संदेश

सिंधी समाज ने किया विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अभिनंदन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सिंधी समाज के दर्जनों संगठनों ने अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नागरिक अभिनंदन किया। हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि सिन्धी समाज देश के निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों में कन्धे से कन्धा मिला कर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सिन्धी समाज मेहनती, कर्मशील व परोपकारी समाज है। कार्यक्रम में  घनश्याम ठारवानी ने बताया कि पूज्य बहराना साहब की ज्योत संत मेठाराम दरबार के भगत लालचंद, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत रामप्रकाश व अयोध्या से पधारे संत मंडल द्वारा स्वागत किया गया। पार्षद रमेश चेलानी, दीपेंद्र लालवानी, मनोज मामनानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक हरीश गिदवानी,घनश्याम भगत,गोविंद खटवानी,मनोहर मोटवानी,रमेश चेलानी,सुभाष टहलयानी रहे। कार्यक्रम में दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार घनश्याम भगत द्वारा सिंधी लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। अजमेर शहर की सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं, सिंधी संगीत समिति, सेवा ही कर्म जन सेवा समिति, सिंधी साहित्य व कल्चर सोसायटी, सिंधी बोली विकास परिषद, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील, आदर्श नगर सिंधी पं

फोर्टी ने एक्सपोर्ट बढ़ाने हेतु साउथ कोरिया के प्रतिनिधि मण्डल के साथ की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल क्यू नेम किम तथा रौनक पारेख चीफ स्पेशलिस्ट एंड असिस्टेंट मैनेजर के साथ कोरिया से राजस्थान इंडस्ट्रीज को फोर्टी व कोटरा के माध्यम से एक्सपोर्ट में किस प्रकार से मदद मिल सकती है पर चर्चा की गई|   फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा की दरअसल हमारी सरकार आयात को कम कर निर्यात बढ़ाना चाहती है ,फोर्टी हमेशा ही राजस्थान के एक्सपोर्ट को बढ़ाने में प्रयासरत रहता है,कोरिया से कैसे एक्सपोर्ट को बढ़ाया जाए इस प्रबध में फोर्टी व कोटरा के बीच एक अनुबंध भी साइन किया जाएगा जिससे कोरिया से टेक्नोलॉजी को कैसे राजस्थान के उद्योग में समिल्लित किया जाए जिससे उद्योग क्षमता में वृद्धि हो और निर्यात को बढ़ाया जाए। राजस्थान के एक्सपोटर्स को एक नई मार्केट में कदम रखने का मौका मिलेगा ,फोर्टी कोरिया के ट्रेड और बिजनेस मॉडल का अध्ययन करेगा।  कोरिया से टेक्नोलॉजी को कैसे राजस्थान के उद्योग में समिल्लित किया जाए जिससे उद्योग

विकसित राष्ट्र बनाने में पत्रकारों का सकारात्मक सहयोग महत्वपूर्ण : भागीरथ चौधरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में पत्रकारों का सक्रिय और सकारात्मक सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मीडिया न सिर्फ सरकार और जनता के बीच समन्वय का कार्य करती है, बल्कि जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाकर उसे जनहित की योजनाएं बनाने और उनमें निरंतर सुधार करने के लिए भी प्रेरित करता है। वे यहाँ पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अजमेर में आयोजित क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंच पर अजमेर की जिलाधिकारी डॉ. भारती दीक्षित, सीआरपीएफ ग्रुप समूह 2 के डीआईजी अनिल कुमार सिंह, पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर के संयुक्त निदेशक पवन सिंह फौजदार, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका तलानिया उपस्थित थे। चौधरी ने कहा कि पत्रकार जनता के हितों के सच्चे प्रहरी होते हैं। उनकी समस्याओं को उजागर करने का कार्य पत्रकार करते हैं। उन्होंने कहा कि एक सक्षम नेतृत्व की बदौलत आज विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। आज समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं है, जिसके हित की अनेक योजनाएं उपलब्ध न हो। हमारा यह

नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाएं सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। जगदीश मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आठवें नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से योगदान देने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर उन्हे सम्मानित किया गया। नजफगढ़ में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अभिनीत शपरा एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कंवल जीत सहरावत ,महामंत्री,भाजपा दिल्ली प्रदेश एवम पूर्व सांसद महाबल मिश्र उपस्थित थे। संस्था की ओर से प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय पराशर एवम डॉक्टर नीरज वत्स ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। पुरस्कृत महानुभावों में रणबीर सिंह सोलंकी ,चेयरमैन फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय युवा चेतना मंच को बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट के रूप में सम्मानित किया गया  वहीं दिचाऊ वार्ड की निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान एवम रोशनपुरा वार्ड के निगम पार्षद देवेंद्र डबास व निगम के पूर्व चेयरमैन सतपाल मलिक को पगड़ी मैन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समाज सेवा के कई क्षेत्रों में मसलन शिक्षा,पत्

Delhi भारतीय सैफ़ी डे कमेटी द्वारा सम्मान समारोह और पुस्तक विमोचन { Qutub...

चित्र

अनुराग ठाकुर द्वारा आधुनिक मीडिया परिदृश्य के लिए पोर्टल का अनावरण

चित्र
० आनंद चौधरी ०  पत्रिकाओं, समाचार पत्रों के पंजीकरण में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए प्रेस सेवा पोर्टल, पारदर्शी एम्पैनलमेंट (पैनलीकरण) मीडिया योजना और ई-बिलिंग प्रणाली। एकीकृत सरकारी वीडियो के लिए नेविगेट भारत पोर्टल। स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर। नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चार पोर्टल लॉन्च किए जो भारत में मीडिया में क्रांति लाने का वादा करते हैं। इस का उद्देश्य समाचार पत्र प्रकाशकों और टीवी चैनलों के लिए अधिक अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा देकर व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करना, सरकारी संचार में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना, प्रामाणिक सरकारी वीडियो तक आसान पहुंच प्रदान करना और स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) का एक व्यापक डेटाबेस बनाना है।  इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज, भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में देखा जाता है, जहां वैश्विक कंपनियां व्यवसाय स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने परिवर्तनकारी शासन और आर्थिक सुधारों पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को याद करते हुए कहा कि इससे भार

सीसीएल के 10वें सीजन के लिए लॉन्च हुई भोजपुरी दबंग की जर्सी

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  वाराणसी -  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी वाराणसी में रिलीज कर दी गई है। इस अवसर पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) के साथ सुपरस्टार व गायक खेसारी लाल यादव और भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह व पाखी हेगड़े के साथ ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा और विकास सिंह उपस्थित रहे।   इस बार भोजपुरी दबंग की टीम नए अंदाज नई फ्रेंचाइजी भारत राइजिन के साथ नजर आने वाली है, जो तेजी से बढ़ते भारतीय खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है। इसलिए इस बार भोजपुरी दबंग की जर्सी पर भारत राइजिन की मुहर लगी है।  मौके पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) ने कहा कि सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए खास होने वाला है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस कड़ी में नई जर्सी भी आ गई है, जो हमारी टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगी। उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करें। सीसीएल के इस सफर में हमसफ़र बनने के लिए हम भारत राइजिन