भोजपुरी बहुत मीठी भाषा है - सिनेमैटोग्राफर शिवा चौधरी
सिनेमैटोग्राफर शिवा चौधरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में पिछले 20 वर्षों से अपने काम के कारण एक अलग पहचान बना चुके हैं , इन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी फिल्म,टीवी सीरियल तथा मराठी,गुजराती,तेलुगू ,पंजाबी ,भोजपुरी ,संथाली , सिंधी, तमिल के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों ,सीरियल्स को एक एक्सपर्ट सिनेमैटोग्राफर रूप में कैमरे के पीछे रह कर बेहतरीन काम को अंजाम दिया है. शिवा चौधरी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा आज कल कई डायरेक्टर भोजपुरी फिल्म बना रहे है,वह फिल्मों में जिस तरह से अश्लीलता परोस रहे हैं वह हमारे समाज के हित में नहीं है.ऐसे डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर भोजपुरी समाज को गलत दिशा और संदेश दे रहे हैं इस तरह की फिल्मों पर अंकुश लगाना चाहिए। वह समय समय पर लोगों को जागरुक करते हैं इन्हें इस बात का दुख है भोजपुरी की गरिमा को जो बरसों से संस्कार मिला है इसको हम लोगों को संजोकर रखना चाहिए अपनी संस्कृति की इस धरोहर को बचाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। शिवा चौधरी कहते हैं कि भोजपुरी भाषा बहुत मीठी भाषा है, इसके बोलने वाले लगभग देश- विदेश सभी जगहों पर मिलते हैं. अश्ल...