संदेश

आजिओ का 'हीरामंडी' से प्रेरित कलेक्शन लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  बेंगलुरु: प्रमुख फैशन ई-टेलर 'आजिओ' ने नेटफ़्लिक्स और संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' से प्रेरित एक सजातीय कलेक्शन की ख़ास पेशकश की घोषणा की है। यह आजिओ के हाउस ऑफ एथनिक्स के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया है। इस कलेक्शन में लगभग 250 से अधिक विविध शैलियों के परिधान शामिल हैं, जो फिल्म के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं। इस कलेक्शन की खरीदारी शुरू हो गई है। आजिओ और नेटफ़्लिक्स के बीच इस साझेदारी का उद्देश्य उस दुनिया की एक झलक प्रस्तुत करना और इसे बड़े पैमाने पर प्रशंसकों के लिए सुलभ बनाना है। आजिओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीथ नायर ने कहा कि संजय लीला भंसाली के काम में फैशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो अक्सर भारतीय संस्कृति,परंपरा और विरासत में बसे विषयों के बारे में बताता है। नेटफ़्लिक्स की एपीएसी की सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग पार्टनरशिप्स, शिल्पा सिंह ने बताया कि संजय लीला भंसाली की कहानियों में परिधान अपने आप में एक चरित्र हैं,  जो कहानी की गहराई बताती है। हीरामंडी से प्रेरित आजिओ हाउस ऑफ एथनिक्स का नया और बेहद ख़ास कलेक्शन पेश करने क

जेईई-मेन में एलन जयपुर के यशनील रहे सिटी टाॅपर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जेईई-मेन 2024 के परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन जयपुर के मेंटोर और सीएओ सीआर चैधरी ने बताया कि अब तक देखे गए परिणामों में एलन स्टूडेंट नील कृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। इसके साथ ही टाॅप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया।   एलन जयपुर के टाॅप-150 में एलन जयपुर के तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। यशनील रावत ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ आल इंडिया रैंक-45 प्राप्त कर सिटी टाॅपर रहे । इसके साथ ही सक्षम खंडेलवाल ने एआईआर-117 प्राप्त कर दूसरे सिटी टाॅपर तथा पलाक्ष गोयल रैंक 122 के साथ तीसरे सिटी टाॅपर रहे । ख़ास बात यह रही कि एलन जयपुर के 14 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। चौधरी ने बताया कि एलन जयपुर के टाॅप-500 में 6, टाॅप-1000 में 14, टाॅप-1500 में 23, टाॅप-2000 में 32, ऑफ-3000 में 54, टाॅप-5000 में 76, टाॅप-10000 में 135 स्टूडेंट्स शामिल हैं  नेशनल रिजल्ट्स में एलन के दो वर्ष से क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। वहीं रैंक-2 पर भी एलन के क

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में 5 से 7 मई को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने इस आयोजन में राजस्थान की पर्यटन विशेषताओं को मुख्य रूप से प्रस्तुत किए जाने पर जोर दिया। आयोजन में स्टेक होल्डर्स, जिसमें विदेशी डेलिगेट्स प्रमुख है को राजस्थान की परंपरा के अनुसार आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों को बढ़ावा दिए जाने के लिए आयोजन के दौरान कम से कम एक बार के भोजन में राजस्थान के व्यंजनों को प्रमुखता से शामिल करने के निर्देश दिए। पंत ने कहा कि इस अवसर पर राजस्थान की कला,पर्यटन और इतिहास आधारित सांस्कृतिक आयोजन को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाए। पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बैठक में जीआईटीबी के शेड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई को वेड इन इंडिया एक्सपो महारानी महल रामबाग पैलेस में किया जाएगा। वेड इन इंडिया एक्सपो का उद्देश्य है देश और विदेश के पर्यटकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में

83 फीसदी महिला कार मालिक चाहती हैं कि सड़कों पर हों अधिक महिला यातायात पुलिस कर्मचारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : कार मालिकों के लिए सुपर ऐप पार्क प्लस ने आज भारत के कार मालिकों के साथ किए गए एक सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए, इस सर्वेक्षण में यह जानने का प्रयास किया गया कि देश के कार मालिक 2024 लोक सभा चुनाव के दावेदारों से क्या उम्मीदें रखते हैं। सर्वेक्षण में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरू, अहमदाबाद और चेन्नई से 50,000 से अधिक कार मालिकों ने हिस्सा लिया। भारत की सड़कों पर कार चलाने वाले 4.5 करोड़ से अधिक कार मालिक, देश के मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। इन चुनावों में वे राजनैतिक दलों से बेहतर सड़कों, अनकूल यातायात पुलिस कर्मी, बेहतर यातायात प्रबन्धन की उम्मीद रखते हैं। सर्वेक्षण के मुख्य परिणाम 98 फीसदी कार मालिकों का कहना है कि बेहतर सड़कों को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी जानी चाहिए। देश के 81 फीसदी कार मालिक सड़कों पर अधिक अनुकूल यातायात पुलिस कर्मियों की उम्मीद रखते हैं (पुरूष और महिला दोनों)। 61 फीसदी का कहना है कि यातायात पुलिस कर्मियों को रोड रेज और खतरनाक ड्राइविंग जैसे मुद्दों का बेहतर प्रबन्धन करना चाहिए। 83 फीसदी महिला कार मालिक चाहते हैं कि राजमार्गों एवं मु

रियलमी ने सबसे तेज स्मार्टफोन, रियलमी नार्ज़ो 70 सीरीज़ 5जी पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी 12,000 रुपये से कम मूल्यवर्ग में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट के सुपरवूक चार्ज के साथ आ रहा है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। इसमें वीसी कूलिंग के साथ डायमेंसिटी 6100+ 6एनएम 5जी प्रोसेस है। यह सेगमेंट में सबसे थिन 7.69 मिमी की अल्ट्रा स्लिम बॉडी में होराईज़न डिज़ाईन और 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा के साथ उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 70एक्स 5जी दो आकर्षक रंगों: मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू में दो स्टोरेज वैरिएंट्स: 4जीबी+128जीबी में 11,999 रुपये में और 6जीबी+128जीबी में 13,499 रुपये में मिलेगा। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट और सेगमेंट का सबसे बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 7.97 मिमी के होराईज़न डिज़ाईन के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है। रियलमी नार्ज़ो 70 5जी दो आकर्षक रंगों: मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू तथा दो स्टो

सामाजिक दृष्टि बदलिए

चित्र
०   निर्मला सिन्हा  ०  एक बार की बात है। लड़की ने एम. ए के बाद एम. बी. ए फिर डी सी ए तक की पढ़ाई कंम्पलीट कर ली। पिताजी डिप्टी कलेक्टर और माताजी ने भी अपनी कालेज तक की अपनी पूरी पढ़ाई कंम्पलीट कर अपनी गृहस्थी की बागडोर अपने हाथों ले रखा था। जहां परिवार इतने शिक्षित हो वहां बच्चों का भी उच्च स्तरीय शिक्षित होना लाजमी है। शिक्षित होने के साथ साथ बहुत कम लोगों में अपनी रिती रिवाज, पुराने संस्कार नजर आते हैं। जिनके पैरेंट्स शिक्षा के साथ साथ क़दम क़दम पर संस्कार और अपने समाज के बारे में जानकारीयां देते आते हैं वैसे बच्चे समाज के लिए एक नई पहल करते हैं।और साथ ही समझने का एक नया नजरिया भी बनते हैं। समाज में उस लड़की ने अपनी एक नई पहचान बनाई। अपने रिती रिवाज और संस्कार से अपने सबका दिल जीत लिया। एक स्कूल में वह अभी प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। और बच्चों में भी वह शिक्षा के साथ -साथ संस्कारों की शिक्षा भी दी जाती है। इत्तेफाक से उस स्कूल में मैं अपनी बच्ची का एडमिशन कराने गए, वहां उस स्कूल में प्रवेश करते ही बच्चों के संस्कार देखते ही छलक रहे थे। हाथ जोड़कर नमन करना हर बच्चे मैं यह सीख थ

इम्पैक्ट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ऑन रीडिंग हैबिट्स” विषय पर वेबिनार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : विश्व पुस्तक दिवस अवसर पर दिल्ली के भारती विद्यापीठ एवं जयपुर से प्रकाशित कम्युनिकेशन टुडे के संयुक्त तत्वावधान में “इम्पैक्ट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ऑन रीडिंग हैबिट्स” विषय पर वेबिनार आयोजित हुई । इस वेबिनार में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की अध्यक्ष डॉ शुचि यादव ने कहा कि पुस्तकें पढ़ना हमारे सामाजिक परिवेश का हिस्सा है। पुस्तक पढ़कर ही हम प्राथमिक स्रोतों की खोज कर सकते हैं।  चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा के पत्रकारिता जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डॉ सेवा सिंह बाजवा ने कहा कि ऑनलाइन माध्यमों में हमें इनफॉरमेशन, मिस इनफॉरमेशन और डिसइनफॉरमेशन को भी समझना होगा । उन्होंने शैक्षिक मूल्य में हो रही गिरावट पर भी चिंता प्रकट की। साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान की पत्रकारिता की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तनुश्री मुखर्जी ने कहा कि तकनीक ने नए द्वार खोले हैं। अब एआई जनित टेक्नोलॉजी ने एक क्लिक पर हजारों पृष्ठों तक हमारी पहुंच को आसान बना दिया है।  राजस्थान विश्वविद्यालय में जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष एवं कम्यूनिकेशन टुडे के संपादक प्रो. संज

कीफा इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड -2024

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) दिल्ली विश्वविद्यालय में कीफा इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  अवार्ड  -2024 संपन्न हुआ। जिसमें मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री से अपने समय की मशहूर फिल्म अभिनेत्री पद्ममनी कोल्हापुरी व गोविंद पांडे सहित अनेक फिल्मी सितारे आये। समारोह का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि बहुत सारी फिल्मों के बीच ओमप्रकाश ढौंडियाल द्वारा उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी व निर्देशित हिंदी फिल्म प्रवासी को Best Critic Appreciation Award मिला। जिसे कालेज के सभागार में फिल्म के निर्देशक ओमप्रकाश ढौंडियाल ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री पद्ममनी कोल्हापुरी से प्राप्त किया। इससे पूर्व पुरस्कृत फिल्मों की कड़ी में हिंदी फिल्म प्रवासी का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम उपस्थित थी, मुझे भी फिल्म देखने का अवसर मिला। इस फिल्म को मैं इसलिए भी देखना चाहता था कि सैकड़ों फिल्मों के बीच इस फिल्म ने कैसे जूरी को प्रभावित कर अपने लिए जगह बनाकर पुरस्कार प्राप्त किया। निश्चित रूप से फिल्म में उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति की सच्चाई को बड़ी साफगोई से बयां किया गया है। जिसको फिल्म

Delhi कैब सर्विस में ड्राइवर के रूप में Army,Navy,Air Force,Police Force...

चित्र

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ पर पाठ्यक्रम शुरू किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर ; आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर ने डिजिटल हेल्थकेयर सिस्टम में दिलचस्पी रखने वाले इच्छुक पेशेवरों के लिए डिजिटल हेल्थ पर अपना पहला सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया है। इस पाठ्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल हेल्थ की दुनिया में हाल के दौर में हुए इनोवेशंस की समझ के साथ स्वास्थ्य पेशेवरों की पीढ़ी को विकसित करना है, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, सामर्थ्य और गुणवत्ता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य प्रणालियों के बेहतर परफॉर्मेंस में योगदान दे सकें। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा, ‘‘आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के बाद से, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रबंधन संबंधी प्रक्रियाओं में सुधार के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है। देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल और डिजिटल हेल्थकेयर ईकोसिस्टम के बीच मौजूदा फासले को ध्यान में रखते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ से जुड़े इनोवेशंस के साथ हेल्थ प्रोफेशनल्स को विकसित करने की जरूरत को समझा है।  इस तरह बेहतर स्वास्थ्य देखभाल तक लोगांे की पहुंच को भी बढ़ावा दिय

अंकुर वारिकू ने अपने जीवन के अनुभवों को किया साझा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ्लो (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लेडीज ऑर्गनाइजेशन) के जयपुर चैप्टर ने एक आयोजन किया, जिसमें अंकुर वारिकू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंकुर वारिकू की यात्रा, उद्यमशीलता लोकाचार, सफलता और विफलता के साथ मुठभेड़, जीवन के दृष्टिकोण वगैरह विषयों पर एक संवाद फ्लो मेंबर्स के साथ हुआ ।  अंकुर वारिकू, एक प्रमुख उद्यमी हैं जो अपने व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते है ने रघुश्री पोद्दार द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।  अंकुर वारिकू ने व्यावसायिक रणनीतियों, वित्तीय कौशल, जीवन सिद्धांतों और उससे आगे के मुद्दों पर उदारतापूर्वक अपना ज्ञान साझा किया और उपस्थित लोगों को अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। उद्यमी महिलाओं को सशक्त बनाने की फिक्की फ्लो की यह एक शानदार पहल कही जा सकती है। विविध व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं की उपस्थिति ने महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और नेतृत्व को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया। व्यावहारिक ज्ञान और प्रेरक उपाख्यानों से

रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया।  दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई। उसके नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही।  चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो वहीं भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टेफ्फिसिएंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला।  जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10.80 करोड़ ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है।  हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराए है

तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा माटी की सौंधी खुशबु को लेकर आ जाओ मेघा नव बसन्त- सा हर्षित हो मन ऐसे गुनगुनाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा।।।। मस्त पवन के झोंको के संग नाचे जब पत्ता- पत्ता भीषण गर्मी की इक पल में धूमिल हो सारी सत्ता मन चंचल हिरनी -सा दौडे मेघों में बन जाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदे बरसाओ मेघा।।।। धरा का आँचल यूं लहराये जैसे मोर पांखुरी- सी रिमझिम बूंदों के अधरों पर कान्हा की बांसुरी- सी बूँदे बनकर ख्वाब कृषक के आन सजा जाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा।।।।। एहसासों संग भीगूं मैं भी और करूं श्रिंगार भी तप्त धरा हो जाये पुलकित खूब लुटाऊँ प्यार भी घुमड़- घुमड़ कर , उमड़- उमड़ कर अब तो आ जाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा।।