संदेश

आर्च कॉलेज ऑफ़ डिजाइन एंड बिजनेस का 21वां दीक्षांत समारोह आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एन्ड बिज़नेस में 21 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जहां 2022 और 2023 में ग्रेजुएट हुए 150 छात्र शामिल हुए l दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप बैद, चेयरमैन ऑफ़ एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउंसिल फॉर हेंडीक्राफ्ट, और फाउंडर, दिलीप इंडस्ट्रीज शामिल हुए। साथ ही प्रोफेस्सर सुनीता अग्रवाल, हेड होम साइंस कन्वीनर, कमेटी ऑफ़ कोर्सस डिज़ाइन स्टडीज, राजस्थान सम्मानीय अतिथि के रूप में शामिल हुई। दीक्षांत समारोह में कॉलेज की फाउंडर और डायरेक्टर अर्चना सुराना ने स्टूडेंट्स के साथ संस्था की वार्षिक रिपोर्ट भी साझा की, जिसमें कॉलेज और छात्रों की उपलब्धि, नए प्रोजेक्ट्स जैसी जानकारियां शामिल थी। कार्यक्रम में आर्च कॉलेज के स्टाफ, विजिटिंग फैकल्टी, सलाहकार समिति के सदस्य और अन्य प्रमुख अतिथि भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिला। दीक्षांत समारोह में छात्रों को उनकी परफॉरमेंस के आधार पर बेस्ट परफॉरमेंस और इनोवेटिव स्टूडेंट्स जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। जहां 2022 बैच से बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड वर्तिका ज

मुस्लिम समुदाय ने ब्रह्म ज्योति यात्रा का स्वागत किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने हेतु चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर से ब्रह्म ज्योति रथ यात्रा को रवाना किया गया है जो अब तक जयपुर शहर के 250 मंदिरों में जा चुकी और वहां मंदिर के पुजारी और संत-महंतों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रदेश संगठन मंत्री पं. श्याम शास्त्री ने बताया कि महासंगम को सफल बनाने हेतु 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ब्रह्म ज्योति निकाली जा रही है। रथ यात्रा का रामगंज चौपड़ पर मुस्लिम समुदाय ने भगवान परशुराम को अपना आदर्श बताते हुए ब्रह्म ज्योति यात्रा का स्वागत किया और बताया कि ये अपने आप में अनूठी बात है कि भगवान परशुराम की मातृ-पितृ भक्ति मुस्लिम समाज भी मानता है। ब्रह्म ज्योति के संयोजक आशीष पाराशर ने बताया कि ब्रह्म ज्योति में अखण्ड ज्योति भगवान परशुराम का रंगीन चित्र और प्रसाद वितरण हो रहा है। साथ ही ब्राह्मण महासंगम के पर्चे भी वितरित किये जा रहे है। इस ज्योति का स्वागत मंदिर मंहतो के अलावा स्थानीय पार्षद भी कर रहे है। इस महासंगम

एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ने किया “ ईएआर वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन “ का गठन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उद्योग जगत के संगठन दी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें बड़ी संख्या में औद्योगिक और प्रोफ़ेशनल श्रेणी के सदस्यों ने भाग लिया। ईएआर अध्यक्ष एन .के . जैन ने उद्योगों की कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए हाल ही में जो बिजली बिलों में लिए जा रहे फ़्यूल सरचार्ज को सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए मुख्य मंत्री द्वारा माफ़ कर दिया गया है पर उद्योगों व व्यावसायिक उपभोक्ताओं से भेद भाव रखते हुए अभी भी वसूला जा रहा है इस पर सभी ने नाराज़गी जतायी और तुरंत प्रभाव से इसको समाप्त करने की माँग की । इस अवसर पर श्रम क़ानून विशेषज्ञ ब्रिज बिहारी शर्मा ने नए लेबर कोड व टेक्स्टाइल उद्योग की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान ईएआर की ओर से की गयी गतिविधियों के बारे में सचिव सुदर्शन पाटनी ने जानकारी दी और बताया क़ी आगामी बेस्ट एम्प्लॉयर एवार्ड - 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने के लिए इसका आयोजन वियतनाम की राजधानी हनोई में किया जाएगा जिसके नोलेज पार्ट्नर कामटेक एसोसिएट्स होंगे । इस अवसर पर रील के पूर्व एमडी. व ईएआर के सलाहकार ए. के. ज

संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखने वालों को खुल कर बोलना होगा : डॉ. सुनीलम

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा।संविधान हमारा राष्ट्रीय ग्रन्थ है. अगर हम समानता, धर्मनिरपेक्षता, स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अधिकार जैसे संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं तो हमें खुल कर बोलना होगा. यह बात किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा समाजवादी चिन्तक डॉ. सुनीलम ने कोटा में आयोजित शांति सद्भावना सम्मलेन में मुख्य वक्ता के रूप में कही. उन्होंने कहा कि आज देश के हर हिस्से में सांप्रदायिक वैमनस्य फ़ैलाने और वातावरण बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. हमें इससे सचेत रहना होगा. कोटा सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसाल रहा है.  कोटा के लोग नहीं चाहेंगे कि कोचिंग हब बन चुके इस शहर में नूंह (हरियाणा) जैसा हिंसात्मक माहौल बने. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रीगण तो अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेज रहे हैं और आपके बच्चों को बाबू बजरंगी और मोनू मानेसर जैसे दंगाई बनाना चाहते है. यदि आज हम मौन रहे तो स्थितियां हमारे हाथ से निकल जाएगी. देश में बढ़ रही अंधविश्वास की प्रवृत्ति पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. नरेंद्र दभोलकर, एमएम कलबुर्गी और गौरी लंकेश जैसे अंधविश्वास और पोंगा पंथी प्रवृत्ति के विरुद्ध अभियान

07 सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नोएडा - इस्कॉन नोएडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 26 अगस्त को शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ होगी तथा अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एम चौक, स्टेडियम, चौड़ा चौक तथा अडोब चौक होते हुए इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुंचेगी। पूरे रास्ते में हरिनाम संकीर्तन होगा, बच्चों की झांकियां होंगी, बैण्ड, घोड़े, हाथी तथा सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा। शोभा यात्रा के समापन पर इस्कॉन नोएडा मन्दिर में सभी को डिनर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में लगभग 2500 भक्तों के सम्मिलित होने की आशा है। इस शोभा यात्रा का उद्देश्य सभी नोएडा वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा में आमन्त्रित करना है। यह एक पारम्परिक उत्सव है। वर्षा ऋतु में उमस बहुत बढ़ जाती है। अत: भगवान को सुन्दर ठण्डी हवा प्रदान करने के लिए भक्तगण उन्हें प्रतिवर्ष झूले पर बिठाकर झूला झुलाते हैं। भगवान को झूला झुलाने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है तथा भगवान श्री राधा कृष्ण के प्रति प्रेम में वृद्धि होती है। अत: प्रेम के इस उत्सव को

ललित कला अकादेमी द्वारा आयोजित 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 अगस्त को

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली। 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी (एनईए) का उद्घाटन 28 अगस्त को प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी द्वारा किया जायेगा, ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो.वी.नागदास ने इस की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह कमानी ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें प्रसिद्ध लेखक, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और चाणक्य का किरदार निभाने वाले चंद्रप्रकाश द्विवेदी अतिथि होंगे और प्रख्यात समकालीन कलाकार वासदुेव कामत सम्मानित अतिथि होंगे। ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो.वी.नागदास की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में बीस राष्ट्रीय परुस्कार विजेता कलाकारों को परुस्कृत किया जायेगा। इस परुस्कार के तहत एक पट्टिका, प्रमाण पत्र और 2 लाख रुपये नकद प्रदान किए जायगें े। 63वें राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी केआयोजन की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रो.वी.नागदास ने कहा कि राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी देश का सबसे प्रतीक्षित कला कार्यक्रर्य है और अकादेमी परुस्कार कलाकारों को नाम और प्रसिद्धि के साथ-साथ भविष्य के लिए अवसर भी प्रदान करता है। ललित कला अकादमी अपने 69 वर्षों के इतिहास में पिछले 63 वर्षों से राष्ट्रीय कला प्रद

पूर्व कमिश्नर बी एल सोनी युवा जागृति मंच के जरिए यंगस्टर्स की करेगें काउसलिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पूर्व पुलिस कमिश्नर बी एल सोनी ने कहा कि मेरा दूर-दूर तक राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। मैंने बस युवाओं की मदद के लिए कदम बढ़ाए हैं। जब मैं सेवा में था तो अपराधी को बचाने के लिए कई लोग और फोन कॉल्स मेरे पास आते थे, लेकिन कोई ये नहीं बोलता था कि पीड़ित की सहायता करो। उसको न्याय दिलाओ। किसी भी उच्च स्तर से लेकर नीचे के स्तर तक कोई पीडित के लिए नहीं बोलता था। सहानुभूति को पीडित के साथ होनी चाहिए। इस बात का मुझे हमेशा रंज है। यह कहना था जयपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर बी एल सोनी का, जो युवाओं की हेल्प करने के इरादे के साथ युवा जागृति मंच लेकर आए और अपने अनुभव शेयर किए। सोनी ने सर्विस के एक्सपीरियंस बताते हुए कहा, कि हमने हेल्प लाइन नंबर चलाए और गांव-गांव गए। हर संभाग में खुले मंच जनता को दिए। क्योंकि मेरा मानना है कि कार्यवाही नहीं करेंगे तो लोग आएंगे नहीं। उनको रिजल्ट देना जरूरी है।एजेंसी का मनोबल भी तभी बढ़ता है, जब कार्यवाही सही समय पर शुरू हो जाए। उन्होंने कहा इस मंच के जरिए हम युवाओं की काउसलिंग करेंगे और उनकी मदद की जाएगी। किसी भी प्रकार का वित्तिय सहयोग नहीं