संदेश

Delhi साध नगर, न पीने का पानी, सीवर भी जाम वर्षों पुरानी कालोनी पिछड़े गांवों से भी बदतर : रणबीर सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। पालम विधान सभा क्षेत्र के साध नगर वार्ड में विकास का नामोनिशान नहीं है। वर्षों पुरानी अनधिकृत कालोनी की ऐसी दुर्दशा है जो किसी पिछड़े गांव से भी बदतर लग रहा है। टूटी फूटी सड़कें सीवर जाम,खासकर बरसात के दिनों में चलना दूभर हो जाता है। साध नगर निवासी सुनील सोलंकी ने बताया कि गली न -9 में आठ साल से पानी नहीं आ रहा है। 2021 में जल बोर्ड द्वारा पानी की लाइन डाली गई थी जिसे अभी तक मुख्य पाईप लाईन में जोड़ा नहीं गया है  जिससे पेय जल की आपूर्ति नहीं हो रही है । समाज सेवी विष्णु पंडित ने बताया कि गली न -16 में सीवर लाइन जाम है। यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, बच्चे हमेशा गिरते रहते है एवम बुजुर्गों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि यहां की जनता जनप्रतिनिधियों से काफी नाराज़ है एवम चुनाव आने पर उन्हें सबक सिखाना चाहती है। यहां के लोगों की शिकायत पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री एवम जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से निवेदन किया है कि वर्षों पुरानी इस कालोनी की दुर्दशा

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर " जेपी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार " का आयोजन होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में ,न‌ई दिल्ली में आगामी 11 अक्टूबर  को भारतीय स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं संपूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह के अवसर पर " जेपी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार " के आयोजन की तैयारी समिति की एक आवश्यक बैठक प्रबुद्ध समाज सेवी एवं लोकशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम नगीना सिंह की अध्यक्षता में हुई ।   बैठक को संबोधित करते हुए लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने कहा कि पिछले 22 वर्षों से यह संस्था लोकनायक जयप्रकाश नारायण सहित देश के अन्य महापुरुषों के जीवन दर्शन एवं आदर्शों के अनुरूप कार्य करता रहा है। स्मरणीय है कि हर वर्ष 11 अक्टूबर को जेपी जयंती समारोह , 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस , 8 अप्रैल को " जेपी आंदोलन दिवस " एवं 8 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस का आयोजन किया जाता रहा है ।  इसके अलावा सामाजिक , सांस्कृतिक , रचनात्मक कार्य संगठन के द्वारा संचालित किया गया है । इस अवसर

राजस्थान सरकार के कार्यकाल के पौने पांच साल पूर्ण, जनता से किये 94 प्रतिशत वायदे पूरे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   लोकतंत्र में हर सरकार को अपने कार्यों का बहीखाता जनता के समक्ष सार्वजनिक करना चाहिये क्योंकि जिस सरकार के पास दिखाने को कुछ होता है, वही सरकार अपना बहीखाता सार्वजनिक करती है, किन्तु जिस सरकार के पास दिखाने को कुछ नहीं होता, ऐसी केन्द्र की भाजपा सरकार रोज नये विवाद उत्पन्न करती है।  जयपुर। राजस्थान सरकार के कार्यकाल के पौने पांच साल पूर्ण होने पर प्रदेश की जनता से किये गये 94 प्रतिशत वादे राजस्थान की लोककल्याणकारी सरकार ने वैश्विक महामारी, लॉक डाउन, चरमराती अर्थव्यवस्था के बावजूद पूरे कर लिये, जिस कारण पूरी विनम्रता एवं गर्व के साथ जनता के बीच सरकार के कामों का बहीखाता प्रस्तुत किया जा सकता है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर सरकार को अपने कार्यों का बहीखाता जनता के समक्ष सार्वजनिक करना चाहिये क्योंकि जिस सरकार के पास दिखाने को कुछ होता है, वही सरकार अपना बहीखाता सार्वजनिक करती है, किन्तु जिस सरकार के पास दिखाने को

फोर्टी ने उदयपुर में वैश्विक व्यापार के साथ बढ़ते भारत पर किया सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . राजस्थान में निर्यात को बढ़ाने पर जोर दिया और व्यापारियों को निर्यातक बनाने के लिए किये गए केन्या एक्सपो जैसे प्रयासों की सराहना की । फोर्टी की ओर से केन्या में आयोजित की गई प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा दिये गये सहयोग के बारें में भी बताया। फोर्टी उदयपुर ब्रांच की ओर से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सहयोगी फ्लोरेट के साथ फ़ोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में उदयपुर में वैश्विक व्यापार के साथ बढ़़ते भारत पर सेनिमार आयोजित की गई। सेमिनार के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आरईपीसी के चेयरमेन राजीव अरोड़ा, मुख्य वक्ता फ्लोरेट के निदेशक वी फोर्टी चीन कैंटन फेयर कमिटी चेयरमैन शरणिक चोपड़ा, विशिष्ट अतिथि चीफ सेक्रेटरी नरेश सिंघल, रीको के डी जी एम अजय पंडिया, राजस्थान फोर्टी ब्रान्च कमेटी चेयरमैन प्रवीण सुथार थे। इस अवसर पर राजीव अरोड़़ा ने राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे अनेक प्रयासों की जानकारी दी तथा फोर्टी व आरईपीसी द्वारा जुलाई में किए गए केन्या एग्जिबिशन का उदाहरण देते हुए राजस्थान में निर्यात को बढ़ाने पर जोर दिया और व्यापारियों

मीडिया पोल-चेक एकेडमी ने दी इलेक्शन कवरेज व डेटा टूल्स की जानकारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क ने डेटालीड्स और इन ओल्ड न्यूज़ के सहयोग से पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में पोल चेक इलेक्शन एकेडमी द्वारा  इस सत्र में राजस्थान के विभिन्न संस्थानों से आए पत्रकारों को चुनाव रिपोर्टिंग कौशल में हुए नवाचारों से अवगत करवाया गया. पोल-चेक इलेक्शन एकेडमी 2023 एक प्रशिक्षण श्रृंखला है जो भारत में आगामी चुनावों को कवर करने वाले पत्रकारों और न्यूज़ रूम को गुगल की तकनीक और कौशल के साथ जोड़ रही है । यह आने वाले समय में पांच चुनावी राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आयोजित की जा रही है ।  इन राज्यों में चुनाव से संबंधित डेटा संग्रहण और सत्यापन की महती आवश्यकता है और इसी दिशा में एकेडमी के सत्र में संवाद हुआ. अनुभवी पत्रकारिता विशेषज्ञों के नेतृत्व में हो रही यह श्रृंखला ऑनलाइन सत्यापन, वीडियो स्टोरीटेलिंग, डिजिटल सुरक्षा, समाचार के लिए यूट्यूब, मीडिया साक्षरता, डेटा पत्रकारिता जैसे विषयों पर केंद्रित है.  पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा,महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने गुगल न्यूज इनिशिएटिव

अब रोटी जितना महत्वपूर्ण हो गया है डाटा- प्रो के जी सुरेश

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा अब व्यक्ति की मौलिक आवश्यकताओं में डाटा भी आ गया है इसलिए हमें मीडिया की समझ को विस्तार देना होगा। यह बात माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति डॉ के जी सुरेश ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान के दौरान कही। प्रो सुरेश ने कहा कि आजकल हर व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से मीडिया का ग्राहक है और इस तरह वह डाटा का ग्राहक है। हर व्यक्ति अब कंटेंट का निर्माता बन गया है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी हो जाती है कि आम नागरिक तक मीडिया साक्षरता पहुंचे, क्योंकि मीडिया संस्थान सिर्फ हमें मीडिया के तकनीकी पक्ष की ही जानकारी नहीं देते बल्कि मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता में विस्तार करते हैं। जब तक आम लोगों में मीडिया साक्षरता का प्रसार नहीं होगा हम व्हाट्सएप फॉरवर्डिंग के माध्यम से इस्तेमाल हो सकते हैं क्योंकि पुराने एडिट किए गए फोटो और वीडियो हमारे सामने सामाजिक समस्याएं और कानून व्यवस्था की चुनौती पेश कर सकती हैं। एक आम व्यक्ति की भी आज आवश्यकता हो गई है कि वह शोध के आधार पर समाचा

मेरा संघर्ष बाहर की बजाए आंतरिक ज़्यादा रहा है - योगेश भारद्वाज

चित्र
बॉलीवुड के उभरते कलाकार योगेश भारद्वाज एक सफल एक्टर होने के साथ साथ कवि और कहानीकार भी हैं। इनका जन्म रोहतक (हरियाणा) के एक छोटे से गांव 'बसाना' में हुआ। चूँकि इन्हें बचपन से ही गाने और भजन लिखने का शौक था उनके इस शौक ने उन्हें बहुत बड़ी जागरण पार्टी के साथ जुड़ने का मौक़ा दिलाया। इस जागरण पार्टी से वह चार साल जुड़े रहे जहाँ इनके भजनो की बहुत धूम रही। योगेश के अनुसार "कभी यह नहीं सोचा था कि बड़ा होकर कला ही मेरा व्यवसाय भी बनेगी। बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद रोहतक शहर के जाट कॉलेज में पढ़ने गया तो युवा महोत्सव के बारे में पता चला। एक नाटक करते हुए सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता जयदीप अहलावत से मिलना हुआ। उन्होंने मेरी प्रतिभा को देखते हुए कहा कि तुम इस क्षेत्र में अच्छा कर सकते हो। उनसे मैं इतना ज़्यादा प्रभावित हुआ कि मैंने अभिनय को अपनी जिंदगी बनाने का फ़ैसला कर लिया।"साल 2012 में योगेश रोहतक स्थित फ़िल्म संस्थान में अभिनय की पढ़ाई करने चले गए। वहाँ उन्हें समझ आया कि उनकी भूख 'प्रसिद्धि' की नहीं बल्कि 'सिद्धि' की है। वहाँ से पासआउट होने के बाद