संदेश

सीएसयू परिसर में आईएफएफसीओ द्वारा निर्मित सरस्वती मन्दिर का निर्माण सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,दिल्ली के लखनऊ में अवस्थित महत्त्वपूर्ण परिसर को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (आईएफएफसीओ ) द्वारा सरस्वती मंदिर निर्माण के लिए 25/-लाख रुपये का अनुदान दिये जाने पर कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा है कि सीएसयू के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है । साथ ही भारतीय संस्कृति के नवजागरण की दृष्टि में भी सर्वथा गौरवशाली क्षण माना है भारत एक कृषि प्रधान देश है और उनके लिए बनायी गयी आईएफएफसीओ संस्था की ओर से दी गयी  यह महत्त्वपूर्ण प्रचुर राशि भारतीय किसान की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप में सहभागिता का प्रतीक भी माना जा सकता है । उन्होंने कहा कि हमें इस तथ्य का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि वैदिक ग्रंथों में कृषि कर्म को सर्वश्रेष्ठ कार्य माना गया है । इससे संस्कृत तथा कृषि के बीच वर्ण्य दृष्टि से महत्त्वपूर्ण संबंध भी उजागर होता है ।वस्तुत: यह संस्था राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी ओर से अनेक रचनात्मक कार्यों में सहयोग के लिए आगे आता रहा है । लेकिन मां सरस्वती के मंदिर के निर्माण के लिए इक्ट्ठे इतनी ब

कवि सम्मेलन के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की अनोखी पहल

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। विश्व कैंसर रोग दिवस के अवसर पर जनकपुरी, नई दिल्ली स्थित समिता मिश्रा मेमोरियल फाउंडेशन फॉर कैंसर रिसर्च द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य कवि सम्मेलन में जाने माने कवि/कवयित्री वसीम बरेलवी, शाहबीन अदीब, डॉ. प्रवीण शुक्ला, डॉ. कृति काले, सईद नजीम ईकबाल और डॉ. राजीव राज ने अपनी कविताओं से हास्य व्यंग्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट( मीडिया सेल) दिलीप कुमार पाठक के अनुसार कैंसर रोग से पीड़ित लोगों व इलाज करवाकर स्वस्थ हो चुके लोगों के मनोरंजन के साथ कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि कैंसर को सही समय पर यदि पकड़ लिया जाय तो इसका पूरा इलाज संभव है, जिससे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं। लेकिन लोगों में इसको लेकर एक भ्रांति है कि इस बीमारी के होने का मतलब मृत्यु है। ऐसे ही भ्रम को दूर करने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। और इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि जिंदगी के हर पल को पूरे आनंद के साथ जीयें।  कैंसर का प्रथम स्ट

Delhi : कांग्रेस का न्याय संकल्प सम्मेलन हज़ारों कार्यकर्ताओं का उमड़ा ज...

चित्र

सुनील अग्रवाल फोर्टी यूथ विंग के अध्‍यक्ष मनोनीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी संरक्षक,सूरजाराम मील व आई सी अग्रवाल द्वारा सुनील अग्रवाल को फोर्टी यूथ विंग का अध्‍यक्ष मनोनीत किया गया वह यूथवींग की पूर्व कार्यकारिणी में सचिव पद का कार्यभार संभाल रहे थे जिसका निर्वहन सफलतापूर्वक किया गया था। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने यूथ विंग अध्‍यक्ष पद पर सुनील अग्रवाल को पद्नामित करते हुए शुभकामनाएं दी व शीघ्र ही कार्यकारिणी गठन करने का अनुमोदन किया। फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल का कहना है कि फोर्टी की तरह यूथ विंग भी प्रदेश के युवा उद्यमियों का सबसे बड़ा और प्रभावशाली संगठन है।  जितना बड़ा यूथ विंग संगठन है, इसके नेतृत्व की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है। उम्मीद है यूथ विंग अध्‍यक्ष राजस्थान के युवा उद्यमियों की आवाज बनेंगे। सुनील अग्रवाल ने यूथ विंग अध्‍यक्ष का कार्यभार संभालते हुए कहा कि यूथ विंग की प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए इसके नेटवर्क को जिले से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लेकर जाने का लक्ष्य है। बजट में प्रधानमन्त्री के विजन यूथ स्किल डेवलपमेंट की सराहना करते है उनके इस विजन को सजीव रूप देने हेतु फोर्टी यूथ विंग पूर्णतः स

विदेशी उद्यमियों को खूब लुभा रहा है इंडिया स्टोनमार्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। खनिज पत्थर एवं इस पर आधारित उद्योग किसी भी देश-प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजस्थान को खनिज पत्थर की विविधता एवं विपुलता का गौरव हासिल है। यह राज्य खनिज पत्थर के निर्यात में भी अग्रणी है। अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विविधता के लिए विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला राजस्थान अब पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक महत्व के लिए भी विदेशियों को लुभा रहा है। अब विदेशी उद्यमी भी ‘पधारो म्हारे देश‘ के आतिथ्य को स्वीकार कर रहे हैं। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे इंडिया स्टोनमार्ट के 12वें संस्करण में इसकी बानगी देखने को मिल रही है, जहां विश्व के कई प्रमुख देशों के पत्थर उद्योग की नामी कम्पनियां, कंपनी समूह, स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि एवं खरीददार अपने उत्पादों की मार्केटिंग, प्रदर्शित करने अथवा व्यापारिक पूछताछ के लिए सात समंदर पार स्टोनमार्ट पहुंचे हैं। देश की इस प्रमुख प्रदर्शनी में अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए इटली से आए जीडीए मार्बल एंड ग्रेनाइट के प्रतिनिधि एंटोनिया डिमारिया बताते हैं कि उनका व्य

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का दिन रहा अवार्ड और बुक लॉन्च के नाम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत स्विट्जरलैंड के एम्बेसडर द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध ट्रायो वन वर्ल्ड के प्रात: संगीत के साथ हुई। अरुंधति सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध कवि, शिक्षक, समाज सुधारक, पर्यावरणविद् और स्वतंत्रता सेनानी महाकवि कन्हैयालाल सेठिया को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन के सहयोग से फेस्टिवल द्वारा प्रस्तुत वार्षिक पुरस्कार के माध्यम से याद किया जाता है। जूरी में नमिता गोखले, संजय के. रॉय, सुकृता पॉल कुमार, रंजीत होसकोटे और सिद्धार्थ सेठिया शामिल थे।  ‘ओपेन्हाईमर: द अमेरिकन प्रोमिथेउस’ में केय बर्ड ने अपनी किताब के माध्यम से एटमिक त्रासदी और ओपेन्हाईमर के व्यक्तित्व पर चर्चा की| केय बर्ड की किताब के आधार पर ही क्रिस्टोफर नोलन ने सुपरहिट फिल्म ‘ओपेन्हाईमर’ बनाई है| सत्र संचालक जोनाथन फ्रीडलैंड ने जब केय से पूछा कि क्या नोलन उनकी किताब से न्याय कर पाए, तो उन्होंने कहा, “हां, फिल्म सच में शानदार बनी है| और ये पूरी तरह मेरी किताब के साथ न्याय करती है|”  केय ने कहा कि ओपेन्हाईमर वर्तमान समय में

8 विजेताओं के साथ निम्स आइडियाथॉन 2023 का समापन

चित्र
० आशा पटेल  जयपुर - निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर ने आइडियाथॉन 2023 का समापन किया, जिससे छात्रों को नए दिशाएँ तय करने का एक मंच मिला। निम्स रिसर्च एंड इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें विश्वविद्यालय के 14 कॉलेजों ने भाग लिया, जिनमें से शीर्ष 8 कॉलेजों की टीम के आईडिया को चुना गया। इन विजेता टीमों को विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिनमें से सबसे अलग आइडिया को वास्तविकता में बदलने के लिए सम्मान निधि के रूप में 1 लाख रुपये तक प्राप्त होगा। निम्स रिसर्च सेल के निदेशक, डॉ. महावीर ने पूरी टीम को कहा, “आपकी भागीदारी सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन में योगदान देने का एक अवसर है”। आइडियाथॉन सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है; आपका एक आईडिया हजारों प्रॉब्लम का हल हो सकता है। पुराने मॉडल्स और प्रिंसिपल से परे सोचने में संकोच न करें। अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया, आइडियाथॉन 2023 एक कार्यक्रम है जिसे छात्रों के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  14 कॉलेजों में कुल 522 रज