संदेश

CM केजरीवाल ने दिल्ली पालम 360 खाप के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की

चित्र
• योगेश भट्ट • नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  गांवों के मसलों पर आंदोलन कर रहे पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी व अन्य खापों के प्रमुखों के साथ बैठक की। खापों के प्रमुखों ने अपने मुद्दों से अवगत कराया और उन्हें जल्द से पूरा करने की मांग की, वहीं मुख्यमंत्री ने उनके मसलों से सहमति जताई हुए उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। चौ. सुरेंद्र सोलंकी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त करने के मामले की वह दो दिन में रिपोर्ट लेकर कार्रवाई आरंभ कर देंगे, जबकि डीएलआर एक्ट की धारा-81 और धारा-33 के तहत कार्यवाही को समाप्त करनेे, धारा-81 में दर्ज पुराने मामलों को तुरन्त वापस लेने और धारा-74 (4) के अंतर्गत गांवों के भूमिहीनों, पूर्वसैनिकों व उनकी विधवाओं आदि को ग्रामसभा की भूमि में आवंटित रिहायशी व कृषि भूमि के पट्टों को मालिकाना हक देने के संबंध में उनकी सरकार ने प्रस्ताव कर रखे है। इसके अलावा ग्रामसभा की जमीन का डीडीए को हस्तान्तरण करने पर रोक लगाने, उसका इस्तेमाल गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने, सभी गांवों में लाल डोरे का विस्तार करने,  स्वामित्व योज

जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार में अभिव्यंजना का आयोजन

• नूरुद्दीन अंसारी • नयी दिल्ली   : जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार के प्रांगण में हिंदी भाषा के सम्मान में हिंदी दिवस के विशेषांक 'अभिव्यंजना' का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत श्लोक गायन, ‘काव्य सम्मेलन- यादों में हमारे’..., वाद-विवाद प्रतियोगिता - ‘कल्पना की उड़ान’, लघु कथा वाचन जैसे कार्यक्रमों द्वारा जहाँ एक ओर विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने का कार्य किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए हिंदी के प्रति प्रेम को संचारित और प्रसारित करने का प्रयत्न किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - टीवी एंकर तथा पत्रकार अर्चना सिंह, प्रसिद्ध लेखिका तथा ‘एल्कॉन स्कूल’ में 33 वर्षों से अध्यापन कार्य की अनुभवजन्य नोरिन शर्मा, ‘श्री राम स्कूल’ की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्षा प्रतिभा आनंद, सिडबी बैंक के रवि किशोर, डी.जी.एम, शाखा प्रमुख, सिडबी, गुरुग्राम, रमन वशिष्ठ, ए.जी.एम, सिडबी, गुरुग्राम, श्रीमती पूजा मल्होत्रा,

देश भर से 13 भाषाओं में 850 में से 87 विजेताओं को दिया जाएगा लाडली मीडिया अवॉर्ड

चित्र
• संवाददाता द्वारा •  जयपुर । मुंबई की गैर सरकारी संस्था पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से हर साल दिया जाने वाला लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड इस साल देश के 87 पत्रकारों को दिया जाएगा। इस साल अवॉर्ड के 13वें संस्करण के लिए देश भर से कुल 857 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 765 को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद 87 पत्रकारों को लाडली मीडिया रीजनल अवॉर्ड और 31 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा प्रशस्ति-पत्र के लिए चुना गया।  संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से यह अवॉर्ड 12 वर्षों से लगातार दिया जा रहा है। लैंगिक संवेदनशीलता के लिए लाडली मीडिया अवॉर्ड दुनिया में अपनी तरह का अनूठा पुरस्कार है, जो मीडिया में लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। पॉपुलेशन फर्स्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ए.एल. शारदा ने बताया कि जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संगठन लोक संवाद संस्थान के सहयोग से समारोह का भव्य आयोजन 21 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा आमटे दिव्यांग विश्

शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण का पोषण है लक्ष्य : वाई.एस.आर. मूर्ति

चित्र
•  योगेश भट्ट • कानपुर : आरवी विश्वविद्यालय लिबरल शिक्षा का आधुनिक संगठन जिसका मिशन परिवर्तनकारी शिक्षा प्रदान करना और भविष्य के लीडर्स को गढ़ना तथा उन्हें यह लक्ष्य देना, " जाओ, बदल डालो दुनिया" है। आरवी विश्वविद्यालय आठ दशकों से अधिक की समृद्ध विरासत वाले उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता का पर्याय, प्रसिद्ध दूरदर्शी संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा समिति ट्रस्ट का प्रतीक है। आरवी शैक्षणिक संस्थानों में 20,000 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। इन संस्थानों में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च अध्ययन के लिए निर्मित एडवांस्ड सेंटर्स तक समग्र रूप से शिक्षा की सुविधाएं शामिल हैं। 2021 में अपनी यात्रा शुरू करने के बाद, आरवी विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान हुए बहुत तेजी से विकास किया है जिसमें 7 स्कूलों में फैले हुए 60 स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम शामिल हैं: लिबरल आर्ट एंड साइंसेस, डिज़ाइन एंड इनोवेशन फ़िल्म, मीडिया और क्रिएटिव आर्ट कम्प्युटर साइंस एंड इंजीनियरिंग बिज़नेस इकोनॉमिक्स लॉ हैं।आरवी यूनिवर्सिटी छात्रों को सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। राष्ट

मुख्य सचिव ने गांवों के मसलों पर चौ. सुरेंद्र सोलंकी सेे चर्चा

चित्र
• योगेश भट्ट • नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी के साथ गांवों के मसलों पर चर्चा की। इस दौरान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने सर्कल रेट समेत नौ मसलों का जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया। इस संबंध में  उन्होंने मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपा। उनके साथ बवाना 52वीं खाप के प्रधान चौ. धारा सिंह, नांगलोई आठ गामा के प्रधान चौ. सुरेश शौकीन के अलावा रोहताश शौकीन, राजेंद्र डागर आदि मौजूद थे। इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने मुख्य सचिव को बताया कि उनकी खाप काफी समय से गांवों के विभिन्न ममलों को लेकर केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार का दरवाजा खटखटाने में लगी हुई, लेकिन अभी तक उनके मसलों पर गौर नहीं हुआ है।  इस कारण ग्रामीणों में भारी रोेष है और उन्होंने आंदोलन आरंभ करने के लिए कमर कस ली है। लिहाजा हमने आंदोलन शुरू करने से पहले एक बार आपको पूरे मसले से अवगत कराने का निर्णय लिया। हमारा आपसे आग्रह है आप ग्रामीणों को न्याय दिलाने की पहल करें। उन्होंने बताया कि सभी गांव का हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ होना चाहिए, म्यूटेशन प्रक्रिया को पुनः बहाल की जाए, डीएलआ

डॉ.दिव्या गोयल को अब्दुल कलाम अवार्ड

चित्र
• योगेश भट्ट • नयी दिल्ली : डॉक्टर दिव्या गोयल को अब्दुल कलाम मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस अवार्ड के आयोजक मानसिंह फाउंडेशन द्वारा देश के अनेक हिस्सों के प्रतिभाशाली लोगो को ये सम्मान दिया गया । दिव्या इस से पहले भी 200 से ज्यादा सम्मान पा चुकी हैं ।  दिव्या टीचर के साथ नेशनल शूटर भी हैं । वो एक मॉडल के रूप में भी कई शो में विजेता रह चुकी हैं। दिव्या दिव्यांग होने के बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं।

श्री कृष्ण शर्मा को राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान, गोविल और आफरीदी भी हुए सम्मानित

चित्र
• आशा पटेल • जयपुर। राष्ट्रभाषा की चेतना के लिए समर्पित शब्द संसार, जयपुर के अध्यक्ष, अनेक ग्रंथहग के सम्पादक और भाषाविद  श्रीकृष्ण शर्मा को संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा और साहित्यांचल की ओर से उनकी साहित्यिक एवं राष्ट्रभाषा की सेवा के लिए बद्रीलाल सोनी स्मृति राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान प्रदान किया गया। सुप्रसिद्ध उद्यमी, साहित्यांचल के संरक्षक, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, जिला विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश शिवकुमार, राज. साहित्य अकादमी की संचालिका के सदस्य किशन दाधीच, संगम ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोदानी, साहित्यांचल के संयोजक सत्यनारायण व्यास मधुप ने श्रीकृष्ण शर्मा को  उनकी 21 मौलिक साहित्यिक कृतियों की रचना और 150 से अधिक ग्रंथो के सम्पादन, प्राक्कथन, पुरोवाक और भूमिका लेखन के साथ ही राष्ट्र भाषा हिन्दी की सुदीर्घ सेवाओं के लिए शॉल ओढाकर एवं श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ 11 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्यकार संपादक प्रबोध कुमार गोविल को उनके अनेक उपन्यास और कथा संग्रहों जैसे साहित्यिक योगदान और संपाद