अमिताभ बच्चन को 29 दिसंबर को 50 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में 29 दिसंबर को पुरस्कार विजेताओं के लिए जलपान की मेजबानी करेंगे, साथ ही भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके 50 वें वर्ष के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। नयी दिल्ली - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत वर्ष 2018 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर; मंत्रालय में सचिव रवि मित्तल; फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष राहुल रवेल; गैर-फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष ए.एस. कनल; सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध्यक्ष उत्पल बोरपुजारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है और फिल्म निर्माताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फिल्मों के संवाद, पात्रों का वर्णन और उनका पहनावा इस प्रकार हो कि उसमें भारत की संस्कृति, रिवाजों, परम्पराओं की झलक मिले। उन्होंने