संदेश

इंडो - इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स से नवाजी जाएंगी प्रतिभाएं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: 'देश दुनिया में बेशुमार प्रतिभाएं विद्धमान हैं,लेकिन दुर्भाग्यजनक पहलू ये है कि उचित मार्गदर्शन और प्लेटफार्म के अभाव में उन्हें गुमनामी के सिवा कुछ नहीं मिल पाता। चप्पे चप्पे में ऐसी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं,जिन्हें अगर मौका मिला तो वह देश दुनिया का नाम रोशन कर सकते हैं।ऐसी ही प्रतिभाओं और विशिष्ट जनों को हम सामने लाना चाहते हैं। साथ ही,उन्हें ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक करने का भी हमारा लक्ष्य है। ' ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेंल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।  उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि , ' हमारे पास अवार्ड के लिए 250 प्रपोजल्स आए,जिनमें से 51 विभूतियों और प्रतिभाओं का हमने चयन किया है,जिन्हें 24 नवंबर को इंडो - इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से विभूषित किया जाएगा। मैं सभी अवार्डीज को अग्रिम बधाई देना चाहता हूं।  सोशल काउंसिल के कार्यालय में एक बैठक भी हुई, जिसमें चेयरमैन संजय सिन्हा सहित नेशनल कन्वेनर अरुण बर्मन,साउथ दिल्ली, वूमेंस विंग की अध्यक्ष पूजा राउत आदि उपस्थित थे।  सिन्हा ने बताया कि,

पूर्वांचल वासियो का महापर्व है छठ पूजा

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  हमारा देश भारत बर्ष को पर्व त्योहारों का देश कहा गया है। अभी कुछ दिन पहले ही हम सभी नवरात्रि 'रामलीला व दीपावली भैया दुज आदि त्योहार को हर्षोउलास से मनाया।।पर्व त्योहार के इस श्रंख्ला में दीवाली के चौथे दिन से शुरु होकर सातवें दिन तक कुल 4 दिनों तक मनाया जाता है।इसमें पहले दिन यानी चतुर्थी को घऱबार साफ सुथरा करके स्नान करने के बाद खाना में चावल तथा चने दाल तथा लौकी का सादा सब्जी बनाया जाता है फिर खाया जाता है जिसे (नहा के खाना) नहा खाये कहते है।अगले दिन संध्या में पंचमी के दिन खरना यानी के गुड़ में चावल का खीर बनाया जाता है। उपले और आम के लकड़ी से मिट्टी के चूल्हें पर फिर सादे रोटी और केला के साथ मां को याद करते हुए अग्रासन निकालने के बाद धूप हुमाद के साथ पूजा के बाद पहले व्रती खाती है फिर घर के अन्य सदस्य खाते हैं।इसी के साथ मां का आगमन हो जाता है। तत्पश्चात षष्टी के दिन घर में पवित्रता एवं शुद्धता के साथ उत्तम पकवान बनाये जाते हैं।संध्या के समय पकवानों को बांस के डालों तथा टोकरीयों में भरकर नदी, तालाब,सरोवर आदि के किनारे ले जाया जाता है। जिसे छठ घाट कहा जाता

लोक आस्था का महा पर्व-छठ व्रत

चित्र
छठ मईया की महिमा,जाने सकल जहान। “लाल पावे” जे पूजे, सदा करी कल्याण।। ० लाल बिहारी लाल ०  सृष्टी की देवी प्रकृति नें खुद को 6 भागों में बांट रखा है। इनके छठे अंश को मातृदेवी के रुप में पूजा जाता है। ये ब्रम्हा की मानस पुत्री हैं। छठ व्रत यानी इनकी पूजा कार्तिक मास में आमवस्या के दीपावली के छठे दिन मनाया जाता है इसलिए इसका नाम छठ पर्व पड़ गया। छठ व्रत भगवान सूर्यदेव को समर्पित एक हिंदुऔं का विशेष पर्व है। भगवान सूर्यदेव के शक्तियों के मुख्य स्त्रोत उनकी पत्नी उषा औऱ प्रत्यूषा है। यह पर्व उतर भारत के कई हिस्सों में खासकर यू.पी. झारखंड और बिहार में तो महापर्व के रुप में मानाया जाता है। शुद्धता, स्वच्छता और पवित्रता के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व आदिकाल से मनाया जा रहा है। छठ व्रत में छठी माता की पूजा होती है और उनसे संतान व परिवार की रक्षा का वर मांगा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से छठ मैया का व्रत करता है। उसे संतान सुख के साथ-साथ मनोवांछित फल जरुर प्राप्त होता है। प्रायः हिदुओं द्वारा मनाये जाने वाले इस पर्व के इस्लाम औऱ अन्य धर्मावलम्बी भी मनाते देखे गये हैं। यह पर्व

South West Delhi बस स्टॉप बना कूड़ादान { Qutub Mail }

चित्र

पश्चिम बंगाल भारत का पहला राज्य जिसने एक लाख से अधिक शिक्षकों को डिजिटल स्किलिंग में ट्रेंड किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   Kolkata : पश्चिम बंगाल सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट एजुकेटर (एमई) प्रोग्राम को पूरा करने वाले 101,464 शिक्षकों को मान्यता प्रदान की। इस प्रोग्राम में हाइब्रिड लर्निंग 3.0, एजुकेटर के लिए 21वीं सदी के लर्निंग टूल्स, माइक्रोसॉफ्ट O365 टूल्स एवं सोशल कनेक्ट जैसे विषय शामिल रहे। इस शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में शिक्षा का डिजिटल परिवर्तन करना है। यह हाइब्रिड लर्निंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पश्चिम बंगाल भारत का पहला राज्य है जिसने एक लाख से अधिक शिक्षकों को डिजिटल स्किलिंग में प्रशिक्षित और प्रमाणित किया है। यह स्कूलों को भविष्य के लिए तैयार बनाने की दिशा में पहला कदम है। राज्य की ओर से उन शिक्षकों के लिए स्नातक दिवस समारोह की घोषणा की गई , जिन्होंने डिजिटल स्किलिंग पाठ्यक्रम - माइक्रोसॉफ्ट एजुकेटर (एमई) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह आयोजन न केवल राज्य बल्कि देश भर के अनेकानेक शिक्षकों को डिजिटल रूप से कुशल बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा। स्कूल शिक्षा सचिव, विभाग और राज्य परियोजना निदेशक, पश्चिम बंगाल समग्र शिक्षा मिशन - श्री शुभ्र चक्रवर्ती (आईएएस) ने

क्या प्रधानमंत्री विधायक और मुख्यमंत्री का भी काम करेंगे ?

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  क्या प्रधानमंत्री विधायक और मुख्यमंत्री का भी काम करेंगे ? प्रधानमंत्री ने जो जुमले दिये थे, 15 लाख रूपये देने का, दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था, यदि पूर्ण किया होता तो आज भारत दुनिया का दूसरा विशाल देश होता। प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है, यह समझना जरूरी है। कांग्रेस ने जो कहा है वो प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण किया है। कुछ लोग काम करते हैं और कुछ लोग प्रचार करते हैं । राजस्थान की सरकार ने जो कल्याणकारी कार्य किये हैं वे सर्वविदित है। जयपुर । चुनाव के समय हर दल को अपनी बात कहने का अधिकार है, तीखी बातें कांग्रेस विरोधियों द्वारा कही जा रही है और यह सिलसिला पूरे चुनाव जारी रहेगा, ऐसा भाजपा की मानसिकता से प्रतीत हो रहा है । हर दल को जनता के समक्ष अपने कार्य गिनाने का अधिकार है, अपनी नीतियां जनता तक पहुँचानी चाहिये, अपने विपक्षियों की कमी उजागर करनी चाहिये, सरकार अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है, क्योंकि मतदाता जवाबदेही तय करता है, किन्तु भाजपा के समक्ष कई कठिनाई है, भाजपा का राजस्थान में घर बिखरा हुआ है, आपस में मन-मुटाव है, चुनाव में

एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल बैंकिंग प्रेक्टिसिज पर अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी जागरूकता सप्ताह मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एचडीएफसी बैंक ने अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी जागरूकता सप्ताह (आईएफएडब्ल्यू) के उपलक्ष्य में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडिमिनिस्ट्रेशन के सहयोग से ‘बैंकिंग/फाइनेंशियल साइबर क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन’ पर कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की। एचडीएफसी बैंक आईएफएडब्ल्यू के दौरान साइबर धोखाधड़ी जागरूकता में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।  एचडीएफसी बैंक का लक्ष्य विशेषज्ञों, प्रेक्टिशनर्स, नीति निर्माताओं और हितधारकों को साइबर अपराध की रोकथाम पर अपनी गहन जानकारी,  अनुभव और बेस्ट प्रेक्टिसिज को शेयर करने और साइबर सुरक्षा और लचीलापन बढ़ाने के लिए ठोस और कार्रवाई योग्य सिफारिशें तैयार करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय, आईआईपीए, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, इंडियन साइबर क्राइम कोऑॢडनेशन सेंटर (आई4सी), नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑॢडनेटर (एनसीएससी), सीईआरटी-इन, दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और अग्रणी बैंकों और वित्तीय मध्यस्थों के वरिष्ठ अधिकारी के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।  एस