संदेश

प्रधानमंत्री मोदी कार्यकाल में देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पैसा कम नहीं किया बल्कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बराबरी की बात कही थी, किन्तु पेट्रोल पर 1.34 रूपये से 5.35 रूपये तक तथा डीजल पर दो रूपये कम करने के निर्णय से अवगत कराया जो कि वादे के मुताबिक केवल ऊंट के मुँह में जीरे बराबर है। पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ौसी राज्यों के बराबर करने की जो गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी थी वह गारंटी फेल हो गई है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम करने का वादा किया था। जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को जो गारंटी दी थी उस पर राजस्थान सरकार द्वारा लिये गये निर्णय ने गारंटी की सच्चाई उजागर कर दी है और साथ ही देश के सबसे बड़े घोटाले जिसे उच्चतम न्यायालय के निर्णय के पश्चात् आमजन के समक्ष तथ्य आये हैं उसने देश के लोकतंत्र को जीवित रखने हेतु संजीवनी प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी सभाओं में राजस्थान की तत्कालीन सरकार द्वारा मंहगाई कम करने हेतु किये गये कार्यों पर कटाक्ष करते हुये कहा था कि मोदी की गारंटी की है कि राजस्

लघु उद्योग भारती जयपुर सम्मेलन में 18 मार्च को लघु उद्योगों के हित में होगी चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर.| लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल का एक विशाल उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन ' उत्सव ' में आयोजित होने वाला है | लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग और महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि यह भव्य सम्मेलन 18 मार्च को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा|  इस सम्मेलन में जयपुर अंचल में आने वाले तीन जिले जयपुर ,जोधपुर और चितोड़ सहित 19 जिलों के 1000 से अधिक उद्यमी शिरकत करेंगे | उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारतीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हितार्थ कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन है जिसका प्रतिनिधित्व भारत के सभी राज्यों में 501 जिलों में 777 इकाइयां के साथ ही 50000 से अधिक सक्रिय उद्योग सदस्य हैं | महेंद्र खुराना ने बताया की इस उद्यमी सम्मेलन के तहत लघु उद्योग के हितार्थ चिंतन -मनन किया जाएगा.|आज भारत के कुल उत्पादन एवं रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है | इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया की सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजस

सीआईआई द्वारा उत्तरी क्षेत्र 2024-25 के लिए नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने 2024-25 के कार्यकाल के लिए माधव सिंघानिया, उप प्रबंध निदेशक और सीईओ, जेके सीमेंट लिमिटेड और संजय कपूर, अध्यक्ष, सोना कॉमस्टार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में घोषित किया। नवनिर्वाचित क्षेत्रीय परिषद सदस्यों की पहली बैठक के दौरान कुशल पदाधिकारियों का चुनाव किया गया| माधव सिंघानिया जेके सीमेंट लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक सीईओ हैं, जो एनएसई पर सूचीबद्ध 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उद्यम है। जेके सीमेंट लिमिटेड 23 एमटीपीए ग्रे सीमेंट उत्पादक और विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा व्हाइट सीमेंट उत्पादक है। वह जेके मैक्स पेंट्स के निदेशक हैं और उनके कुशल नेतृत्व में, जेके सीमेंट ने हाल ही में पेंट और निर्माण रसायन व्यवसाय में कदम रखा है। उन्होंने फुजैराह में जेके सीमेंट के पहले विदेशी संयंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जहां से यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक देशों में सफेद सीमेंट का निर्यात करता है। वह सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रबंधन बोर्ड में हैं, जो राजस्थान के शीर्ष इंजीनियरिंग और प्रबंधन स्कूलों में

16वीं राजस्थान विधानसभा की पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 16वी राजस्थान विधानसभा के लिए पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन किया है। पत्रकार मंत्रणा समिति में सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन किया है । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि पत्रकार मंत्रणा समिति में सर्वश्री अरविंद शक्तावत, हर्ष खटाना, रोहित कुमार सोनी, शशि मोहन शर्मा, शोएब खान और संदीप दहिया को सदस्य मनोनित किया है। आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, समाचार प्रमुख दूरदर्शन केंद्र और समाचार प्रमुख आकाशवाणी केंद्र समिति के पदेन सदस्य होंगे।  समिति में सर्वश्री गुलाब बत्रा, भुवनेश जैन, मुकेश माथुर, रोहित परिहार, पुरुषोत्तम वैष्णव, एल एल शर्मा, प्रताप राव, सुधीर शर्मा और पंकज सोनी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति समाचार पत्र प्रतिनिधियों के संबंध में राजस्थान विधानसभा में पत्रकार दीर्घा में स्थान दिए जाने, उनके बैठने और पत्रकारों से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सलाह देगी।

संतोष शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जैमनी द्वारा तुरन्त प्रभाव से संतोष शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया। संतोष शर्मा कांग्रेस के जाने माने वरिष्ठ नेता और राज्यपाल रहे स्वर्गीय नवल किशोर शर्मा की पोत्र वधु है और उन्हें नेतृत्व की ट्रेनिंग परिवार में ही अपने श्वसुर पूर्व मंत्री और खादी एवं ग्रामौद्योग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा के साथ काम करते हुए मिली है | निश्चित ही उनका यह अनुभव राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष के रूप में संगठन को भी भरपूर मिलेगा और ये सफल अध्यक्ष साबित होंगी |प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम जैमिनी ने संतोष शर्मा को निर्देश दिया है कि आप तुरन्त प्रभाव से सभी जिलों की महिला जिलाध्यक्ष एवं महिला प्रदेश कार्यकारिणी का मनोनयन कर समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करें। 

समर्पण संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता के तहत हर वर्ष की तरह शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 12 तक स्कूल विद्यार्थियों और B.A., B.com , B.sc, LLB, MBBS, B.Tech, IIT आदि कोर्स के कॉलेज विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार किताबें, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, नोट बुक्स आदि भेंट की जायेगी । इसके लिए जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र संस्था के वर्किंग कार्यालय या वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते हैं ।पूर्ण विवरण के साथ फॉर्म भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है । विद्यार्थियों के चयन की वरिष्ठता के तहत सबसे पहले जिनके माता पिता नहीं है उन्हें लिया जायेगा । उसके बाद द्वितीय वरीयता में जिनके पिता नहीं है या गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्हें लिया जायेगा । तृतीय वरिष्ठता में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी । इसके लिए आगामी 7 जुलाई 2024 को 10 वाँ शिक्षा सहायता व

पेट्रोल,डीजल पर वेट में 2 प्रतिशत की कमी,राज्य कर्मचारियों के भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।   प्रदेश में पेट्रोल पर 1 रूपए 40 पैसे से लेकर 5 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रूपए 34 पैसे से लेकर 4 रूपए 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी आएगी। नई दरें 15 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से प्रभावी हों गई हैं। आमजन को यह राहत प्रदान करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। 12 लाख 40 हजार सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों के मंहगाई भत्ते में की वृद्धि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचन्द्र बैरवा के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेशवासियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर 2 प्रतिशत वेट की कमी करने, अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में अन्तर की विसंगति को दूर करने और सरकारी कार्मिकों को केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के महत्वपूर्ण निर्णय किये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती और दूरस्थ जिलोें में लोगों को पेेट्रोल और