संदेश

अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर से पश्चिमी जिले होगें समृद्ध - उपमुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम से अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के 1799 करोड़ की लागत के 2 पैकेजेस् का उद्वघाटन किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुये। इस उपलक्ष्य में आरआईसी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के विकास से सम्पूर्ण प्रदेश और विशेषकर राज्य के सीमावर्ती जिलों के आर्थिक विकास के नये अवसर खुलेगें।  प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर तथा जालौर जिलों की पंजाब और गुजरात के प्रमुख औद्योगिक शहरों एवं बंदरगाह से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इससे औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नये अवसर पैदा होगेंं। मार्ग में होटल, रेस्त्रां एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि पिछले 10 वर्

पत्रकारों की समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा - डीआईपीआर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त सुनील शर्मा का कहना है कि पत्रकारों की सभी आवश्यक समस्याओं का समाधान शीघ्र किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। हमारी सोच है की पत्रकारों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वे भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपने विचार रख रहे थे। शर्मा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और वे उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करेंगे। आयुक्त सुनील शर्मा ने इस अवसर पर भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी को संघ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रदेश भर के मीडियाकर्मियों के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं को रखते हुए पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण के नियमों का सरलीकरण करने और अधिस्वीकरण के लिए पचास साल की उम्र की शर्त खत्म करने के साथ ही छोटे,लघु एवं मझौले अखबारों को हर माह नियमित दो पेज विज्ञापन जारी करने,  जिला स्तरीय समाचार पत्रों को नियमित विज्ञापन देने, पत्रकार पेंशन सहायता राशि बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए करने, पत्रकारों को सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों में पांच लाख तक की कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने

अंशुल ने पहना 'शिमर मिसेज राजस्थान 2024' का ताज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | 'सशक्त महिला,सशक्त समाज' थीम पर एक भव्य कॉम्पीटिशन में आंत्रप्रिन्योर, मॉडल और वर्किंग वुमन ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया| ब्यूटी पेजेंट कॉम्पीटिशन में अंशुल पारीक ने पहना 'शिमर मिसेज राजस्थान 2024' का ताज  | आयोजक आंत्रप्रिन्योर वुमन ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि गुलाबी शहर की महिलाएं आज सिर्फ ग्रहिणी ही नहीं, बल्कि आंत्रप्रिन्योर, मॉडल और वर्किंग वुमन भी हैं और वे देश-दुनिया में अपना नाम कर महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन रही हैं। ऐसी ही इंस्पिरेशन बनी हैं 'शिमर मिसेज राजस्थान 2024' चुनी गईं अंशुल पारीक। आंत्रप्रिन्योर वुमन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित ब्यूटी पेजेंट 'शिमर मिसेज राजस्थान सीजन-3' में राजस्थान की महिलाओं ने मंच पर खुद के हुनर और जज्बे को प्रजेंट किया। इस कॉम्पीटिशन में श्रुति सेठी ने फर्स्ट रनरअप और अक्षिता जैन ने सेकंड रनरअप का खिताब अपने नाम कर यह साबित कर दिया कि महिलाएं सिर्फ अपने सौंदर्य से मॉडल ही नहीं, खुद की काबिलियत से एक रोल मॉडल बन सकती हैं। कार्यक्रम में

Jaipur वरिष्ठ पत्रकार गीता यादव को सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान { Qutub Mail }

चित्र

निर्माण श्रमिकों का राज्य सम्मेलन आयोजित, सफर 27 साल के इतिहास की पुस्तक का हुआ विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन की ओर से गुलाब उद्यान जयपुर के प्रांगण में निर्माण श्रमिकों के राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में निर्माण श्रमिकों के संघर्षमय से जुड़ी पुस्तक " सफल 27 साल का" का विमोचन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रेमकृष्ण शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट, धर्मपाल सिंह, अतिरिक्त श्रम आयुक्त श्रम विभाग राजस्थान सरकार, चंद्रभान राठौर पूर्व अतिरिक्त श्रम आयुक्त श्रम विभाग जयपुर राजस्थान शामिल हुए। सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों एवं जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 200 निर्माण श्रमिक व अन्य असंगठित श्रमिक शामिल हुए। राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन के महामंत्री हरकेश बुगालिया ने बताया कि यह पुस्तक 1996 से 2023 के संघर्ष के सफर का संक्षिप्त सार है। सम्मेलन में धर्मपाल , प्रेम कृष्ण शर्मा, चंद्रभान राठौड़ ने पुस्तक का विमोचन किया व संघर्ष के साथियों का सम्मान करते हुए मोमेंटो भेंट किया। धर्मपाल अतिरिक्त श्रम आयुक्त महोदय ने कार्यक्रम में आए सभी श्रमिकों को भारत सरकार की ई-श्रम कार्ड की योजनाएं एवं बीओसीडब्लयु बोर्ड की स

गीता यादव को सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / डॉ. अम्बडेकर उत्थान परिषद् जयपुर के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली महिलाए जिन्होने अपने-अपने क्षेत्र में शैक्षणिक, चिकित्सा, विधिक, अभियांत्रिकी, साहित्यिक, पत्रकारिता, प्रशासनिक सेवा, चित्रकला, नृत्यकला एवं संगीतकला (वादन-गायन), बैंक बीमा, व्यापार, खेलकूद आदि में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की है, उनका मनोबल बढाने के उद्देश्य से चतुर्थ सर्वसमाज नारी गौरव सम्मान समारोह-2024 सियाम ऑडीटोरियम, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, दुर्गापुरा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं भास्कर की अहा जिन्दगी पत्रिका की सब एडिटर रही गीता यादव को भी सम्मान से नवाज़ा गया | डॉ. अम्बडेकर उत्थान परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र जलुथरिया ने बताया कि समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं प्रथम महिला शिक्षिका श्रद्धेय सावित्री ज्योतिराव फुले के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई/  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, उप

राज्य सेवा महिला संघ के चुनाव में संध्या अध्यक्ष ,अनुकृति महासचिव बनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान राज्य सेवा महिला संघ द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आई ए एस अधिकारी सुषमा अरोड़ा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान लेखा सेवा, राजस्थान सांख्यिकी सेवा, राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा, राजस्थान सहकारी सेवा ,राजस्थान पर्यटन सेवा सहित विभिन्न सेवाओं में पदस्थापित महिला अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। कार्यकारिणी की अध्यक्ष संध्या शर्मा (राजस्थान लेखा सेवाएँ), उपाध्यक्ष श्रीमती नवरेखा (रोजगार सेवाएँ), महासचिव, डॉ.अनुकृति उज्जनिया (राजस्थान पुलिस सेवा), कोषाध्यक्ष, श्रीमती शशि जैन (राजस्थान लेखा सेवाएँ) एवं संयुक्त सचिव श्रीमती ऋतु मीना (राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा) चुनी गई। राज्य सहकारी सेवा की अधिकारी श्रीमती सोनल माथुर ने संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अन्य सेवाओं में पदस्थापित अधिकाधिक महिला अधिकारियों के भी संघ से जुड़ने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर संघ की नव गठित कार्यकारिणी ने आम मुद्दों पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करने का संकल्प व्यक्