संदेश

विश्व का पहला फेशियल बायोमैट्रिक डेटा आधारित नाविक पहचान पत्र लांच

चित्र
बीएसआईडी कार्ड जारी करने के लिए मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, नोएडा, गोवा, मंगलौर, कोच्चि, विशाखापत्तन और कांडला में 9 डेटा संग्रह केन्द्र बनाए गए है। प्रत्येक भारतीय नागरिक जिसे भारत सरकार द्वारा जारी कन्टिन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट प्राप्त है उसे बीएसआईडी कार्ड के लिए योग्य माना जाएगा। वर्तमान में 3,50,000 भारतीय नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी करने की आवश्यकता होगी। वर्तमान के सभी नाविकों को दो वर्षों के अंदर बीएसआईडी कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक वर्ष 15,000 नए नाविकों को बीएसआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। भारत विश्व का पहला देश बन गया है जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज (बीएसआईडी) जारी किए है। केन्द्रीय शिपिंग और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में इस परियोजना को लांच किया। उन्होंने पांच भारतीय नाविकों को नए बीएसआईडी कार्ड सौंपे। नई फेशियल बायोमैट्रिक तकनीक दो अंगुली या आंख की पुतली आधारित बायोमैट्रिक डेटा से बेहतर है। इसमें आधुनिक सुरक्षा उपाय भी है। इससे एसआईडी कार्ड प्राप्त न

शताब्दी जैसी रेलगाड़ियों में एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव सीट पर किराये में छूट अगले महीने के अंत में लागू होगी

चित्र
नयी दिल्ली - शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी जैसी रेलगाड़ियों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग में छूट किराया योजना अगले महीने के अंत से लागू होगी। रेल किराये में छूट देने का अधिकार क्षेत्रीय रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को दी गई है।   यह छूट सिर्फ उन्हीं रेलगाड़ियों में दी जाएंगी जिनमें पिछले साल मासिक 50 फीसदी से कम सीटें ही आरक्षित हो पाई थी।     रेल टिकटों में यह छूट मूल किराए पर 25 फीसदी तक मिल सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी इत्यादि अलग से लागू होंगे। यह छूट यात्रा के पहले चरण और/या अंतिम चरण के लिए मान्य होगी। यह छूट यात्रा के बीच के खंड और/या पूरी यात्रा के लिए भी प्राप्त की जा सकती है। छूट का लाभ सप्ताह के दिन, सप्ताहांत, महीनावार, सीजनल, वर्ष के एक हिस्से के लिए या पूरे वर्ष के लिए प्राप्त किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड के वाणिज्य निदेशालय ने सभी मंडल कार्यालयों को सभी रेलगाड़ियों में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव वर्ग के कुल आरक्षित सीटों की 30 सितंबर, 2019 तक समीक्षा करने और फिर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।   वर्तमान में जारी छूट योजन

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल का समापन,कई फिल्मों को दिए गए अवॉर्ड्स

चित्र
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड सिंगापुर से  लैट अस बी हीरोज़ – द ट्रू कॉस्ट ऑफ ऑवर फूड चॉइसेज़  को दिया गया। कनाडा से  द फस्ट एंड लास्ट टाइम को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया। भारतीय फिल्म  द कॉमर्शियल ब्रेक  को बेस्ट एड फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। जयपुर । आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल का तीसरा दिन फिल्मों के प्रदर्शन और पुरस्कारों के नाम रहा। शहर में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आयोजित आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल तथा 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का भव्य समापन हुआ। गौरतलब है कि तीन दिवसीय समारोह में 19 देशों से आई 47 फिल्में दिखाई गईं। डॉल्फिंस हाई स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जानकी देवी स्कूल और विमुक्ति संस्थान, जयश्री पेड़ीवाल स्कूल, भाभा पब्लिक स्कूल, एस.एम.एस. स्कूल, संस्कार  स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, ब्राइड लैंड स्कूल,जागृति संस्थान तथा दिशा फाउण्डेशन, गवर्नमेंट स्कूल [किरणी फाटक के निकट] सहित 25 स्कूलों के लगभग पन्द्रह हज़ार बच्चों ने फिल्मों का आनंद लिया। यहां तक कि मूक बधिर बच्चों ने भी फिल्म

रानू मंडल पर महिका शर्मा का रिएक्शन किसी की किस्मत ऐसी नहीं होती

चित्र
रेनू मंडल के बारे में बात करते हुए महिका शर्मा ने कहा, "रानू मंडल जी बहुत खुशकिस्मत महिलाओं में से हैं कि उन्हें बॉलीवुड में कुछ लोगों सोशल गोल्स सेट करने लिए ब्रेक दिया. लेकिन मनोरंजन की दुनिया असल में इतनी अच्छी नहीं है. ऐसी लॉटरी लोगों के पास दशकों में आती है. वर्ना हम जैसी खूबसूरत लड़कियों को सिर्फ दरिंदे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. फिर 'मीटू' जैसे मामले सामने आते हैं." पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मशहूर गानो को गा अपना जीवन यापन करने वाली रानू मंडल की किस्मत बदल गई है. इसी पर अभिनेत्री महिका शर्मा ने अपने रिएक्शन देते हु्ए कहा है कि हर किसी की किस्मत ऐसी नहीं होती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम पाने के लिए सबसे ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है. महिका शर्मा ने इसके आगे कहा,ल "मनोरंजन की दुनिया में प्लेटफॉर्म हासिल करना सबसे बड़ी स्ट्रगल है. यहां पर लोग आपको मीटिंग के बहाने 10 बार बुलाएंगे जिसमें से 9 बार आपकी खूब तारीफ करेंगे और फिर 10वीं बार वो आपको किसी फेवर के लिए कहेंगे. दिलचस्प बात ये है कि वो आपसे ये साफ साफ नह

भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ 6 सितंबर को होगी रिलीज

चित्र
हमारी इस फिल्‍म को पूरी साउथ की टीम ने बनाया है। भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्‍म 'बाहुबली' में विलेन कालिके का किरदार निभाने वाले प्रभाकर ने इस फिल्‍म में विलेन का किरदार किया है। तेलगू की चर्चित अभिनेत्री पावनी मेरे अपोजिट हैं। सबों ने कमाल का काम किया है। रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्‍म 'नायक' फाइनली अब 6 सितंबर को रिलीज होगी। इस बारे में खुद फिल्‍म के लीड स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि फिल्‍म 'नायक' 6 सितंबर को बिहार – झारखंड और मुंबई – गुजरात में एक साथ रिलीज होगी। इसके दो हफ्ते बाद यह फिल्‍म यूपी और अन्‍य जगहों पर भी रिलीज होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। फिल्‍म बेहद पारिवारिक है, इसलिए दर्शकों से निवेदन है कि वे किसी भी सिनेमाघर में जाकर फिल्‍म जरूर देखें। फिल्‍म की कहानी दर्शकों के मन की बात से जुड़ता है। रमना मोगली निर्देशित इस फिल्‍म को लेकर प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि फिल्‍म 'नायक' की कहानी नई और रोचक है। वैसे भोजपुरी सिनेमा में नई कहानियों पर कम ही फिल्‍में बनती है। फिल्‍म में कमाल का मैसेज भी है। इसलिए कोई भी इसे मि

गणेश चतुर्थी स्‍पेशल गाना ‘गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया’ रिलीज

चित्र
नरजिस म्‍यूजिक प्रस्‍तुत 'गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया' का लिरिक्‍स लिरिक्‍स फणींद्र राव ने नये सिरे से तैयार किया है, जो भक्ति भाव से ओतप्रोत है। इसके अलावा गाने की धुन लोगों को झूमने को मजबूर करने वाला है। उसमें चर्चित कोरियोग्राफर संजय कोर्वे की शानदार कोरियोग्राफी गाने को वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली है। गाने में अभिनेता रोहित राज यादव ,अभिनेत्री ऋतु सिंह और वंदना सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी केमेस्‍ट्री लाजवाब है। विघ्‍नहर्ता गणपति के आगमन में अभी चार दिन बचे हैं, लेकिन उनके भक्‍तों के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर चहल पहल शुरू हो गया है। भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी में मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार को लेकर नरजिस म्‍यूजिक ने एक बेहद खूबसूरत गाना 'गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया' रिलीज किया है, जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल यह गाना गपपति बप्‍पा के स्‍वागत के लिए गाया गया है, जिसे राजा हसन और खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के निर्माता बी एन यादव और निर्देशक राम यादव हैं। गणपति बप्‍पा को लेकर यूं तो कई बेहतरीन गाने आये हैं

मोबाइल एप्‍लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत

चित्र
भारत की महिलाओं को सस्‍ती दरों पर सेनेटरी पैड उपलब्‍ध कराने और उन्‍हें सुगम बनाने के लिए सरकार ने अब तय किया है कि इन पैडों को 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्‍ध कराया जाएगा नयी दिल्ली - रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने मोबाइल एप्‍लीकेशन 'जन औषधि सुगम' की शुरुआत की और उन्‍होंने घोषणा की कि अब जन औषधि सुविधा ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्‍ध होंगे। इस अवसर पर नौवहन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुखलाल मांडविया भी उपस्थित थे। जन औषधि सुविधा ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन की घोषणा करते हुए कहा कि इस सबंध में 1 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा दिया गया आश्‍वासन अब पूरा हो गया है। उन्‍होंने कहा कि 'जन औषधि सुगम' से लोगों को जैविक दवाओं और जन औषधि दुकानों की तलाश करने में सुविधा होगी।   रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुखलाल मांडविया ने कहा कि बेहतर सेनेटरी नैपकीन के अभाव के कारण 28 मिलियन लड़कियां बीच में पढ़ाई छोड़ देती हैं, क्‍योंकि नैपकीन पैड उन्‍हें उचित दाम