के उद्यमों को एक सुरक्षित और समर्पित निजी नेटवर्क के साथ जुड़े हुए उपकरणों में ग्राहकों के सभी डेटा का सुरक्षित आदान-प्रदान सुनिश्चित करता है।  एयरटेल ने हाल के दिनों में आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) को लागू करने में महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। कंपनी ने एनबी-आईओटी तकनीक का उपयोग करके बिहार में 1.3 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के लिए सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी की है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने ओडिशा में 0.2 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए ओडिशा सरकार और टाटा पावर के संयुक्त उद्यम टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के साथ साझेदारी की। एक अन्य सफल सहयोग मैटर मोटर वर्क्स के साथ हुआ, जहां सेलुलर आईओटी तकनीक के माध्यम से 3 मिलियन

इकारो गारंटीज ने प्रॉपर्टी किराए पर देने के लिए अनूठी MyPrideMyHome.com पहल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : इकारो गारंटीज ने भारत में प्रॉपर्टीज को किराए देने की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अपनी तरह की अनूठी MyPrideMyHome.com पहल लॉन्‍च की है। इस पहल का मकसद किराएदारों की जवाबदेही तय करना और भविष्य में मकानों की किराएदारी को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित करना है। इस नई पहल से मकान मालिकों को किराएदारों के किराया न देने या किराया देरी से देने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा। इससे विश्वास, पारदर्शिता और किराएदारों के जिम्मेदाराना व्यवहार को बढ़ावा मिलेगा। मकान मालिकों की सबसे बड़ी चिंता किराया देने में किराएदारों की नाकामी होती है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ भावनात्मक तनाव भी होता है। एक केंद्रीय हब के रूप में काम करते हुए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो मकान मालिकों को किराएदारों की तरफ से आर्थिक मोर्चे पर की गई गलतियों की शिकायत करने के लिए मंच देता है। इनमें मकान का किराया, बिजली पानी के बिल और मेंटेनेंस चार्ज न देना या नोटिस पीरियड या लॉक इन की अवधि का उल्लंघन करना भी शामिल है। इकारो गारंटीज रेंटल इकोसिस्टम में किराएदारों की जवाबदेही तय करने के लिए म