फ़िल्म "मिशन पूर्वांचल" में अहम किरदार निभा रहे अभिनेता अमित जायसवाल
० संत कुमार गोस्वामी ० मुंबई - बॉलीवुड हिंदी फ़िल्म मिशन पूर्वांचल में मशहूर अभिनेता गोविंद नामदेव और अभिनेता अमित जायसवाल द्वारा निभा रहे अहम किरदार इन दिनों मुंबई में शूटिंग की जा रही है ।जासोंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है । सिनेमा जगत में मिशन पूर्वांचल मिल का पत्थर साबित होगी। । समाज में ब्याप्त खामियां , को कैसे दूर करे इस फिल्म में दिखाया जायेगा । मनोरंजन के साथ कई लोगो के भर्म को दूर करेगी । कैसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे ईमानदारी से कैसे कोई प्रतिष्ठान चले इस पर फ़रमाया गया है । अमित जायसवाल ने कई बड़े कलाकारों के साथ फ़िल्म में अभिनय कर चूके है अपनी पहचान अख्तियार किए कोई भी कैरेक्टर हो बखूबी निभाते है । मिशन पूर्वांचल फिल्म क्राइम वेब पर बनी है इसमें समाज में फैली बुराई , भ्रष्टाचार उजागर कर उसे खत्म करने का जिमेदारी बखूबी निभा रहे अभिनेता अमित जयसवाल sp के किरदार में नजर आएंगे । इस फिल्म की डायलॉग जतन प्रजापति, के द्वारा लिखी गई है । इस फिल्म की प्रोड्यूसर अमित जयसवाल है। मुख्य भूमिका में मुकेश तिवारी , गोविंद नामदेव ,अमित जयसवाल, आर सिद्धार्थ ,हेमंत पांडेय, जरीना वहाब,